सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 दिसंबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर)

कलेक्टर ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे 7 वाहन जप्त किये 

sidhi news
सीधी 29 दिसम्बर 2014    कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करने के दौरान रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे 5 हाइवा एवं दो डम्फर को तत्काल जप्त कर थाने में खड़ा करा दिया है। राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग के अमले ने मिलकर यह कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिला सीधी के भानू पाण्डेय के हाइवा क्रमांक एम.पी. 53 एच.ए. 2012 और रीवा जिले के गुढ के नारेन्द्र सिंह भदौरिया (राजू सिंह) का हाइवा क्रमांक एम.पी.17 एच.ए. 2840 को जप्त कर चुरहट थाने में, सीधी जिले के घोघरा ग्राम के सज्जन सिंह हाइवा क्रमांक 53 एच.ए. 1528 और रीवा जिले के मऊगंज के मुन्ना सिंह चैहान का डम्फर क्रमांक एम.पी. 17 जी. 1329 को कमर्जी थाने में तथा रीवा जिले के विजय मिश्रा का बिना नम्बर पीले रंग का मिनी हाइवा, गुढ़ के बदवार ग्राम के हर्ष नारायण पीढि़या का डम्फर क्रमांक एम.पी. 17 जी. 0643 और रामपुर नैकिन के ग्राम बघवार के कमलेन्द्र सिंह के बिना नम्बर पीले रंग के हाइवा को रामपुर नैकिन थाने में जप्त कर खड़ा करा दिया है। वाहन जप्त करने की कार्यवाही 27 और 28 दिसम्बर की दरम्यानी रात्रि की गयी है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने रेत, पत्थर एवं मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे लोगों को चेतावनी दी है कि यदि उनने खनिज का उत्खनन करने के लिये लीज पर जमीन ली है तभी उत्खनन करें अन्यथा अवैध उत्खनन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जुर्माना, अर्थदण्ड वसूलने और उन्हें निरूद्ध करने की कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 
बाल सुरक्षा माह के तहत प्रत्येक बच्चे को अनिवार्य रूप से दी जाय दवायें-कलेक्टर 

सीधी 29 दिसम्बर 2014    कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने टी.एल.बैठक के दौरान बाल सुरक्षा माह के तहत वितरित किये जा रहे दवाओं की समीक्षा के समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 के.के. शुक्ला को कड़े निर्देश दिये कि वे यह देखें कि प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र में लक्षित बच्चों को निर्धारित दवायें आयरन सिरप, विटामिन ‘ए’ सिरप और एडवेन्डाजोल की दवा अनिवार्य रूप से दी जाय। साथ ही बच्चों का वजन लिया जाय और उनका टीकाकरण कराया जाय। उन्होंने कहा कि उनके आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र गांधीग्राम और अन्य स्थलों पर ए.एन.एम. द्वारा दवा का वितरण नहीं किया जा रहा था। कलेक्टर ने कहा कि एक वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को एडवेन्डाजोल की टेबलेट, 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन फौलिक एसिड का सिरप अनिवार्य रूप से पिलाने के साथ ही बच्चों का वजन लिया जाय और उनका टीकाकरण किया जाय।                 

अपर सचिव आज करेंगी समीक्षा

सीधी 29 दिसम्बर 2014     अपर सचिव तबस्सुम जैदी आज 30 दिसम्बर को कलेक्टे्ट सभागार में जनसुनवाई, सी.एम.हेल्पलाइन, लोक सेवा गारण्टी एवं पी.जी.सेल में लंबित प्रकरणों के निराकरण के प्रगति की समीक्षा करेगी। वे समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा आॅन लाइन करेंगी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समस्त जिला अधिकारियों को संपूर्ण जानकारी के साथ स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। बैठक में प्रतिनिधिमान्य नहीं होगे।   

छात्रवृत्ति वितरण के प्रस्ताव तुरंत मगाये जांय-कलेक्टर  

सीधी 29 दिसम्बर 2014    कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समय-सीमा के पत्रों के समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान छात्रवृत्ति वितरण के लिये प्रस्ताव संबंधित प्राचार्यों से तुरंत मगा लिये जांय ताकि समयावधि के अंदर छात्रवृत्ति का वितरण किया जा सके। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने धान उपार्जन की समीक्षा के दौरान उपार्जन केन्द्रों में मांग के अनुरूप बारदाने उपलब्ध कराने के लिये कहा और निर्देश दिये कि किसी भी दशा में धान गीला न होने पाये तथा किसानों से एफ.ए.क्यू. गुणवत्ता का धान ही उपार्जित किया जाय। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत करवाही ग्राम का प्रस्तावित बेसलाइन सर्वे जिला पंचायत तुरंत कराये। उन्होंने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र शर्मा द्वारा बिना कलेक्टर की जानकारी में लाये जिला पंचायत में किसी भी व्यक्ति की उपस्थिति लेने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि संबंधित अधिकारी की जबावदारी सुनिश्चित कर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा को कारण बताओ नोटिस दिया जाय। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मझौली अनुविभागीय अधिकारी श्री वर्मा द्वारा वाहन की जानकारी न देने और बार-बार निर्देश देने के बाद भी लागबुक न देने पर अनुविभागीय अधिकारी श्री वर्मा को कारण बताओ नोटिस देने के कड़े निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नेबूहा उचित मूल्य की दुकान और आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द मिले पशु चिकित्सा की श्रीमती सिंह नदारत 

सीधी 29 दिसम्बर 2014    कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने विगत दिवस नेबूहा ग्राम में स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उचित मूल्य की दुकान बन्द पायी इस पर गोपद बनास के अनुविभागीय अधिकारी को संबंधित बिक्रेता को पद से पृथक करने के निर्देश दिये हैें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पशु चिकित्सालय नेबूहा का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहाॅ पर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्रीमती सावित्री सिंह 25 दिसम्बर से ही केन्द्र से नदारत मिलीं। इस पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से श्रीमती सावित्री सिंह को निलम्बित करने के निर्देश दिये। नेबूहा में ही आंगनबाड़ी केन्द्र के अवलोकन के दौरान केन्द्र मंे केवल तीन बच्चे पाये गये। जानकारी लेने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चे क्रिसमस की छुट्टी पड़ने के कारण केन्द्र से बाहर चले गये हैं। बच्चों का उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने पर क्रिसमस के दिन व उसके बाद के दिनों में भी समस्त बच्चों की उपस्थिति दर्ज पायी गयी। इस पर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के झूठ बोलने पर हटाने के निर्देश दिये हैं। आरोग्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ए.एन.एम. से बाल सुरक्षा अभियान की जानकारी प्राप्त की गयी। ए.एन.एम. ने बताया कि मंगलवार के बाद से कोई काम नहीं किया गया है। उसने मांगने पर पत्रक भी नहीं दिया। इस पर ए.एन.एम.की दो वेतनबृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने गांधीग्राम उप स्वास्थ्य केन्द्र का यकायक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए.एन.एम. ने बताया कि बाल सुरक्षा माह के तहत उसके केन्द्र में एडवेन्डाजोल, विटामिन ए तथा आयरन फौलिक एसिड में से एक भी दवा सी.एम.एच. ओ. डा0 के.के. शुक्ला द्वारा नहीं दी गयी है। अवलोकन के दौरान ए.एन.एम. और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं। बाल सुरक्षा माह का प्रतिवेदन मांगने पर ए.एन.एम. ने बताया कि प्रतिवेदन तो बैगहा आगनबाड़ी केन्द्र में रखा है। बैगहा में पहुंचकर कलेक्टर ने प्रतिवेदन मांगा तो ए.एन.एम. ने बताया कि रिपोर्ट आंगनबाडी कार्यकर्ता के घर में रखी है। जब कलेक्टर आगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर गये तो बताया कि रिपोर्ट बनायी ही नहीं गयी है। इस पर ए.एन.एम.की दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिये। आगनबाड़ी केन्द्र गांधीग्राम में कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली। कार्यकर्ता को पद से पृथक करने के निर्देश दिये। बैगहा में ए.एन.एम.द्वारा बच्चों को एडवेन्डाजोल के अलावा कोई भी दवाई नहीं पिलायी गयी। बैगहा के आंगनबाड़ी केन्द्र के अवलोकन के दौरान पाया गया कि पिछले तीन सप्ताह से बच्चों को समूह द्वारा पोषण आहार नहीं दिया गया है। कलेक्टर ने सुपरवाइजर को निलंबित करने तथा कार्यकर्ता एवं समूह को हटाने के निर्देश दिये हैं। बकवा में उप स्वास्थ्य केन्द्र गन्दगीयुक्त पाया गया। दवाइयां पोलिथीन के पैकेट में कचरे के रूप में पड़ी थीं। ए.एन.एम. ने बताया कि सी.एम.एच.ओ. डा0 के.के. शुक्ला ने एडवेन्डाजोल एवं विटामिन ‘ए’ की दवाई पहुंचायी ही नहीं है। कलेक्टर ने ए.एन.एम.की दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने बैगान टोला और सदनिहा का भी अवलोकन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: