पाकिस्तान के पूर्व न्यायाधीश ने सैन्य अदालतों को गैर कानूनी और असंवैधानिक कहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 दिसंबर 2014

पाकिस्तान के पूर्व न्यायाधीश ने सैन्य अदालतों को गैर कानूनी और असंवैधानिक कहा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान न्यायाधीश ने पेशावर स्कूल हमले के मद्देनजर संदिग्ध आतंकवादियों पर मुकदमा चलाने के लिए सैन्य अदालतों के गठन को मंगलवार को 'असंवैधानिक' करार दिया। इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी ने कहा, 'सैन्य अदालतें गैर कानूनी और असंवैधानिक हैं। संविधान का मूल ढांचा एक स्वतंत्र न्यायपालिका की गारंटी प्रदान करता है और एक स्वतंत्र न्यायपालिका के रहते सैन्य अदालतें गठित नहीं की जा सकतीं।'

पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा पद से हटाए जाने के बाद पूर्व प्रधान न्यायाधीश चौधरी को 2008 में पद पर पुन: बहाल किया गया था। उन्होंने उन लापता लोगों के मामले उठाए थे जिनमें आईएसआई संलिप्त थी। उन पर 'सेना विरोधी जज' का लेबल लगा दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 1999 में सैन्य अदालतों के गठन को असंवैधानिक और गैर कानूनी करार दिया था। चौधरी ने इसके साथ ही कहा, 'कोई भी ऐसा संशोधन या कानून नहीं बनाया जा सकता जो देश के संविधान के मूल आधार को ही चुनौती देता हो।' पेशावर में एक सैन्य स्कूल पर तालिबान के नृशंस हमले के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संदिग्ध आतंकवादियों पर मुकदमा चलाने के लिए सैन्य अदालतों का गठन करने के प्रस्ताव पर सहमति जतायी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: