बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि धर्मांतरण के मुद्दे पर राज्य सरकार अन्य राज्यों के कानून की समीक्षा करेगी. श्री मांझी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जिन महादलितों द्वारा धर्मांतरण किये जाने की बात कर रहे है.वह घटना करीब एक साल पहले की है। उस समय राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार थी। उन्होंने कहा कि मामला प्रकाश में आने के बाद एक कमेटी का गठन किया गया है जो पूरे मामले की जांच कर रही है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौपेगी. फिर आगे की कार्रवाई होगी 1 उन्होने स्पष्ट किया कि यदि धर्मांतरण किसी दवाब या लोभ में किया गया है तो गलत है लेकिन यदि कोई स्वेच्छा से अपना धर्म परिवर्तन करता है तो इसपर कोई पाबंदी नहीं है । उन्होंने धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनाने के संबंध में स्पष्ट किया कि उनकी सरकार अन्य राज्यों के कानून की समीक्षा करेगी और फिर देखा जायेगा कि इस संर्दभ में क्या किया जा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें