द्वितीय एवं तृतीय चरण के तहत नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि सात जनवरी
- जिला पंचायत सदस्य हेतु आज दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत विदिशा जिले में द्वितीय चरण मंे जनपद पंचायत कुरवाई एवं ग्यारसपुर में और तृतीय चरण तहत सिरोंज, नटेरन, लटेरी जनपद पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय और तृतीय चरण के लिए एक साथ संबंधित रिटर्निंग आफीसर द्वारा अधिसूचना जारी करने के उपरांत अर्थात दूसरे जिला पंचायत सदस्य के लिए दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-चार से श्रीमती मुन्नीबाई ने तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से श्री निरंजन सिंह ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है इस प्रकार अब तक जिला पंचायत सदस्य के लिए सात उम्मीदवारों के दौरान नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन तक 15 अभ्यर्थियों के द्वारा जनपद सदस्य के लिए फार्म दाखिल किए गए है जिसमें जनपद पंचायत ग्यारसपुर एवं नटेरन क्षेत्र के लिए क्रमशः छह-छह और कुरवाई जनपद पंचायत सदस्य हेतु तीन अभ्यर्थियो के द्वारा नाम निर्देेशन पत्र दाखिल किए गए है जबकि सिरोंज एवं लटेरी में अब तक किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा जनपद सदस्य हेतु नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है।
कोटवारों को विशेष पुलिस का दर्जा
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्थाएं बनाएं रखने के उद्धेश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने जिले के 1289 कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप मंे नियुक्त करने के आदेश पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के पालन प्रतिवेदन पर जारी कर दिए है।
19.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज
एक जनवरी 2015 को जिले में 19.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वर्षा लटेरी में 36 मिमी और सबसे कम कुरवाई में 8.3 मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य तहसीलों में भी वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 17.2 मिमी, बासौदा में 13.2 मिमी, सिरोंज में 27 मिमी, ग्यारसपुर में 20 मिमी, गुलाबगंज में 16 मिमी और नटेरन तहसील में 17 मिमी वर्षा एक जनवरी को दर्ज की गई है।
चुनाव चिन्हो का आवंटन
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत प्रथम चरण में जिन जनपदों में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित की जानी है उन क्षेत्रो के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन करने की कार्यवाही सम्पादित की गई है। जिला पंचायत के प्रत्याशियों को आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती अंजू पवन भदौरिया और सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री चन्द्रमोहन मिश्र के द्वारा अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन की कार्यवाही की गई। आज जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-1,2,3,6,7 और वार्ड 9 के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-8 हेतु एक ही अभ्यर्थी होने के कारण प्रतीक आवंटन नही किया गया है।
स्टेडिंग कमेटी की बैठक
अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन के उपरांत उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के साथ-साथ नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। वही अभ्यर्थियों की निर्वाचन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी अभ्यर्थीगण मौजूद थे।
निर्वाचन नामावली में आधार नम्बर की प्रविष्टि मतदाता स्वंय कर सकते है
फोटो निर्वाचक नामावली में निर्वाचकों के मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर की प्रविष्टी अब मतदाता स्वंय कर सकते है इसके लिए आयोग की बेवसाइट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद पर स्पदा लवनत ।ंकींत ब्ंतक छनउइमत पद म्त्व्स्स् पर क्लिक करना होगा। लिंक खुलने के बाद अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र और इपिक नम्बर की प्रविष्टि करनी होगी। अपना ईपिक नम्बर सर्च कर लेने के बाद आप्शन में संबंधित निर्वाचक का मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर अंकित कर सबमिट करें। सबमिट करने के बाद बेरीफाई करने हेतु संबंधित निर्वाचक के मोबाईल पर एक कोड नम्बर का मैसेज प्राप्त होगा, उस कोड नम्बर को अंकित कर सबमिट करें। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर दर्ज हो जावेगा। अतएव इच्छुक मतदाता अपने-अपने मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर फोटो निर्वाचक नामावली में उक्त बेवसाइट पर दर्ज कर सकते है।
गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन भोपाल में
अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी एवं रोज कन्वेंशन 2015 का आयोजन तीन एवं चार जनवरी को किया गया है। यह प्रदर्शनी भोपाल के गुलाब उद्यान तुलसीनगर में आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यान ने बताया है कि गुलाब प्रदर्शनी की विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें व्यक्तिगत, शासकीय, अद्र्वशासकीय संस्थान, व्यावसायिक उत्पादक शामिल हो सकते है। एक प्रतिभागी प्रतियोगिता के किसी भी वर्ग में एक से अधिक की कितनी भी संख्या में प्रदर्शित कर सकते है। प्रतियोगिता मेें शामिल होेने वाले प्रतिभागियों को निर्धारित प्रवेश के लिए एक दिन पूर्व अर्थात दो जनवरी तक पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए विदिशा के राजीवनगर में संचालित सहायक संचालक उद्यान कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों एवं अवधि में अथवा विकासखण्ड के उद्यान अधीक्षको से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।
सबने मिलकर किया वृद्धाश्रम की अज्ञात विकलांग वृद्धा का अंतिम संस्कार
विदिषा-01 जनवरी 2015/ स्थानीय सिविल लाइन्स रोड स्थित श्री हरि वृद्धाश्रम में निवासरत 80 वर्षीय अज्ञात विकलांग महिला रामकली बाई के जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दिवंगत हो जाने पर आज वृद्धाश्रम के सहयोगियों सहित अनेक समाजसेवियों ने सामूहिक रूप से मिल-जुलकर वैत्रवती तट स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया। सभी ने सामूहिक रूप से उन्हें मुखाग्नि देकर पुण्य प्रताप अर्जित किया। जाने-माने समाजसेवी उदयपाल सिंह चंदेल ने शव हेतु पुष्पमालाओं और लकड़ी कंडे आदि की व्यवस्था की, तो समाजसेवी वासु धनवानी अपने साथियों सहित सिंधी समाज का स्वर्ग रथ निषुल्क लेकर उपस्थित हो गए। मुक्ति धाम पर प्रख्यात समाजसेवी इंजी. सीएल गोयल, उदयपाल सिंह चंदेल, वासु धनवानी, प्रदीप जैन, हिमांषु जैन, कृष्णमोहन अग्रवाल, गिरीष नेमा, सुषील अग्रवाल, लोकेष छाबडि़या, राहुल जैन, अभिषेक जैन, गौरव तथा नीरज सहित श्री हरि वृद्धाश्रम के समाजसेवियों, संस्था सचिव कृष्ण बल्देव भट्ट सदस्य वेदप्रकाष शर्मा ने सामूहिक रूप से इस अज्ञात वृद्धा माता को मुखाग्नि दी। मुक्ति धाम पर ही इन सभी समाजसेवियो सहित अन्य लोगों ने भी वृद्धामाता को सामूहिक रूप से श्रद्धा के सुमन समर्पित करते हुए उनकी दिवंगत आत्मा की मुक्ति के लिए प्रार्थना की। शव यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व वृद्धाश्रम की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा तथा आश्रमवासी वृद्धा महिलाओं ने दिवंगत आत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। आश्रम के अन्य वृद्ध भी इस अवसर पर नम आंखों से उपस्थित रहे। अंत्येष्टि के पश्चात वृद्धाश्रम में शांति तथा श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें संस्था अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आश्रमवासी सभी वृद्धों की दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें