ड्रिप एवं स्प्रिंकलर संयत्रों पर अनुदान
राजगढ, 30 दिसम्बर/ नेषनल मिषन फाॅर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजनांतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर संयत्रों का लाभ लेने हेतु कृषकों से उपसंचालक उद्यानिकी ने आग्रह किया है कि विभाग की एम.पी. आनलाईन पोर्टल पर पंजीकरण करवाए तथा योजना का लाभ ले। योजना के अंतर्गत अ.जा./अजजा. वर्ग के लघु एवं सीमान्त कृषकों को 80 प्रतिषत तथा सामान्य वर्ग के लघु एवं सीमान्त कृषकों को 70 प्रतिषत अनुदान तथा ऐसे बड़े कृषक जो लघु एवं सीमान्त श्रेणी से अधिक भूमि धारित करते हो, के सभी वर्गों के बडे़ कृषकों को 65 प्रतिषत अनुदान प्रदाय किये जाने का प्रावधान है। योजना का लाभ लेने हेतु विस्तृत जानकारी हेतु वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से ब्लाॅक स्तर पर विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ऐसे क्षेत्र जहाॅ पर सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता कम है वहां पर इस संयंत्र का उपयोग करना लाभप्रद है।
खुजनेर में छः कार्याें के लिए 45 लाख की स्वीकृति
- कलेक्टर द्वारा खुजनेर में दूषित पेयजल के मद्देनजर सी.एम.ओ को दी गई चेतावनी
- आईएचएसडीपी योजनान्तर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न
राजगढ़ 30 दिसम्बर/ खुजनेर नगरीय निकाय क्षेत्र में आईएचएसडीपी योजनान्तर्गत 6 कार्याें के लिए 45 लाख 80 हजार रूपये की स्वीकृति जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक में कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा दी गई है। उन्होनें आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खुजनेर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में खुजनेर नगरीय निकाय क्षेत्र में 13 लाख 6 हजार रूपये की लागत से दो सामुदायिक भवन, 22 लाख रूपये की लागत के दो सार्वजनिक शौचालय, विभिन्न स्थलों पर सी.सी. रोड निर्माण के लिए 6 लााख 34 हजार रूपये तथा गन्दी बस्ती में नलकूप खनन एवं हेण्डपंप स्थापना के लिए 4 लाख 50 हजार रूपये के प्रस्तावों का अनुमोदन कर कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने खुजनेर में दूषित पेयजल प्रदाय होने की षिकायतों के मद्देनजर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पेयजल फिल्टर प्लांट दुरूस्त रखने और फिल्टरर्ड शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के निर्देष दिए। उन्होनें सी.एम.ओ. को चेताया कि कार्याें में सुधार परिलक्षित नहीं हुआ तो वे गंभीर परिणाम भुगतेंगे। जन स्वास्थ्य को अनदेखा नहीं करें अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मध्यप्रदेष गान के समय खड़े होना आवष्यक नहीं
राजगढ़ 30 दिसम्बर/ ‘‘ मध्यप्रदेष गान‘‘ को सामुहिक गीत के रूप में मंच से सामुहिक नृत्य नाटिका के रूप में भी प्रदर्षित किया जा सकता। मध्यप्रदेष गान, मध्यप्रदेष की संस्कृति एवं पहचान का प्रतीक है। इसके गायन से म0प्र0 राज्य एवं इसकी संस्कृति के प्रति सम्मान प्रदर्षित होता है तथा प्रदेष की प्रगति एवं विकास के लिए एकता से जुड़ने के लिए राज्य की जनता प्रोत्साहित होती है। राज्य शासन सामान्य प्रषासन विभाग द्वारा म0प्र0 गायन के संबंध में निर्देष जारी करते हुए कहा गया है कि ‘‘मध्यप्रदेष गान‘‘ के समय आदरपूर्वक अपने स्थान पर बैठे रहकर इसे सम्मान प्रदर्षित किया जाए किन्तु जिस तरह राष्ट्रगान या राष्ट्रीयगीत हेतु खड़ा होना अनिवार्य है, यह नियम ‘‘मध्यप्रदेष गान‘‘ पर लागू नहीं होता है।
डिप्टी कलेक्टर श्री बड़ोदे को सी.ई.ओ. जनपद राजगढ़ का प्रभार
राजगढ़ 30 दिसम्बर/ कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा प्रषासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से श्रीमती अंजली शाह, डिप्टी कलेक्टर जिला राजगढ़ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजगढ़ के प्रभार से मुक्त किया जाकर आगामी आदेष पर्यन्त श्री रामपत बड़ोदे, डिप्टी कलेक्टर जिला राजगढ़ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजगढ़ का प्रभार सौंपा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें