प्रख्यात पत्रकार बी जी वर्गीज का निधन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

प्रख्यात पत्रकार बी जी वर्गीज का निधन.

senior-journalist-b-g-verghese-passed-away
प्रतिष्ठित रैमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात पत्रकार बी जी वर्गीज का आज हरियाणा के गुडगांव में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे.  पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि श्री वर्गीज ने शाम लगभग छह बजे अपने पुत्र के निवास पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी जमीला और पुत्र विजय एवं राहुल हैं। श्री वर्गीज की अंत्येष्टि एक जनवरी को होगी। 

जाने माने अंग्रजी समाचारपत्रों के पूर्व संपादक श्री वर्गीज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पूर्व सूचना सलाहकार भी रह चुके हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दून स्कूल में हुयी और उन्होंने आगे की पढाई कैंब्रजि यूनीवर्सिटी में की। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये वर्ष 1975 में मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।

कोई टिप्पणी नहीं: