बैंक खाता पर ही जारी होगे छतरुपर जिला में स्टाम्प-आदेष जारी
छतरपुर - छतरपुर जिला में भूमि माफिओं व्दारा की जा रही फर्जीवाड़ा राकने के लिए छतरपुर जिला प्रषासन ने कड़े कदम उठाते हुऐ छतरपुर जिला के समस्त स्टाम्प बिक्रेताओं को माननीय न्यायालय श्री संजय काष्तवार सीजीएम छतरपुर व्दारा अपराध प्रकरण क्रमाॅक 1736/14 षासन मध्य प्रदेष बनाम अन्य में दिये गये निर्णय दिनांक 24-11-2014 के पालन में आदेष जारी किया गया है कि किसी भी पक्षकार को पहचान पत्र के साथ साथ स्टाम्प खरीदते समय किसी भी बैंक का खाता की सत्यप्रतिलिपि के आधार पर स्टाम्प जारी करना होगा , यदि ऐसा स्टाम्प बिक्रेता ने करेगा तो स्टाम्प बिक्रेता के बिरूध्द नियमानुसार कार्यावाही की जायेगी साथ ही अपराधिक सजा के भागीदार होगे । गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने इस आदेष का स्वागत करते हुए कहा कि जिला में फर्जी कारोवारीओं को परेषानी होगी , ईमानदारी से कार्य करने वालों के लिए यह आदेष बरदान सावित होगा । लेकिन छतरपुर जिला ्रपषासन को पंचायत चुनाव के दौरान जिला में नांनजुडिसियल स्टाम्पों की पूर्ति कराने के लिए भी जिला कोषालय अधिकारी का आदेष दिया जाना न्यायहित में होगा । इस आदेष का पालन कार्यालय मुख्यालय उप पंजीयक छतरपुर ने अपने पत्र क्रमाॅक 170/उप पंजीयक/2.014 दिनांक 3 दिसम्बर 2014 के माध्यम से छतरपुर जिला के समस्त स्टाम्प बिक्रेताओं के साथ साथ जिला प्रषासन, जिला के समस्त तहसीलदारों, समस्त नोटरी अधिबक्ताओं को भेजकर प्रधानमंत्री जन -धन योजना के अन्तर्गत जिला के समस्त पक्षकारों को बैंक खाता के बाद स्टाम्प जारी करने एवं षपथ पत्र , इकरारनामा सत्यापित करने के लिए लिखा गया है । यह आदेष छतरपुर जिला में तत्तकाल ्रपभाव से लागू किया गया है ।
प्रेस क्लब का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
नौगाॅव (छतरपुर ) स्थानीय तहसील के पास स्थापित हरिहर भवन में गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब व्दारा नये बर्ष पर आयोजित स्नेह मिलन समारोह का आयोन प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने किया । जिसमें नगर के उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को पुष्पमालायें पहनाकर उन्हे षुभकामनाये दी । इस अवसर पर एक दूसरे ने गले मिलकर संगठित होकर समाजसेवा करने का संकल्प लिया । नौगाॅव नगर अध्यक्ष श्री राजेष षिवहरे, नौगाॅव ब्लाक अध्यक्ष श्री नन्हे राजा बुन्देला को नियुक्ति पत्र सौपकर पत्रकारों एवं समाज की सेवा का दायित्व सौपा गया । संगठन के पदाधिकारी श्री राजेष षिवहरे, श्री नन्हे राजा ने संगठन को विष्वास दिलाया कि उनके कार्यकाल में पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा तथा पत्रकारों के सम्मान की रक्षा की जायेगी । षासन-प्रषासन एवं जनता के बीच संगठन सेवाभावना के साथ पत्रकारिता की जायेगी । गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति ने नौगाॅव नगर के इलेक्ट्रानिक मीडिया सह प्रिंट मीडिया के युवा पत्रकार श्री लोकेन्द्र मिश्रा (बंसल न्यूज/प्रखर ज्ञान )को बर्ष 2014 को सक्रिय पत्रकार के खिताब से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सोषल मीडिया में धीरेन्द्र षिवहरे, पूर्व नगर पालिका अधिकारी श्री डी डी तिवारी का स्वागत किया गया । इस बैठक में श्री ओमकार तिवारी ,राजेष षिवहरे, राजेन्द्र गंगेले , रवि रिछारिया, प्रमोद सोनी संपादक, के0के0 रिछारिया, कमलेष जाटव, लक्ष्मी प्रसाद बबेले, कपिल मिश्रा, रीतेष साहू, खेमचन्द्र रैकवार, कालीचरण रैकवार , सतेन्द्र व्दिवेव्दी, सुरेष गंगेले, नीरज सुल्लेरे ,अजय अनुरागी , अष्वनी षिवहरे का स्वागत किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें