रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज नरेंद्र मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश किया। पहले प्रभु ने सदन में श्वेत पत्र रखा और फिर रेल बजट पढ़ा। रेलमंत्री ने ऐलान किया है कि वो यात्री किराये में कोई वृद्धि नहीं करेंगे। यानी रेल यात्रियों को कम से कम ये राहत मिली है कि उनकी जेब पर ये रेलबजट भारी नहीं पड़ेगा और उन्हें टिकट की ज्यादा कीमत नहीं चुकानी होंगी।
इस बजट में सबसे खास बात ये रही कि किसी नई ट्रेन का ऐलान नहीं किया गया है। हर बार नई ट्रेनों का ऐलान बजट भाषण का खास हिस्सा हुआ करता था लेकिन इस बार वो पूरा कॉलम खाली छोड़ दिया गया है। हालांकि सुरेश प्रभु ने ये जरूर कहा कि वो पूरे अध्ययन के बाद जरूरत होने पर नई ट्रेनों का ऐलान बाद के सत्र में कर सकते हैं।
रेलमंत्री ने टिकट को लेकर खास ऐलान किया है कि यात्री अब आरक्षित टिकट 4 महीने पहले ही बुक करा सकते हैं। यानी अब तक दो महीने पहले टिकट बुक कराने की सुविधा अब चार महीने तक बढ़ा दी गई है।
अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइनों में लगना यात्रियों के लिए खासा झंझट का काम हुआ करता थ। बहुत जल्द इससे निजात मिलने वाली है क्योंकि रेलमंत्री ने ऐलान किया है कि अनारक्षित टिकट अब फोन से ही बुक कराए जा सकेंगे।
ट्रेनों की बोगियों को यात्रियों के लिए लिहाज से और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए रेलमंत्री ने कई ऐलान किए हैं। सीनियर सिटिजन और महिलाओं को नीचे की बर्थ दी जाएगी। अपर बर्थ पहुंचने के लिए ज्यादा बेहतर व्यवस्था की जाएगी। सीटों को और सुविधाजनक बनाने के लिए उनके डिजाइन में बदलाव की कोशिश भी की जा रही है।
ट्रेनों में स्वच्छता के लिए अब एसी डिब्बों में यात्रियों को बिस्तर के साथ ही ऐसे डिस्पोजल बैग दिए जाएंगे जिनमें वे अपना कचरा भर सकें ताकि बोगियों में कचरा न फैले। इसके अलावा बोगियों में बायो टायलेट की व्यवस्था का विस्तार करने की बात भी कही गई है। जनरल बोगियों को भी सुविधाजनक बनाया जाएगा। वहां भी मोबाइल चार्ज करने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा बोगियों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
ट्रेनों में खाने को लेकर यात्रियों को अक्सर शिकायत रहती है। अब बजट में व्यवस्था दी गई है कि IRCTC वेबसाइट पर यात्री पसंद का खाना भी बुक करा सकेंगे।
यात्रियों को उनके ट्रेन के आने-जाने के समय का एसएमएस अलर्ट मिलेगा। ट्रेन में बैठे यात्री को आने वाले स्टेशन का अलर्ट 15 मिनट पहले ही मिल जाएगा। एक ही पोर्टल पर रेलवे से जुड़ी सभी सुविधाओं को हासिल करने की व्यवस्था की जाएगी।
सीनियर सिटिजन और विकलांग यात्रियों का ख्याल रखते हुए उनके लिए ऑनलाइन की व्हील चेयर बुक कराने की सुविधा दी गई है। ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर उनकी सहूलियत के लिए नए उपाय किए जाएंगे। देश में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटनाएं आम हैं। बजट भाषण में रेलमंत्री ने कहा कि ऐसी क्रांसिंग को पूरी तरह समाप्त करना उनका लक्ष्य है। बजट में उन्होंने ऐलान किया कि ऐसी क्रासिंग पर अलार्म सिस्टम लगाए जाएंगे ताकि वहां से गुजरने वाले लोगों को आने-जाने वाली ट्रेन के बारे में पहले ही पता लग जाए और ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें