सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (30 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (30 दिसम्बर)

जिला प्रशासन व्दारा खनिज माफिया की कमर तांेडनेे की तैयारी, अब संयुक्त दल करेेगा कार्यवाही
  • जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सपंन्न

sidhi map
सीधी 30 दिसम्बर 2014  कलेक्टर विशेष गढपाले की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बेैठक में निर्णय लिया गया कि सीधी जिले मंे वर्षो से अपनी जडे़ जमाये खनिज माफिया के विरू़द्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर उसकी कमर तोड़ दी जाये और उसे नेस्तनाबूत कर दिया जाये। ताकि भविष्य में उसकी हिम्मत इस जिले मंे अवेैध खनिज उत्खन्न करने की न हो। कलेेक्टर श्री गढपाले ने निर्देश दिये कि भविष्य में खनिज माफिया के विरू़द्ध जिला प्रशासन,खनिज विभाग,और संजय गांधी टाइगर्स रिजर्व व्दारा संयुक्तरूप से कार्यवाही की जायेगी। तथा खनिज माफिया के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत वाहनों को जप्त कर उन्हे राजसात करने जैसे कड़े कदम उठाये जायेगे।  इसके साथ ही जिला पुलिस व्दारा कई जगह नाके लगाकर और पुलिस दल व्दारा सी.सी.टी. कैमरा एवं अन्य माध्यमों से कार्यवाही करने की तैयारी कर ली गयी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिदंल, वनमण्डलाधिकारी वाई.पी.सिंह,संजय टाइगर रिजर्व के उपसंचालक के.पी. सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री लालजी रावत सहित खनिज विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढपाले ने निर्देश दिये कि संयुक्तकार्यवाही में खनिज माफिया व्दारा मुख्यरूप से पत्थर,मुरूम और रेत खनिज का अवैध उित्खनन कर परिवहन करनेवाले वाहनो को जप्त करने के साथ ही खनिज को भी राजसात करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि अब तक अवैध उत्खन्न एवं परिवहन करने पर 180 वाहन जप्त किये गये और 89 वाहनो से 22 लाख 35 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि अवैध उत्खन्न करने पर वारेन्ट जारी कर रासुका के तहत कार्यवाही की जा रही है। उन्होेने कहा कि आये दिन ऐेसी सूचना मिलती है कि खनिज माफिया की पहुच सोनघडि़याल सेन्चुरी तक भी हो गयी है और वहां पर सोन नदी से रेत का खन्न किया जा रहा है । यह बहुत ही आपत्ति जनक है इसके लिये इससे घडि़यालो के जीवन पर भी संकट पहुचने की संभावना से इकांर नहीं किया जा सकता। अतः संजयगाधी टाइगर रिजर्व व्दारा सोनघडि़याल प्रोजेक्ट के पास रेत का खन्न करने वाले माफिया के विरूद्ध भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अधीन सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। उनके प्रकरण इतने पुख्ता बनाये जाये कि ऐसे व्यक्तियों को कहीं से भी राहत न मिले । पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिदंल ने कहा कि अब अवैध खनिज उत्खन्न करने वाले माफिया के विरूद्ध पुलिस भी काफी संख्ती के साथ कदम उठा रही है। जानकारी मिलते ही थानो में वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही हो रही है, तथा इनके विरूद्ध विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध किये गये है। संयुक्त रूप से कार्यवाही के दौरान राजस्व एवं खनिज विभाग के अमले के साथ जिला पुलिस बल का अमला भी मौजूद रहता है। उन्होने कहा कि जिले में वन विभाग के जितने भी नाके लगाये गये हैं वहां पर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों को रोककर सख्ती से उनके टी.पी. एवं अन्य वैधानिक कागजात देखे जाये यदि उनके पास टी.पी. न मिले तो उन्हे रोककर थानो में खड़ा किया जाये। ऐसी सूचनाये मिल रहीे है कि वनविभाग के नाकों में मात्र औपचारिकता निभाकर अवैध परिवहन कर रहे वाहनो को छोड़ दिया जाता है। अतः इस मुद्दे पर वन विभाग को भी सख्त रूख अपनाना होगा। विशेषकर वनविभाग के नाके सजग और सचेत हो जाये। 

जिला पंचायत सदस्य के लिये अंतिम दिन 32 अभ्यर्थियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र
  • कुल 61 अभ्यर्थियों ने भरा नाम निर्देशन-पत्र

सीधी 30 दिसम्बर 2014     त्रि-स्तरीय पंचायत राज निर्वाचन 2014-15 के दौरान प्रथम चरण के अंतिम दिन 29 दिसम्बर को 32 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा। सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनोज मालवीय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक-5 में सात महिला अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा। वार्ड क्रमांक-6 में कुल चार अभ्यर्थियों ने वार्ड क्रमांक-7 में 12 अभ्यर्थियों ने तथा वार्ड क्रमांक-8 में 9 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री मालवीय ने बताया कि अब तक प्रथम चरण में जिला पंचायत सदस्य के लिये वार्ड क्रमांक- 5 से 8 में नाम निर्देशन पत्र भरे जाने थे। इन वार्डों में कुल 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसमें सबसे अधिक वार्ड क्रमांक-7 में कुल 23 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा है। जबकि सबसे कम वार्ड क्रमांक-6 में कुल सात अभ्यर्थियों ने ही नाम निर्देशन पत्र भरा है। वार्ड क्रमांक-5 में कुल 15 अभ्यर्थियों ने और वार्ड क्रमांक-8 में 16 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। 

वनमण्डलाधिकारी श्री सिंह द्वारा रिंकू शुक्ला और गुड्डू शुक्ला का वन भूमि में बनाया गया मकान ढहाने की कार्यवाही की जायेगी

सीधी 30 दिसम्बर 2014     वनमण्डलाधिकारी वाई.पी.सिंह ने जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक में बताया कि तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम भितरी के कुलदीप उर्फ रिंकू शुक्ला पिता राघवेन्द्र शुक्ला एवं पुष्पेन्द्र उर्फ गुड्डू शुक्ला पिता यादवेन्द्र शुक्ला द्वारा भितरी ग्राम में संरक्षित वनखण्ड के कक्ष क्रमांक पी-1138 के अंश भाग रकवा 0.200 हेक्टेयर में अवैध अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिया गया है। इनके विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 515/9 दिनांक 30 जुलाई 2014 और 515/10 दिनांक 30 जुलाई 2014 पंजीबद्ध कर वनभूमि से बेदखल करने हेतु नोटिस जारी की गयी है। इसके साथ ही दोनो अतिक्रामको के पक्के मकान नेस्तनाबूत करने हेतु तैयारी कर ली गयी है। उन्हें नोटिस जारी कर कहा गया है कि  वे स्वयं अपने पक्के मकान हटा लें या फिर वन विभाग द्वारा निर्धारित समय में उनके आवास ढहा दिये जायेंगे। वनमण्डलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि अतिक्रामक कुलदीप उर्फ रिंकू शुक्ला पिता श्री राघवेन्द्र शुक्ला द्वारा कक्ष क्रमांक पी-1138 में 50 गुणा 40 मीटर कुल 0.200 हेक्टेयर क्षेत्र में पक्का मकान निर्मित कराया है। इसी प्रकार पुष्पेन्द्र उर्फ गुड्डू शुक्ला ने पी-1138 में 20 गुणा 5 मीटर 0.01 हेक्टेयर क्षेत्र में पक्का मकान निर्मित किया है। उसे वनभूमि से बेदखल करने हेतु भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 80 के तहत क्रमांक 5450 दिनांक 19 अगस्त 2014 और क्रमांक 5448 दिनांक 19 अगस्त 2014 द्वारा नोटिस जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि अतिक्रामक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं। अभी हाल ही में उसके द्वारा सोन नदी से रेत चोरी रोकने गये जाॅच दल के कार्य में भी अवरोध उत्पन्न किया गया। वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रामक द्वारा प्रस्तुत आवेदन साक्ष्य के संबंध में मौका निरीक्षण एवं जाॅच कर प्रतिवेदन देने हेतु उप वनमण्डल अधिकारी सीधी को कार्यालयीन पत्र क्रमांक 6207 दिनांक 11 सितम्बर 2014 को लेख किया गया था। लेकिन उप वनमण्डलाधिकारी सीधी ने तीन माह से जाॅच प्रतिवेदन प्रस्तुत ही नहीं किया है। उक्त प्रतिवेदन अपने पास दवाकर बैठ गये हैं।

त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के पर्यवेक्षण हेतु श्री द्विवेदी को बनाया गया प्रेक्षक

सीधी 30 दिसम्बर 2014     त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी  योगेन्द्र द्विवेदी को सीधी जिले में सम्पन्न हो रहे तीनों चरणों के निर्वाचन हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि अपने वाहन के विन्ड-स्क्रिीन पर ‘‘प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग‘‘ चिपका लें। प्रेक्षक श्री द्विवेदी सीधी जिले में सम्पन्न हो रहे निर्वाचन के दौरान मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सम्पन्न करायेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने उन्हें निर्देश दिये हैं कि सीधी जिले में प्रवास एवं भ्रमण के दौरान अभ्यर्थियों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिकदलों के प्रतिनिधियों से मिलने और उनकी शिकायतें या सुझाव बराबर सुनते रहें। इसमें किसी प्रकार का संकोच न करें। वे यह भी देखेंगे कि कोई भी व्यक्ति या प्रभावशाली नेता या लोग मतदाताओं को किसी प्रकार की धमकी, मतदान से रोकने या वंचित करने का प्रयास तो नहीं कर रहे हैं।

कलेक्टर ने डमक पंचायत के सचिव श्री तिवारी से सचिवीय अधिकार वापस लेने के दिये निर्देश

सीधी 30 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला पंचायत के सी.ई.ओ.को निर्देश दिये हैं कि ग्राम पंचायत डमक के सचिव रामकृष्ण तिवारी ने माध्यमिक शाला डमक में हेडमास्टर कक्ष का निर्माण गुणवत्ता विहीन करने पर भवन का छज्जा गिर गया जिससे शिक्षक नन्द किशोर गौतम को चोट पहुंची। उक्त स्कूल भवन के निर्माण हेतु ग्राम पंचायत को दो लाख 31 हजार 280 रूपये का आवंटन दिया गया था और निर्माण एजेन्सी पंचायत को ही बनाया गया था। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने संबंधित उपयंत्री श्री पाण्डेय एवं सहायक यंत्री श्री तिवारी द्वारा संबंधित पंचायत को तकनीकी मार्गदर्शन देने के बाद भी स्कूल भवन का सुधार कार्य नहीं कराया गया। इस पर सचिव रामकृष्ण तिवारी से सचिवीय अधिकार से पृथक करने हेतु जिला पंचायत के सी.ई.ओ.को निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मझौली के मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया

सीधी 30 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल ने संयुक्त रूप से विकासखण्ड मझौली का भ्रमण कर स्ट्रांगरूम एवं मतगणना केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने जनपद पंचायत कुसमी में भी स्ट्रांगरूम एवं मतगणना केन्द्र का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।  कलेक्टर ने स्ट्रांगरूम को व्यवस्थित करने तथा मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये।                                           
उचित मूल्य की दुकानों में निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में खाद्यान्न भण्डारित कराने पर कलेक्टर ने मझौली के लीड प्रभारी को सेवा से पृथक करने की दी नोटिस

सीधी 30 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान जमुआ नं-1, नारो और पथरौला में मझौली के लीड प्रभारी बृजवासी प्रसाद द्विवेदी द्वारा गेंहू 128.22 क्विंटल, शक्कर 5.67 क्विंटल, नमक 1.85 क्विंटल कम भण्डारित कराने पर सेवा से पृथक करने, प्राथमिकी दर्ज कराने तथा जमा प्रतिभूति की राशि राजसात कर अनुज्ञप्ति निरस्त करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी की है। 

कलेक्टर ने अमिलिया स्थित फिलिंग स्टेशन के गजराज सिंह को अनियमितता करने पर दिया नोटिस

सीधी 30 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अमिलिया के में0 चन्देल फिलिंग स्टेशन के गजराज सिंह पिता जनार्दन सिंह द्वारा फिलिंग स्टेशन में अनियमितता करने, जाॅच टीम को गलत स्टाक की जानकारी देने, बिक्री पंजी संधारित न करने, परिसर में डीजल-पेट्रोल के स्टाक भाव का प्रदर्शन न करने पर अनुज्ञप्ति निरस्त करने,अभियोजन की कार्यवाही करने और प्रतिभूति की राशि राजसात करने के लिये कारण बताओ नोटिस दिया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जारी की गयी नोटिस में बताया है कि जिला आपूर्ति अधिकारी महेन्द्र त्रिपाठी एवं संदीप कुमार तिवारी द्वारा निरीक्षण के दौरान डीजल का स्टाक 595 लीटर एवं पेट्रोल का स्टाक 735 लीटर कम पया गया। भूमिगत टैंकों में स्टाक अंतर्गत अन्तरभिन्नता पायी गयी। परिसर में डीजल पेट्रोल के भाव प्रदर्शित नहीं किये गये। यह आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय है। अतः उन्होंने अनुज्ञप्ति निरस्त करने, अभियोजन की कार्यवाही करने तथा प्रतिभूति की राशि राजसात करने का नोटिस दिया है। 

मतपत्रों के मुद्रण के लिये सिहावल जनपद के सी.ई.ओ. श्री सिंह होंगे प्रभारी अधिकारी

सीधी 30 दिसम्बर 2014     त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के तहत सिहावल के रिटर्निंग अधिकारी ने मतपत्रों का मुद्रण कराने और प्रूफरीडिंग के लिये जनपद पंचायत मझौली के सी.ई.ओ. आर.आर.सिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। सिहावल के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतपत्रों के मुद्रण हेतु नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारी की सहायता के लिये 20 सहायक कर्मचारियों की डियूटी लगाई गयी है। जिसमें जी.पी.प्रजापति, डी.डी.पाण्डेय, अखिलेश मौर्य, दिलीप कुमार तिवारी, जगदम्बा प्रसाद द्विवेदी, ए.एस.विश्वकर्मा, खुर्शीद अहमद, गोपाल सिंह, हीरालाल द्विवेदी, बंशपति प्रजापति, हिन्छपति रावत, मिथिला प्रसाद शुक्ला, जय प्रकाश पनिका, पुष्पराज गिरि, राम सुन्दर सिंह, सीताराम पाण्डेय, बंश बहादुर सिंह, लालदेव सिंह, अनादि प्रसाद पाण्डेय और श्रीकान्त द्विवेदी की डियूटी लगाई गई है।

प्रथम चरण के मतदानदलों को चुरहट में आज दिया जायेगा प्रशिक्षण

सीधी 30 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2014-15 निर्विघ्न और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु मतदानदलों को प्रथम चरण में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को आज 31 दिसम्बर को चुरहट के आदर्श उ0मा0 विद्यालय सर्रा में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उपरोक्त प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से मास्टर ट्रेनर देंगे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि 31 दिसम्बर को चुरहट के शा0आ0उ0मा0विद्यालय सर्रा के 11 कक्षों में दो-दो मास्टर ट्रेनर प्रातः 11 से 2 बजे तक प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि कक्ष क्रमांक-1 में मास्टर ट्रेनर के.पी.आजाद और राम सुशील पटेल प्रशिक्षण देंगे। कक्ष क्रमांक-2 में मास्टर ट्रेनर एल.एम.पाण्डेय और एस.सी.शर्मा, कक्ष क्रमांक-3 में मास्टर ट्रेनर बी.जी.तिवारी और एस.पी.गुप्ता, कक्ष क्रमांक-4 में मास्टर ट्रेनर पी.एस.पाण्डेय और आर.बी.सिंह, कक्ष क्रमांक-5 में मास्टर ट्रेनर राजमणि सिंह और वाइ.के.मिश्रा, कक्ष क्रमांक-6 में मास्टर ट्रेनर बुद्धसेन सिंह और ए.पी.सिंह प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि कक्ष क्रमांक-7 में मास्टर ट्रेनर शिवपाल सिंह और जी.पी.सिंह, कक्ष क्रमांक-8 में मास्टर ट्रेनर अशोक सिंह और अरूण कुमार मिश्रा, कक्ष क्रमांक-9 में मास्टर ट्रेनर लालमणि सिंह और अवध शरण पाण्डेय, कक्ष क्रमांक-10 में मास्टर ट्रेनर श्रीकान्त शुक्ला और चन्द्रमणि पाण्डेय और कक्ष क्रमांक-11 में मास्टर ट्रेनर आर.पी.त्रिपाठी, लवकुश पाण्डेय एवं मुलायम सिंह यादव प्रशिक्षण देंगे। डा0 के.बी. सिंह प्राध्यापक को मास्टर ट्रेनर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनका मो0 नम्बर 9425177391 है इस पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

मास्टर ट्रेनर आज मतदान दलों को मझौली में देंगे प्रशिक्षण

सीधी 30 दिसम्बर 2014     त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2014-15 निर्विघ्न और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये आज 31 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से लेकर 2 बजे तक मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदानदलों को प्रथम चरण में मझौली में प्रशिक्षण दिया जायेगा। पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया कि स्कूल के 7 कक्षों मंे 14 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। 

पंच-सरपंच पदों की मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय में होगी

सीधी 30 दिसम्बर 2014     त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2014-15 के दौरान सीधी जिले के समस्त पाॅच जनपद मुख्यालयों में पंच एवं सरपंच पदों की मतगणना करायी जायेगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पंच-सरपंच की मतगणना मतदान के पश्चात मतदान केन्द्र में ही होनी थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने सीधी जिले के पाॅच विकासखण्डों में ही पंच एवं सरपंच पद की मतगणना कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया था। उनका प्रस्ताव मानते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सीधी जिले के पाॅचों विकासखण्डों में पंच-सरपंच पद की मतगणना कराने का निर्देश दिया है। 

स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित

सीधी 30 दिसम्बर 2014     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 07822-250152 है। नियंत्रण कक्ष के निरंतर संचालन के लिये एस.एस.चैहान को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि प्रातः 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक नियंत्रण कक्ष में उप यंत्री श्रीमती सरिता सिंह, प्रमेश श्रीवास्तव और अनिल सिंह की डियूटी लगायी गयी है। दोपहर 2 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक गंगा प्रसाद मरावी, सुमन्त सिंह, मुन्नालाल यादव, राजेश कोठार, गिरजा प्रसाद और बन्धन सिंह की डियूटी लगायी गयी है। कमलेश्वर सिंह, अखिलेश पाण्डेय और लल्लू केवट की डियूटी रिजर्व दल में लगायी गयी है। 

सिहावल में पंचायत निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग अधिकारी ने लगायी डियूटी

सीधी 30 दिसम्बर 2014     त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के दौरान निर्विघ्न एवं शाॅतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिये सिहावल के रिटर्निंग अधिकारी ने विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य का दायित्व सौंपा है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि पावर मैनेजमेंट के लिये तहसीलदार अजेयलाल चैधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनकी सहायता के लिये कु0 स्वाती शर्मा, अमरनाथ चतुर्वेदी, राम जी अग्निहोत्री, प्रदीप तिवारी और जी0पी0प्रजापति को सहायक नियुक्त किया है। इनके साथ 9 कर्मचारियों को संबद्ध किया गया है। ई.व्ही.एम. मैनेजमेंट के लिये एच.आर.कोष्टी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जे.पी.प्रजापति और एस.एस.तिवारी को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के लिये वीरेन्द्र सिंह गहरवार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नगर निरीक्षक अमिलिया और आर.के.गर्ग सहायक अधिकारी रहेंगे। प्रशिक्षण के लिये आर.आर.सिंह को नोडल अधिकारी और एल.बी.सिंह तथा डी.डी.पाण्डेय को सहायक अधिकारी नियुक्त किया है। मटेरियल मैनेजमेंट के लिये गोविन्द प्रसाद मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। व्यय लेखा के लिये खुर्शीद अहमद नोडल अधिकारी होंगे। कानून व्यवस्था के लिये अजेयलाल चैधरी नोडल अधिकारी होंगे। इसी प्रकार मतपत्र, आब्जर्बर, मीडिया, कम्प्यूटराइजेशन, स्वीप प्लान, हेल्प लाइन और शिकायत, कम्युनिकेशन प्लान, रूटचार्ट, मतदान केन्द्र, मतगणना कक्ष, विद्युत व्यवस्था, पहचान पत्र, वाहन व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था के लिये भी नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: