विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 दिसंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर)

जिला पंचायत सदस्य के लिए 60 और जनपद सदस्य हेतु 327 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

vidisha map
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 29 दिसम्बर तक विदिशा एवं बासौदा जनपद पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हेतु 60 और जनपद सदस्य के लिए 327 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है इनमंे विदिशा जनपद पंचायत सदस्य के लिए 157 और बासौदा जनपद पंचायत सदस्य के लिए 170 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है।

मतदान केन्द्रों और नामांकन जमा करने की प्रक्रिया का जायजा

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया 2014-15 के तहत प्रथम एवं तृतीय चरण अंतर्गत सम्पादित होेने वाले निर्वाचन कार्यो के लिए प्रेक्षक सेवानिवृत आईएएस श्री जेएन पांडे को नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री पांडे ने सोमवार को मतदान केन्द्र बागरी, करारिया, लश्करपुर, देवखजूरी एवं कागपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रो पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक श्री पांडे ने इन मतदान केन्द्रों पर सहायक रिटर्निंग आफीसर के द्वारा लिए जा रहे नाम निर्देशन पत्रों की जमा करने की प्रक्रिया का भी जायजा लिया। प्रेक्षक श्री पांडे ने विदिशा के जैन काॅलेज में आयोजित प्रथम चरण के प्रशिक्षण में शामिल अधिकारी, कर्मचारियों को भी सम्बोधित किया। इस दौरान प्रशिक्षण में दी जा रही सिलसिलेवार जानकारी एवं ईव्हीएम मशीन के उपयोग के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जबाव प्रेक्षक द्वारा दिया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री केएन ओझा और निकट सम्पर्क अधिकारी डाॅ आनंद कुमार बडोनिया भी उपस्थित थे।

राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी मंगलवार को आएंगे

प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी 30 दिसम्बर मंगलवार को विदिशा आएंगे। राज्य मंत्री श्री जोशी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 30 दिसम्बर की दोपहर दो बजे भोपाल से गंजबासौदा के लिए प्रस्थान कर शाम चार बजे बासौदा आएंगे और यहां वेदांत आश्रम सेवा समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम उपरांत भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

सभी पात्रता परिवारों को खाद्यान्न मिलेगा,  सत्यापन कार्य के लिए विशेष काउंटर बनाएं गए

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आदेश की विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत ऐसे पात्रता परिवार के मुखिया, सदस्य जिन्हें दिसम्बर माह मंे खाद्यान्न की पात्रता पर्ची प्रदाय किया गई थी उन सबकों जनवरी माह में भी पात्रता पर्ची प्रदाय की जाएगी की जानकारी कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने टीएल बैठक में ततसंबंधी समीक्षा के दौरान दी गई।
कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आदेश की विभिन्न श्रेणियो के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेंजो का सत्यापन कार्य विशेष काउंटरों पर किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में ही कलेक्टर श्री ओझा ने जिला मुख्यालय, समस्त एसडीएम कार्यालय और समस्त जनपद पंचायतों के कार्यालयों में विशेष काउंटर बनाएं जाने के निर्देश संबंधितों को दिए थे। आदेश के परिपालन में संबंधितों के द्वारा कार्यवाही क्रियान्वित की जा रही है। बनाएं गए काउंटरों पर हितग्राही स्वंय अपने आवश्यक दस्तावेंज जिसमें वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रतियांे के साथ उपस्थित होकर सत्यापन कार्य करा सकते है ताकि नियमानुसार उन्हें पात्रता पर्चिया शीघ्र जारी की जा सकें। सत्यापन कार्य के लिए विदिशा निकाय क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए पात्रता परिवार कलेक्टेªट की खाद्य शाखा में काउंटर बनाया गया है जिसका प्रभारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एसके पांडे को बनाया गया है इसी प्रकार नगरपालिका क्षेत्र बासौदा, सिरोंज और नगर पंचायत लटेरी, शमशाबाद, कुरवाई के लिए स्थानीय एसडीएम कार्यालयों में एक-एक विशेष काउंटर बनाए गए है ताकि संबंधित क्षेत्र के आवेदक सत्यापन कार्य इन काउंटरों पर सम्पर्क कर शीघ्रतिशीघ्र करा सकें। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के छूटे पात्र परिवार स्थानीय जनपद पंचायत के कार्यालय में बनाए गए विशेष काउंटर के माध्यम से सत्यापन कार्य शीघ्रतिशीघ्र करा सकते है।  

नगर परिषद शमशाबाद के चुनाव की अधिसूचना आज जारी होगी

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा जिले की नगर परिषद शमशाबाद के लिए चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही 30 दिसम्बर की प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ हो जाएगी और इसी दिन स्थानों (सीटो) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन कार्य किया जाएगा। नगर परिषद शमशाबाद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख छह जनवरी 2015 की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सात जनवरी बुधवार की प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापसी लेने की अंतिम तारीख नौ जनवरी की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। इसके पश्चात् नौ जनवरी को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य किया जाएगा। मतदान की तिथि 31 जनवरी है और मतदान का समय प्रातः सात बजे से शाम पांच बजे तक का नियत किया गया है। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा चार फरवरी की प्रातः नौ बजे से की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि नगर परिषद शमशाबाद मेें कुल 15 वार्ड है और इतने ही मतदान केन्द्र बनाएं गए है। 

मीडिल तक के विद्यार्थियों को 31 तक अवकाश घोषित
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में जारी शीत लहर को ध्यानगत रखते हुए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय नर्सरी से मीडिल स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 31 दिसम्बर तक अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त अवधि मेें संबंधित स्कूलों के गुरूजन शैक्षणिक संस्थाओं में उपस्थित होकर शासकीय कार्यो का सम्पादन करंेगे।

कोई टिप्पणी नहीं: