राज्यपाल के इस्तीफा मांगने के मसले को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाले उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी का तबादला मिजोरम कर दिया गया है और उनकी जगह मेघालय के राज्यपाल के. के. पॉल को भेजा गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से आज शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री कुरैशी का तबादला करके उन्हें शेष कार्यकाल के लिए मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है. जबकि श्री पॉल को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। श्री पॉल अगले आदेश तक मणिपुर के राज्यपाल का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालते रहेंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को मेघालय के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार साैंपा गया है।
डॉ. कुरैशी को 15 मई 2012 को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया था। उन्होंने 17 जून 2014 से 17 जुलाई 2014 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला था। उनका कार्यकाल 14 मई 2017 को समाप्त होगा। राज्यपाल से इस्तीफा मांगने के मुद्दे पर उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनकी दलील है कि राज्यपाल संवैधानिक पद है और गृह सचिव उसे इस्तीफा देने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। उनकी याचिका पर न्यायालय ने सरकार को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है। हालांकि सरकार का कहना है कि उसने डॉ. कुरैशी पर इस्तीफे का कोई दबाव नहीं बनाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें