भाजपा ने जनपद पंचायत पेटलावद के अधिकृत प्रत्याषियों की सूची जारी की
झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी कोर ग्रुप के निर्णय के अनुसार जनपद पंचायत पेटलावद के लिये भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषियों की सूची जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा जारी कर दी गई । जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा के अनुसार पेटलावद जनपद के 25 वार्डो के लिये भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने के लिये भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से प्रचार-प्रसार करने तथा प्रदेष सरकार एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीण अंचलों में व्यापक प्रचार प्रसार करने का आव्हान किया गया है ।
भाजपा की सुनिता अजनार की सीधी टक्कर कलावती से होगी
झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा की कर्मठ कार्यकर्ता एवं समुचे क्षेत्र में जन सेवा में सर्दव तत्पर रहने वाली सुनीता अजनार को अपना अधीकृत प्रत्याषी घोषित किया है तथा उनका मुकाबला कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत की अध्यक्षा कलावती भूरिया से होगा । भाजपा कोर समिति के द्वारा सुगीता अजनार की लोकप्रियता गा्रमीण अंचलों में उनकी पकट तथा भाजपा के प्रति समर्पितभाव से काम करने के कारण इस बार उन्हे वार्ड क्रमांक 6 के लिये अधिकृत प्रत्याषी बनाया है । समुचे अंचल में सुनीता अजनार को प्रत्याषी बनाये जाने पर गा्रमीण जनों से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस बार कांग्रेस नेत्री कलावती भूरिया को पूरी तरह मात देने का मन बना लिया है ।
कलावती भूरिया ने सैकडो समर्थको के साथ अपना नामांकन जमा किया
झाबुआ --- जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिये वार्ड क्रमांक 6 से अपना नामांकन पत्र सैकडो समर्थकों के साथ दाखिल किया । सुश्री भूरिया लगातार तीन बार से जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य के पद पर काबिज होती रही है । इस बार भी वे पूर्ण विष्वास के साथ वह चुनाव लड रही है । इस अवसर पर उन्होने कहा कि हमारा मुख्यमुद्दा गांव गांव में पंचायती राज के माध्यम से गा्रमीण विकास के लिये सतत कार्य करते रहना होगा तथा गांव को खुषहाल करना है व गा्रम के विकास के लिये नई नई योजनाओं को लेाकर उन्हे क्रियान्वित करना है। इस चुनाव में मुख्य मुद्दा भाजपा की किसान एवं जन विरोधी नीतियों तथा भाजपा की नाकामियों, पंचायतों के अधिकार छिनने को लेकर होगा । इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 2 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य मानसिंह मेडा की पत्नी कालीबाई मेडा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । सुश्री भूरिया के फार्म जमा कराते समय जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हनुमंतसिंह उाबडी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, प्रवक्ता हर्ष भटृ, नपा अध्यक्ष कैलाष डामोर कांग्रेस नेत्री सायराबानू ,कालीबाई मेडा,निर्मला अजहरखान, गोपाल सोनी, मुदीतषर्मा,केमता डामोर, आषीष भूरिया, नगरसिंह भूरिया,देवलसिंह परमार,रमेषमेडा,रमेषराठौड,केमता डामोर सहित अनेक समर्थक उपस्थित थे ।
नव वर्ष के उपलक्ष्य मे वृहद मंगल पाठ का अयोजन
झाबुआ--- महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी षिष्या साध्वी स्वर्णरेखाजी के सान्निध्य मे वृहद मंगल पाठ एव नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय दत्त कालोनी के दत्त मंदिर मे आयोतिज किया गया। साध्वीश्रीजी ने श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए फरमाया नव वर्ष अतिरेक हर्ष के साथ स्वयं के दर्ष कराने आया। मंगल प्रभात की स्वर्णिम घडी मे व्यक्ति संकल्पो से खुद को सजाये। वर्ष बदल जाता है तिथि, कलैण्डर सब बदल गए किन्तु व्यक्ति की बुरी आदत नही बदली। जब तक स्वय के दर्षन करके खुद को भरा नही तो जीवन मे मंगल का बिछौना नही बिछ सकता। मैत्री की भावना से खुद को सजाकर वैर , कटुता को भूलेंगे तो चारो ओर हरियालीपन ही नजर आएगा। प्राणी उर्जा का पिंड हैै, उस उर्जा को सक्रिय बनाने के लिए पुरुषार्थ और घर्म को हाथ मे लेकर गतिषील बनना होगा। गति सूर्य चांद , ग्रह नक्षत्र , वर्ष, तिथि ,तारीख सभी करते है उनकी गति पर हम खुषी मानते है उत्साह मनाते है हम भी अपने लिए यह मंगल भावना संजोये कि हमारी गति कर्मो को काटने मे शीघ्रता बनाये रखे तथा शीघ्र ही हम मोक्ष सुख को अनुभव करे। इस अवसर पर रतलाम से आगन्तुक सचिन कांसवा ने अपनी भावना रखी, स्थानीय ज्ञानषाला के बच्चो ने कव्वाली के माध्यम से अपनी भावना व्यकत की। साध्वीश्रीजी ने मंत्रोचारण सहित वृहद मंगल पाठ का श्रवण जनता को करवाया। दाहोद, कतवारा, रतलाम , कालीदेवी, राणापूर , थांदला आदि स्थानो के भााई बहनो ने इस नव वर्ष की महामांगलिक मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। झाबुआ तेरापंथ संध के सक्रिय सदस्य इस कार्यकम को सुनियोजित बनाने मे लगे रह। संघ के अलावा भी अन्य धर्म प्रेमी भक्तो ने इस वृहद मंगल पाठ को सुना। अंत मे सभा की ओर से स्वल्पाहार का ओयाजन भी रखा गया।
छः लोगो ने लिए नाम वापस, जिला पचंायत सदस्य का चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014 -15 के लिए जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अठारह अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये थे। आज 1 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि को छः अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम वापस लिये गये एवं शेष 12 अभ्यर्थियों को आज चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। श्री बी चन्द्रशेखर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये।
इन्हांेने लिये नाम वापस
वार्ड क्रमांक 13 से श्री छगन पिता तुलसीराम निवासी ग्राम करडावद तहसील पेटलावद, श्री नवीनचन्द्रसिंह पिता गजराजसिंह निवासी ग्राम बोडायता तहसील पेटलावद, श्री हनुमन्तसिंह पिता कुबेरसिंह निवासी ग्राम डाबडी तहसील पेटलावद, श्री रघुवीरसिंह पिता जसवन्तसिंह निवासी ग्राम बोडायता तहसील पेटलावद, श्री योगेन्द्रसिह पिता देवीसिंह निवासी ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद, श्री गजेन्द्र पिता रामचन्द्र निवासी ग्राम छोटा बोलासा तहसील पेटलावद ने आज अभ्यर्थिता से अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया।
ये मिले चुनाव चिन्ह
जिला पंचायत सदस्य के लिये चुनाव लडने वाले अभ्यथियों में वार्ड क्रमांक 12 से श्री अजमेरसिंह पिता वरसिंह भूरिया को दो पत्तियां, श्री अकमल पिता बादर निवासी ग्राम भीमकुण्ड तहसीलद पेटलावद को तीर कमान, श्री गंगाराम पिता लिमजी निवासी ग्राम कचरा खदान तहसील पेटलावद को पंतग, श्री प्रकाश पिता थावरिया निवासी ग्राम मोहनकोट तहसील पेटलावद को गाडी, श्री केहरसिंह पिता भावा निवासी ग्राम रताम्बा तहसील पेटलावद को ऊगता सूरज, श्री नानालाल पिता लुणा निवासी ग्राम बोलासा तहसील पेटलावद को छाता चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्रमांक 13 से श्री रमेशचन्द्र गुर्जर पिता नन्दा गुर्जर निवासी ग्राम मठमठ तहसील पेटलावद को दो पत्तियां, श्री चंद्रवीरसिंह पिता राजसिंह निवासी ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद को तीर कमान चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्रमांक 14 से श्रीमती कलावती पति नारायण निवासी बावडी तहसील पेटलावद को तीर कमान, श्रीमती लीला पति नन्दू कटारा निवासी ग्राम मातापाडा तहसील पेटलावद को ऊगता सूरज, श्रीमती सुकली पति चैना निवासी ग्राम कसारबर्डी तहसील पेटलावद को पंतग तथा श्रीमती बबली बाई पति प्रभू निवासी ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद को दो पत्तियां चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
मतदान कर्मियो का प्रथम प्रशिक्षण 2 एवं 3 जनवरी को
झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 2 एवं 3 जनवरी को झाबुआ, मेघनगर/थांदला में रखा गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 2 एवं 3 जनवरी को उत्कृष्ट उ.मा.वि.थांदला में 11 बजे से 4 बजे तक थांदला के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र.1 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इसी प्रकार मेघनगर क्षेत्र के लिए मतदान दलो का प्रशिक्षण 2 एवं 3 जनवरी को एकलव्य आदर्श उ.मा.वि. थांदला रोड अगराल मेघनगर में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक होगा एवं झाबुआ में 2 एवं 3 जनवरी को उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ में 11 बजे से 4 बजे तक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
अब अधिकारी/कर्मचारी के लिए ‘‘शासकीय सेवक‘‘ शब्द का उपयोग होगा
झाबुआ---शासकीय पत्राचार करते समय तथा शासकीय/ प्रशासकीय व्यवहार में अधिकारी/कर्मचारी शब्द से संबोधन होता है। राज्य शासन द्वारा अब निर्णय लिया गया है कि सभी संवर्गो/श्रेणियों के लोक सेवकों को शासकीय पत्राचार तथा व्यवहार में ‘‘शासकीय सेवक‘‘ शब्द से संबोधित किया जाए।
26 जनवरी 2015 ‘‘गणतंत्र दिवस के संबंध में बैठक 5 जनवरी को
झाबुआ ---आगामी 26 जनवरी 2015 ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ मनाये जाने के संबंध में 05 जनवरी 2015 को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है।बैठक में संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आदेशित किया है।
किसान साधारण उपायों से फसल को पाले से बचाये
झाबुआ ---मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तापमान में समय-समय पर कम होने की संभावना व्यक्त की जारही है। प्रदेष के कुछ जिलों में तापमान 4 डिग्री से. से कम होने के समाचार भी मिले हैं। ऐसी स्थिति में तापमान में होने वाली इस गिरावट का असर फसलों पर पाले के रूप में हो सकता है। किसान पाले की आषंका होने पर पाले से फसल बचाने के लिए रात्रि में खेत की मेड़ों पर कचरा तथा खरपतवार आदि जलाकर, विषेष रूप से उत्तर-पष्चिमी छोर से धुआॅ करें जिससे कि धुएं की परत फसलों के ऊपर आच्छादित हो जाये। फसलों में खरपतवार नियंत्रण करना भी आवष्यक है क्योंकि खेतों में उगने वाले अनावष्यक तथा जंगली पौधे सूर्य की उष्मा भूमि तक पहुॅचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। इस प्रकार तापमान के असर को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। शुष्क क्षेत्र वाली भूमि में पाला पड़ने का जोखिम अधिक होता है, अतः फसलों में स्प्रिंकलर के माध्यम से हल्की ंिसंचाई करें। थायो यूरिया की 500 ग्राम मात्रा का 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर 15-15 दिन के अंतर से छिड़काव करके भी पाले से फसल को बचाया जा सकता है।
एलपीजी गैस कनेक्शनधारी डीबीटीएल योजना प्रारंभ होने के 3 माह के भीतर पहल योजना में पंजीकरण कराये
झाबुआ ---सभी एलपीजी गैस उपभोक्ता जिन्होने 31 दिसम्बर तक पहल योजना में अपना पंजीयन नहीं करवाया है, वे अब योजना प्रारंभ होने की तिथि से तीन माह के भीतर इस योजना में अपना पंजीयन करा सकते हैं। पहल योजना से जुडने के लिए यदि आपके पास आधार नंबर है, तो अपना आधार नंबर अपने बैंक को और अपने एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर को दे अथवा आपके पास आधार नंबर नहीं है तो बैंक अकाउन्ट संबंधित जानकारी अपने एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर को दे अथवा अपना 17 अंक वाला एलपीजी आई डी अपने बैंक को दे, ताकि आप शासन की डीबीटीएल(प्रत्यक्ष एलपीजी लाभ हस्तांतरण योजना) से जुड सके एवं एलपीजी सब्सिडी डायरेक्ट आपके खाते में जमा हो सके। यदि आपके द्वारा उक्त कार्यवाही दी गई 3 माह की अवधि में नहीं की जाती है, तो एलपीजी गैस सिलेण्डर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी और गैस सिलेण्डर बाजार दर से ही क्रय करना पडेगा। निर्देश, फार्म और अपने डीबीटीएल पंजीकरण की स्थिति जानने के लिए अपने डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करे, टोल फ्री नम्बर 1800-2333555 पर काॅल करे, ूूूण्उलसचहण्पद पर विजिट करे और अपनी गैस कंपनी (इण्डेन भारत गैस, एचपी गैस)पर क्लिक करे।
झाबुआ की वेबसाइट पर अपलोड हुए जिला अधिकारियों के मोबाइल नम्बर
झाबुआ ---पत्रकारो की त्रैमासिक बैठक में लिये गये निर्णय के परिपालन में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के आदेशानुसार झाबुआ की वेबसाइट रींइनंण्दपबण्पद पर सभी जिला अधिकारियों के मोबाइल नम्बर अपलोड कर दिये गये है।
महत्वपूर्ण विभागो के फेसबुक पेज तैयार
आदिवासी विकास(शिक्षा)विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के सोशल साइट फेसबुक पर एनआईसी झाबुआ द्वारा फेसबुक पेज तैयार कर दिये गये है। उक्त विभागों के जिला अधिकारियों को विभाग के सरक्युलर, आदेश-निर्देश, प्रेस नोट एवं महत्वपूर्ण निर्णय संबंधी जानकारी फेसबुक पर अपलोड करने के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कन्नौज द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है। विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जानकारी अपलोड करने के लिए निर्देशित किया है।
चेारो ने ताला तोड कर की चोरी, आधे लाख से ज्यादा के माल पर किया हाथ साफ
झाबूआ--- फरियादी पन्नालाल पिता नानालाल पडियाल, उम्र 55 वर्ष, निवासी रंभापुर रोड मेघनगर ने बताया कि अज्ञात बदमाश उसके घर के दरवाजे का ताला तोड कर घर मंे घुस कर सोने चांदी की रकम 24,000/-रूपये की व नगदी 30 हजार रू0, एक कोडक कंपनी का केमरा कीमती 1,000/-रूपये का चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 01/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जहरीली दवाई पीने से मोत
झाबूआ--- मृतिका कु0 मंजुला पिता निरीया डामोर, उम्र 14 वर्ष निवासी सेमलिया की जहरीली दवाई पीने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 86/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर जांच में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादी उकार पिता वेस्ता भूरिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी चेनकावानी ने बताया कि आरोपी दिनेश पिता काना भाबर, निवासी कोठानिया का उसकी लडकी उम्र 14-15 वर्ष को औरत बनाने की नीयत से बहला-फुसला कर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 01/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें