'इंडिया सेवीयार फाउंडेशन' की पहल, खेल आंदोलन !1 - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

'इंडिया सेवीयार फाउंडेशन' की पहल, खेल आंदोलन !1

liveaaryaavart dot com
स्पोर्ट्स से नाता तोड़ चुके लोगो को पुनः खेल की ओर आकर्षित करने तथा उन्हे खेल से जोड़ने के लिये ग्रेटर नोइडा मे प्रारंभ की गई मुहिम अब रंग लती दिखाई दे रही है। भागदौर के वर्तमान परिवेश खेल को बढ़ावा देने के लिये 'इंडिया सेवीयार फाउंडेशन' की पहल पर स्पोर्ट्सग्राउंड.इन के माध्यम से प्रारंभ यह कार्यक्रम अब खेल आंदोलन का शक्ल लेता जा रहा है।
        
तीन महीने पहले इंदिरापुरम मे वयवसायी एवं पेशयूवर लोगों को क्रिकेट के माध्यम से खेल से जोड़ने की जो मुहिम प्रारंभ हुई वा अब अपने अगले पारोआ ग्रेटर नोइडा पर पहुच चूका है। 
        
स्पोर्ट्सग्राउंड.इन के पहले आयोजन मे बड़ी संख्या मे वयवसायी एवं पेशेवेरो की उपस्थिति से अयोजको का उत्साह बढ़ा और इसके आयोजन के क्षेत्र के विस्तार के साथ ही खेल के प्रकार के विस्तार पर भी गहन चिंतन हुई। अब आपको अपनी पसंद खेल उपलब्ध है। आपको जो भी खेल पसंद है। इसकी फरमाइसे करे पसंदीदा खेल खेलने का अवसर अवाम सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सदैव तत्पर है। 
        
स्पोर्ट्सग्राउंड.इन खेल से जोड़ने की यह छोटी कवायद अब रंग ला रही है। इस आयोजन मे सम्मिलित हो रहे लोग खेल का आनंद उठने के साथ ही भागदौर के वर्तमान तनाव से अपने आपको तरोताजा कर रहे है। 
       
स्पोर्ट्सग्राउंड.इनकी इस पहल का स्थानीय लोगोमे भी उत्साह है पेशे से अभियंता संस्था के सहसंस्थापक अजीत ठाकुर का कहना है, की पेशे अथवा वयवसाय से जुड़ने के बाद प्रायः लोगो का खेल से नाता टूट जाता है, जिसका असर सामान्य जिंदगी पर भी पड़ता है। खेल को पुनर्जीवित करने के लिये स्पोर्ट्सग्राउंड.इन की स्थापना की गयी है, तो दूसरी ओर गाज़ियाबाद वैशाली निवासी राजीव शर्मा कहते हैं, की रोजमर्रा की व्यवस्तताओं के बीच पेशेवर और वयवसयो को खेल से जोड़ने की जो प्रयास किया गया है, उस कड़ी मे अपने आप को जोड़कर हमे गर्व हो रहा है। इस पहल के कारण अब सुबह तक देर तक सोने की आदत से मुक्ति मिल गयी है, और मैं अब आपको चुस्त दुरुस्त रखता हूँ।
        
स्पोर्ट्सग्राउंड.इन की इस पहल के प्रति लोगो में खासा उत्साह देखा जा रहा है गाज़ियाबाद वैशाली निवासी मीनू रेल्हन कहती है, की इस आयोजन के माध्यम से खेल के प्रति मेरे पति का लगाव बढ़ा है, जब से उन्होने क्रिकेट खेलना प्रारंभ अधिक उर्जावान दीख रहे है और उनके चिरचीरेपन का स्वाभाव भी कम हुआ है। 
        
इंडिया सेवीयार फाउंडेशन के सहसंस्थापक डॉ० बीरबल झा ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वस्थ भारत और वयवसायीऔर पेशेवर लोगों को खेल से जोड़ना इसका मुख्य उद्‌देश्य है, जिससे अति व्यस्त लोगों के उनके अल्प समय को उपयोग कर खेल के माध्यम से अपने आप को शारीरिक चुस्त-दुरुस्त कर सके और खेल के माध्यम से अपने आप को आनन्दित महसूस करे।

कोई टिप्पणी नहीं: