स्पाइसजेट ने 300 से ज्यादा उडाने फिर रद्द की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 दिसंबर 2014

स्पाइसजेट ने 300 से ज्यादा उडाने फिर रद्द की

spice-cancel-their-300-flights
आर्थिक संकट से जूझ रही निजी विमानन सेवा कंपनी स्पाइस जेट ने अपनी 329 उडाने अगले महीने तक के लिए निरस्त कर दी है।  इससे पहले कंपनी ने 31 दिसंबर तक के लिए 1800 से अधिक उडाने निरस्त करने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने 31 जनवरी 2015 तक 300 से अधिक उडाने निरस्त की है जिनमें घरेलू एवं नेपाल तथा अफगानिस्तान की उडाने शामिल है। 

नागर विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू ने हाल ही में संवाददाताों से कहा कि सरकार मदद के लिए तैयार है लेकिन कंपनी की समस्या वित्तीय है और इसे कंपनी को खुद ही हल करना होगा। इस संबंध में मंत्रालय राज्य सरकारों से सुझाव ले रहा है और सभी भागीदारों से चर्चा भी कर रहा है। जिससे विमानन क्षेत्र में ऐसी नीति तैयार की जा सके जिससे इस क्षेत्र में वृद्धि फिर से वापस आ सके। 

सन समूह की यह एयरलाइन कुछ महीनों से आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है और इसे उबारने के लिए कंपनी के मूल प्रवर्तक रहे अजय सिंह से भी बातचीत चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: