राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 दिसंबर 2014

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर)

समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जिले का मुख्य समारोह स्टेडियम में रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और आकर्षक चलित झांकितयां भी होगी षामिल

राजगढ 29 दिसम्बर,2014   गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2015 समारोह पूर्वक मनाया जाएगा । जिले का मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण से प्रारंभ होगा । समारोह में आकर्षक मार्चपास्ट,सामुहिक व्यायाम प्रदर्षन सहित जिले के चयनियत विभिन्न ष्षासकीय-अषासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामाजिक समरसता और देष भक्ति से ओत-प्रोत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेष रहेगा । इसके साथ ही जिला पंचायत,स्वास्थ्य,महिला बाल विकास,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,कृषि,उ्द्यान, षिक्षा, वन, सामाजिक न्याय और बैंक आदि  विभाग द्वारा योजनाओं,कार्यक्रम और विकास की झलक दिखाती आकर्षक चलित झांकियां भी समारोह में होंगी ष्षामिल । यह निर्णय आज यहां जिला कार्यालय में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2015 समारोह पूर्वक मनाए जाने हेतु पूर्व तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में लिया गया । बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने की । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री षंषिकांत ष्षुक्ला, वनमण्डलाधिकारी  श्री नाहर सिंह,सीईओ जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे । बैठक में कलेक्टर श्री ष्षर्मा ने समारोह स्थल पर ग्राउण्ड की साफ-सफाई,पेयजल,बैठक,सुरक्षा,सामुहिक व्यायाम प्रदर्षन,झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसा बंदियों के सम्मान आदि व्यवस्थाओं के दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेवारी विभिन्न विभागीय अधिकारियों की तय की । उन्होंने दायित्वों का निर्वहन की समय-सीमा निर्धारित करते हुए कहा कि समारोह की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी 2015 को किया जाएगा । उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन प्रातः 8 बजे तक विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोह कर लें । उन्होंने ध्वजारोहण में ध्वज संहिता का पालन सुनिष्चित करने के निर्देष भी दिए । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ष्षुक्ला ने जिले के षिक्षा विभाग को छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी एवं समारोह में लाने के दौरान उनके साथ रहना सुनिष्चित करने निर्देषित किया ।

भारत पर्व पर सांस्कतिक संध्या उत्कृष्ट विद्यालय में

rajgarh news
कलेक्टर श्री षर्मा ने  कहा की गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृति संध्या का आयोजन जिला मुख्यालय के ष्षा.उत्कृष्ट व्द्यिालय में किया जाएगा । इस संध्या में जिले के चयनित प्रतिभाओं को उनकी प्रतिभा प्रदर्षित करने का भी अवसर मिले । उन्होंने कहा कि भारत पर्व में देषभक्ति से ओत-प्रोत सहित सामाजिक मुद्दों पर आधारित कार्यक्रम षामिल किए जाएं । कार्यक्रम में फिल्म आधारित कार्यक्रम पूर्णतः वर्जित रहेंगे ।

मुस्कुराहट अभियान अन्तर्गत लगभग 450 छात्र-छात्राओं के मुख-दंत का हुआ परीक्षण 30 का हुआ निःषुल्क उपचार

rajgarh news
राजगढ 29 दिसम्बर,2014    जिला मुखयालय में कलेक्टर श्री आनन्द कुमार षर्मा ने निर्देष पर सभी ष्षासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं का मुस्कुराहट अभियान अन्तर्गत मुख-दंत परीक्षण के लिए मुख रोग एवं दंत चिकित्सक नियत दिनांक को संबंधित विद्यालय पहुंचकर उनका परीक्षण कर रहे हैं । इसके साथ ही वे छात्र-छात्राओं को मुह के कैंसर और कारणों की जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक भी कर रहे हैं । इसी क्रम मंें जिला मुख्यालय के गंज,ड्योढी ( बालक एवं कन्या) विद्यालयों के लगभग 450 छात्र-छात्राओं के मुस्कुराहट अभियान अन्तर्गत डा. अभिनव विजयवर्गीय द्वारा मुख-दंत परीक्षण किए गए । इनमें 94 छात्र-छात्राओं को निःषुल्क उपचार के लिए चिन्हित किया गया । इसमें से 30 अभिभावकों की अनुमति उपरान्त इतने ही छात्र-छात्राओं को निःषुल्क उपचार किया गया । मुस्कुराहट अभियान में फ्लोरोसिस की बीमारी से ग्रस्त पाए गए 40 द्यिार्थियों के निवास बालदिया,टीटोडी,संकट मोचन,रावतपुरा,खोयरी तथा घूमघाटी के पेयजल स्त्रोतों की जांच करने के निर्देष कलेक्टर श्री ष्षर्मा द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए हैं । उन्होंने निर्देषित किया फ्लोरीन युक्त पेयजल स्त्रोत जहां जहां है,वहां ष्षुद्ध पेयजल प्रदाय की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री ष्षर्मा द्वारा जनहित के लिए सबसे पहले प्रारम्भ की गई यह अभिव पहल है । उन्होंने बताया कि यदि मुस्कुराहट अभियान जिला मुख्यालय में सफल होता है तो यह अभियान संपूर्ण राजगढ जिले में चलाया जाएगा  और उपचार योग्य बच्चों के निःषुल्क उपचार की व्यवस्था भी जिला प्रषासन करेगा ।

उद्यानिकी अंतर्गत मौसम आधारित बीमा कवच

राजगढ 29 दिसम्बर,2014   प्रदेष षासन द्वारा राजगढ जिले में ष्मौसम आधारित फसलों का बीमा करवाने का फैसला लिया है । जिसके अन्तर्गत रबी फसलों जैसे टमाटर, बैगन, फूलगांभी, पत्तागांभी, प्याज, धनियां, लहसून, आलू फसलों को पृथक-पृथक फसलों को बीमा अधिसूचित हेतु तहसीलवार लिया गया है तथा फसलों की बीमित राषि की फसलवार पृथक-पृथक है जो कि 25000 रूपये से लेकर 60000 रूपये तक है । प्रीमियम राषि 3000 से 7200 रूपये तक प्रति हेक्टर निर्धारित है । किसान द्वारा देय प्रीमियम राषि 1500 रूपये से लेकर 3600 रूपये तक प्रति हेक्टेर है । फसल बीमा एच.डी.एफ.सी. अर्गो इन्ष्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है । इस आषय की जानकारी में उप संचालक उद्यान श्री डी.आर.जाटव ने बताया कि बीमा करने की अंतिम दिनांक ऋणी एवं अऋणी कृषकों हेतु 31 दिसम्बर 2014,बीमा कम्पनी में घोषणा पत्र प्रीमियम राषि के साथ वित्तीय बैंक जमा करने की अंतिम तिथि  15 जनवरी 2015 तथा बीमा अनिवार्य अऋणी कृषकों हेतु 2 जनवरी 2015 अंतिम तिथि नियत की गयी है । प्रत्येक अधिसूचित तहसील एवं फसलों की विस्तृत जानकारी हेतु तहसीलवार/विकासखण्डवार श्री भूषण चैधरी  विकासखण्ड राजगढ मोबाइल नम्बर 9691779353,श्री पी.आर.पाण्डे विकासखण्ड ब्यावरा मोबाईल नम्बर 9893634688,श्री बी.एम.मिश्रा विकासखण्ड नरसिंहगढ मोबाईल नम्बर 9165611044,श्री के.के.जैन विकाखण्ड सारंगपुर मोबाईल नम्बर 9926534471,श्री के.एस.गुर्जर विकासखण्ड खिलचीपुर मोबाईल नम्बर 9424478722,श्री मनीष पाटीदार जीरापुर से मोबाईल नम्बर 9977303537 पर फसल बीमा से संबंधित विसकृत जानकारी सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं: