नरकटियागंज (बिहार) की खबर (30 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (30 दिसंबर)

दलित बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा का एजेण्डा 2015-2016 का लोकार्पण सम्पन्न

narkatiagaj news
नरकटियागंज(पच) दलित बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा ने बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के लिए अपने एजेण्डा का लोकार्पण समामरोह नवजीवन क्लिनीक में सम्पन्न हुआ। उसके उपरान्त डाॅ नौशाद आलम के निजी क्लिनीक में सम्पन्न प्रेस वार्ता में दलित बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अबुलैश अली अंसारी ने कहा कि आजादी के 67 वर्ष बीतने के बावजूद कतिपय लोगों को छोड़ समाज के दलित व पिछड़ों के हालात् नहीं बदले है। चुनावी एजेण्डा 2015-2016 के लोकार्पण के समय पूर्व विधायक सुबोध कुमार पासवान, विजय कुमार तूफानी, इलियास अंसारी, राजू डे, प्रेमचन्द यादव, डाॅ नौशाद आलम और अधिवक्ता अबुलैश अली अंसारी की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. नौशाद आलम ने कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य दलित एवं पिछड़े तबका में मौजूद समाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पिछड़ेपन से उपर उठने के लिए जागृति पैदा करना है। यह मोर्चा विभिन्न पंथ व मजहब से उपर उठकर समाज में एकता व भाई चारा कायम करने का काम करता आ रहा है। भारतीय संविधान के दायरे में रह कर दलित व पिछड़ों के हक व हकूक के लिए मोर्चा संर्घषरत है। मोर्चा में कुल 19 एजेण्डा है जिसके अनुसार संविधान की धारा 341(3) में 10 अगस्त 1950 को राष्ट्रपति के अध्यादेश के द्वारा आरक्षण में लगे मजहबी बन्धन को समाप्त कर दलित ईसाइयों व मुसलमानों को आरक्षण देना, दलित बैकवर्ड मुसलानांे को उनके हक की लड़ाई लड़ना, अन्य पिछड़ावर्ग के 27 प्रतिशत सीट में 18 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग में मौजूद आर्थिक पिछड़ों को दिलाना, मुस्लिम पिछड़ों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देना, मुस्लिम समाज के आदिवासियांे को अनुसूचित जनजाति घोषित कराना, विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका के अलावे निजी क्षेत्र में दलित व पिछड़ों को आरक्षण मुहैया कराना, दलित, पिछड़ों के अलावा गरीब सवर्णो को आरक्षण उपलब्ध कराना, अल्पसंख्यक संस्थानों में आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराना, फर्जी प्रमाण के आधार पर आरक्षण पाने वालों के विरूद्ध मोर्चा का आन्दोलन, हस्तकरघा उद्योग को बढावा देकर बुनकरों का कर्ज माफ कराना, दलित व पिछड़ों के हक व विकास के लिए योजना का निर्माण करना, लाल कार्ड, इन्दिरा आवास समेंत अन्य कल्याण योजनाओं में सवर्णों को नजर अन्दाज करना पीडि़त मानवता के विरूद्ध है इसके लिए संघर्ष करना, दलित, पिछड़ों व मुसलमानों के बीच शिक्षा का अलख जगाना, अरब देशों के मुसलमान कल्याण के लिए प्राप्त राशि से कितने मुसलमानों का कल्याण हुआ, इसकी जाँच कराना, महिलाओं को धरातल समान अधिकार प्रदान करना, सरकारी सेवाआंे व सत्ता के गलियारांे में दलित बैकवर्डों को उचित भागीदारी दिलाने के लिए संघर्ष करना मोर्चा का मुख्य उद्देश्य हैं।

वर्ष 2014 का विदाई समारोह का आयोजन आज

नरकटियागंज(पच) नववर्ष के आगमन व वर्ष 2014 की विदायी के मौके पर 31 दिसम्बर 2014 को सोनापट्टी चैक पर शायं 6 बजे से रात्री 11.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में संगीत, गीत और नृत्य के प्रेमी बच्चे, युवा और प्रौढ शामिल होंगे। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों द्वारा विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण कार्य सम्पन्न होगा। उक्त आशय की जानकारी मोहित राज, गोल्टू कुमार, रवि गुप्ता, मिथुन आलम और मनीर भाजपा नेता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: