दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के पहले दिन 70 विधायकों ने शपथ लिया . इस सत्र में दिल्ली सरकार द्वारा किये गये वादों पर चर्चा होगी जिनमें महिला सुरक्षा और सस्ती बिजली सहित कई गंभीर मुद्दे शामिल हैं.
यह सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण है इस दौरान नये स्पीकर का चयन किया जायेगा. नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए सदन के एक वरिष्ठ सदस्य को अस्थायी स्पीकर नियुक्त किया जायेगा. गौरतलब है कि 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 67 जबकि भाजपा के तीन विधायक हैं.
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग सदन को संबोधित करेंगे. अपने अभिभाषण में नयी सरकार की नीतियों की झलक पेश करेंगे. इसके बाद अस्थायी स्पीकर विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चयन में मदद करेंगे. अल्पकाल के इस सदन का दिल्ली सरकार पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश करेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें