टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सिडनी में छह जनवरी से शुरू होने जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट से पहले ही स्वदेश लौट सकते है। मेलबोर्न टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले धोनी टीम इंडिया के साथ सिडनी पहुंचे थे लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड.बीसीसीआई. की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि धोनी चौथे टेस्ट के संपन्न होने तक टीम के साथ बने रहेंगे या नहीं। आस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मोर्निंग हेराल्ड में छपी रिपोर्ट के अनुसार धोनी सिडनी टेस्ट से पहले ही स्वदेश लौट सकते है। धोनी के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद विराट कोहली को कप्तानी साैंपी गई है। गौरतलब है कि भारत को आस्ट्रेलिया में 18 जनवरी से शुरू होने जा रही त्रिकोणीय सीरीज भी खेलनी है जबकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में ही विश्वकप भी खेला जाना है। भारतीय टीम आखिरी टेस्ट के लिये सिडनी पहुंच चुकी है लेकिन धोनी के तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा के बाद से बीसीसीआई और टीम इंडिया प्रबंधन ने इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की है। खुद धोनी ने भी इस विषय पर अभी तक कोई बात नहीं की है और मीडिया से भी उन्होंने इसपर कोई चर्चा नहीं की है। 33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का निर्णय और उसके समय को लेकर भी अलग तरह की प्रतिक्रियायें मिल रही है। पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि धोनी का कप्तानी छोड़ने का निर्णय सही है लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिये था। हालांकि धोनी पर विदेशी जमीन पर लगातार टेस्ट क्रिकेट में हार झेलने के कारण कप्तानी छोड़ने का दबाव काफी बढ़ गया था।
गांगुली ने धोनी के टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने के समय पर सवाल उठाते हुये कहा था ..मैं धोनी के निर्णय से हैरान हूं क्योंकि उन्होंने सीरीज के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय किया जबकि वह इसके बाद भी ऐसा कर सकते थे।.. धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर एक बार फिर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर भी चर्चा गर्म हो गई है। धोनी ने सीरीज के दौरान कहा था कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है। माना जा रहा है कि धोनी के अचानक रिटायरमेंट लेने का निर्णय इसी का नतीजा हो सकता है। धोनी ने चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेला था। इस बीच आस्ट्रेलियाई मीडिया का मानना है कि मेजबान टीम के विपक्षी टीम के कप्तान पर मानसिक दबाव का ही नतीजा है कि धोनी ने बीच सीरीज ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आस्ट्रेलियाई अखबार हेराल्ड सन ने कहा कि इंग्लैंड के एंड्रयू फिलंटाफ. पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ. श्रीलंका के माहेला जयवर्धने. भारत के अनिल कुंबले. दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने भी आस्ट्रेलिया से हारने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी और अब इसमें एक और नाम धोनी का जुड़ गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें