धोनी के साथ खेलने में हमेशा मजा आया : सचिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

धोनी के साथ खेलने में हमेशा मजा आया : सचिन

sachin-congratulate-dhoni
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के फैसले पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनके साथ खेलने में हमेशा मजा आया। सचिन ने धोनी को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई देते हुए कहा.. उनके साथ खेलना एक मजेदार अनुभव रहा। अगले विश्व कप के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में तीसरे टेस्ट के बाद धोनी के संन्यास लेने से पूरा क्रिकेट जगत हैरान हे और अलग.अलग प्रतिक्रियाएं दे रहा है। 
     
भारत के पूर्व स्पिनर और कप्तान अनिल कुंबले ने भी धोनी के शानदार टेस्ट करियर पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड ने भी टि्वटर पर लिखा.. धोनी ने भारत में क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है. एक अच्छे खिलाड़ी को संन्यास लेते देखना दुखद होता है।. टि्वटर पर धोनी को शुभकामनाएं देने वालों में संजय मांजरेकर. प्रज्ञान ओझा. पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक. अजहर महमूद. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्क रामप्रकाश शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: