आर्थिक संकट से जूझ रही निजी विमानन सेवा कंपनी स्पाइस जेट ने अपनी 329 उडाने अगले महीने तक के लिए निरस्त कर दी है। इससे पहले कंपनी ने 31 दिसंबर तक के लिए 1800 से अधिक उडाने निरस्त करने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने 31 जनवरी 2015 तक 300 से अधिक उडाने निरस्त की है जिनमें घरेलू एवं नेपाल तथा अफगानिस्तान की उडाने शामिल है।
नागर विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू ने हाल ही में संवाददाताों से कहा कि सरकार मदद के लिए तैयार है लेकिन कंपनी की समस्या वित्तीय है और इसे कंपनी को खुद ही हल करना होगा। इस संबंध में मंत्रालय राज्य सरकारों से सुझाव ले रहा है और सभी भागीदारों से चर्चा भी कर रहा है। जिससे विमानन क्षेत्र में ऐसी नीति तैयार की जा सके जिससे इस क्षेत्र में वृद्धि फिर से वापस आ सके।
सन समूह की यह एयरलाइन कुछ महीनों से आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है और इसे उबारने के लिए कंपनी के मूल प्रवर्तक रहे अजय सिंह से भी बातचीत चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें