पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 दिसंबर 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर)

बिना अनुमति अवकाश पर जाने वालों पर होगी कार्यवाही-कलेक्टर
  • समय सीमा में अनिवार्य रूप से करें विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति-कलेक्टर

panna news
पन्ना 29 दिसंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.क.े मिश्रा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने  कहा कि सभी अधिकारी विभागीय लक्ष्यों की निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ति करंे। विभिन्न योजनाओं में आवंटित राशि का शत प्रतिशत उपयोग करें। किसी भी स्थिति में राशि के समर्पण की स्थिति न बने। वर्तमान वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही के लक्ष्यों की पूर्ति जनवरी में ही कर लें। योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति में उदासीनता सहन नही की जाएगी। उन्हांेने कहा कि अधिकारी निर्धारित मुख्यालय मंे रहें। पंचायत चुनाव में सौंपे गए उत्तरदायित्व का निष्पक्षता से निर्वहन करें। बिना अनुमति अवकाश पर जाने तथा मुख्यालय छोडने पर कार्यवाही होगी।कलेक्टर ने कहा कि कई बार निर्देश देने के बावजूद जनसुनवाई तथा जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ के आवेदन पत्रों का निराकरण नही हो रहा है। केवल पुलिस विभाग में ही 760 आवेदन पत्र लंबित हैं। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में भी बडी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। सभी अधिकारी प्रतिदिन आवेदन पत्रों की जानकारी लेकर उनका निराकरण करें। जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ के लंबित 76 तथा जनप्रतिनिधियों के 83 आवेदन पत्रों पर भी कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। समग्र पोर्टल के कई हितग्राहियों के खाते अभी भी डाक घर में संचालित हैं। इन सभी को अभियान चलाकर 7 दिवस में बैंकों में खाते खुलवाएं। इसके बाद यदि खाते बैंकों में खुले नही पाए गए तो कडी कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी अनुसूचित जाति, जनजाति, निःशक्तजनों तथा कमजोर वर्ग के कल्याण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज सभी पात्र विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र 31 जनवरी के पूर्व जारी कराएं। जिले में 2 लाख 36 हजार जाति प्रमाण पत्र जारी करने का लक्ष्य है इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा कराएं। इसकी प्रगति संतोषजनक नही है। शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य नही कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के सभी आदेश अब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अनुमोदन के बाद ही जारी होंगे। कलेक्टर ने अधीक्षक डाक घर छतरपुर को आवेदन पत्रों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में स्नेह शिविर के आयोजन, आंगनवाडी चलो अभियान, लोक सेवा गारंटी योजना तथा पेंशन वितरण की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

पाण्डवफाल 28 फरवरी तक बन्द

पन्ना 29 दिसंबर 14/टाईगर रिजर्व के तहत स्थित पाण्डवफाल में वर्तमान में सीढियों का सुधार कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण पाण्डवफाल में पर्यटकों का प्रवेश 28 फरवरी तक बन्द रहेगा। क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आर.श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे प्रवेश के लिए खोला जाएगा।  

शांति समिति की बैठक आज

पन्ना 29 दिसंबर 14/ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार 4 जनवरी को मनाया जाएगा। जिसके संबंध में 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे जिला कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जाएगा। बैठक में शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

पल्सपोलियो अभियान में हर बच्चे को पिलाए दवा-डाॅ0 तिवारी

panna news
पन्ना 29 दिसंबर 14/आईपीडीपी सभागार में गत दिवस पल्स पोलियो अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एल.के. तिवारी ने कहा कि जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18 जनवरी 2015 को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाने के लिए पोलियो बूथ बनाए गए हैं। जो बच्चे प्रथम दिन दवा पीने से वंचित रह जाएंगे उन्हें दूसरे दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। पन्ना जिले ही नही मध्य प्रदेश में गत तीन वर्षो में पोलियो का कोई प्रकरण सामने नही आया है। इसके बावजूद बीमारी को समूल नष्ट करने के लिए जिले में अंतिम बार पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। डाॅ0 तिवारी ने कहा कि अभियान की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसमें दवा पिलाने वाले, पर्यवेक्षण करने वाले तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। सभी बीएमओ अभियान के लिए आवश्यक प्रबंध करें। बस स्टेण्ड, गंदी बस्तियों, कारखानों, कुटीर उद्योग केन्द्रों, ईंट निर्माण केन्द्र जैसे क्षेत्रों के आस पास अभियान पर विशेष ध्यान दें। पांच साल तक के हर बच्चे को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाएं। यदि एक भी बच्चा छूट गया तो पोलियो का खतरा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। कार्यशाला में अभियान की रणनीति पर चर्चा की गई। कार्यशाला में सिविल सर्जन डाॅ0 राजेश श्रीवास्तव, एमपी टास्ट के जिला प्रबंधक आलोक सिंह, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम, एलएचव्ही तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कार्यशाला आज
पन्ना 29 दिसंबर 14/महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित स्निप परियोजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला 30 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर आर.के. मिश्रा करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी मंगलेश सिंह ने संबंधित अधिकारियों से कार्यशाला में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

भारत पर्व के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
पन्ना 29 दिसंबर 14/गणतंत्रता दिवस समारोह के तहत 26 जनवरी की संध्या को जिला मुख्यालय में भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने इसके लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें शासन के मापदण्डों के अनुरूप भारत पर्व के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। 

चुनाव प्रशिक्षण 2 जनवरी को
पन्ना 29 दिसंबर 14/पंचायत चुनाव में मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के लिए तैनात 71 मास्टर ट्रेनर का चुनाव प्रशिक्षण 2 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण छत्रसाल महाविद्यालय कला भवन के सभागार में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर आर.क.े मिश्रा ने सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

नामांकन पत्र प्राप्त करते समय निर्देशों का ठीक से पालन करें-कलेक्टर
panna news
पन्ना 29 दिसंबर 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए तैनात रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसरों को नामांकन पत्र प्राप्त करने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें मतदान की प्रक्रिया तथा ईव्हीएम संचालन का भी प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने कहा कि नामांकन पत्र प्राप्त करते समय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कठोरता से पालन करें। पूरी तरह से निष्पक्ष रहकर नामांकन पत्र प्राप्त करने, उन्हें दर्ज करने तथा उनकी संविक्षा का कार्य करें। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिलेभर में 34 स्थान निर्धारित किए गए हैं। इनमें नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लें। प्रतिदिन दाखिल नामांकन पत्रों की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के यूआरएल पर भी अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। कलेक्टर ने कहा कि नामांकन पत्र के साथ पंच पद के लिए घोषणा पत्र तथा सरपंच जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के लिए शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। नामांकन पत्र के साथ पंचायत की देनदारी का अदेय प्रमाण पत्र तथा बिजली बिलों का अदेय प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आयोग द्वारा निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार पूरी कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में मास्टर ट्रेनर डाॅ0 एस.पी. सिंह तथा प्रो0 पी.पी. गौर ने नामांकन पत्र दाखिल करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंच पद के लिए 200 रूपये, सरपंच पद के लिए 400 रूपये, जनपद सदस्य के लिए 2000 रूपये तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए 4000 रूपये की फीस निर्धारित की गई। महिला उम्मीदवार तथा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग के उम्मीदवार को निर्धारित राशि की आधी राशि जमा करनी होगी। पंच पद के लिए नामांकन पत्र के साथ तीन प्रतियों में घोषणा पत्र तथा सरपंच जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 50 रूपये के स्टाम्प पर घोषणा पर देना अनिवार्य होगा। घोषणा पत्र में सम्पत्ति, देनदारी, शैक्षणिक योग्यता आदि का विवरण देना होगा। एक उम्मीदवार अधिकतम दो नामांकन पत्र ही दाखिल कर सकता है। उम्मीदवार के परिवारजन तथा संबंधी भी प्रस्तावक बन सकते हैं। इसके लिए उनका नाम मतदाता सूची में शामिल होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय, जनपद सदस्य के लिए संबंधित विकासखण्ड कार्यालय में प्राप्त किए जाएंगे। पंच तथा सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र संबंधित विकासखण्ड कार्यालय के साथ साथ निर्धारित केन्द्रों पर भी प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन की अधिसूचना 31 दिसंबर को जारी की जाएगी। इसी दिन मतदान केन्द्रों की सूची तथा आरक्षण की भी अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य आरंभ होगा। नामांकन पत्रों की जांच 8 दिसंबर को की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य की जांच कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा जनपद सदस्य, पंच एवं सरपंच के नामांकन की जांच विकासखण्ड स्तर पर की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, सहायक कलेक्टर अनूप सिंह, सभी एसडीएम, सभी रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: