कच्चा तेल पाँच साल के निचले स्तर के करीब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

कच्चा तेल पाँच साल के निचले स्तर के करीब

petrolium-have-lowest-price-since-5-years
बंपर उत्पादन के अनुमान के लीबिया में आपूर्ति संकट पर भारी पड़ने से आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल पाँच साल से ज्यादा के न्यूनतम स्तर के करीब 57.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। पिछले तीन सत्र में आयी गिरावट के बाद आज शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 25 सेंट उतरकर 57.63 डॉलर प्रति बैरल रह गया। हालाँकि कल कारोबार के दौरान यह 57.37 डॉलर प्रति बैरल तक उतर गया था जो मई 2009 के बाद का निचला स्तर है। 

लीबिया में संघर्ष के कारण वहाँ के प्रमुख निर्यात केंद्र में आग लगने से आपूर्ति बाधित होने के बावजूद अगले साल की पहली छमाही तक बंपर उत्पादन के अनुमान के बीच कच्चे तेल पर दबाव बना हुआ है। फरवरी का अमेरिकी क्रूड भी 28 सेंट उतरकर 53.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कल इसमें 1.12 डॉलर की गिरावट र्दज की गयी थी।  उल्लेखनीय है कि कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद पेट्रोलियम निर्यातक देशों के समूह ओपेक ने उत्पादन में कटौती से इनकार कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: