चीन में औद्योगिक उत्पादन घटने के आँकड़े आने के बाद माँग में कमी की आशंका से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज कच्चा तेल 57 डॉलर प्रति बैरल के करीब तक गिर गया। एचएसबीसी पचर्ेजिंग मैनेर्जस इंडेक्स (पीएमआई) के आज जारी ॉंकड़ों के अनुसार चीन में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक गिरकर 49.6 रह गया है। सूचकांक का 50 से नीचे रहना उत्पादन में नकारात्मक वृद्धि र्दशाता है। सात महीने में यह पहली बार है जब चीन का सूचकांक 50 से कम रहा है।
इस दबाव के बीच सिंगापुर में ब्रेंट क्रूड कल के मुकाबले 69 सेंट उतरकर 57.21 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इससे पहले शुरूआती कारोबार में यह 56.87 डॉलर प्रति बैरल तक भी गिरा था। वहीं अमेरिकी क्रूड 50 सेंट नीचे 53.62 डॉलर प्रति बैरल रहा। अमेरिका में कच्चा तेल का भंडार बढ़ने के कारण भी इसकी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। महज पिछले सप्ताह इसमें 7.6 लाख बैरल का इजाफा हुआ है और यह 38.73 करोड़ बैरल पर पहुँच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें