प्रतिष्ठित रैमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात पत्रकार बी जी वर्गीज का आज हरियाणा के गुडगांव में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि श्री वर्गीज ने शाम लगभग छह बजे अपने पुत्र के निवास पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी जमीला और पुत्र विजय एवं राहुल हैं। श्री वर्गीज की अंत्येष्टि एक जनवरी को होगी।
जाने माने अंग्रजी समाचारपत्रों के पूर्व संपादक श्री वर्गीज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पूर्व सूचना सलाहकार भी रह चुके हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दून स्कूल में हुयी और उन्होंने आगे की पढाई कैंब्रजि यूनीवर्सिटी में की। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये वर्ष 1975 में मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें