11 मार्च को विमानपत्तन प्राधिकरण के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

11 मार्च को विमानपत्तन प्राधिकरण के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के कर्मचारी संघ ने 11 मार्च को देश भर में हड़ताल करने का एलान किया है। हड़ताल हवाईअड्डों को निजी हाथों में सौंपने की कवायद के खिलाफ किया जाएगा। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी एंप्लाइज यूनियन के महासचिव और संयुक्त फोरम सदस्य बलराज सिंह अहलावत ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को सोमवार को एक पत्र भेजकर इस फैसले की जानकारी दी है।

अहलावत ने कहा कि 11 मार्च को हड़ताल पर जाने से पहले कर्मचारी 24 फरवरी से बैठक विरोध प्रदर्शन की शुरूआत करेंगे। अहलावत ने आरोप लगाया कि पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डे का निजीकरण एक घोटाला था और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एएआई बोर्ड से मंजूरी लिए बिना बेंगलुरू और हैदराबाद के पुराने हवाईअड्डों को बंद कर दिया।

अहलावत ने कहा कि सरकार अब चार और हवाईअड्डों को 5,000 करोड़ रूपए में निजी कंपनियों को देना चाहती है, जिसका आधुनिकीकरण एएआई कर चुकी है। प्राधिकरण ने चेन्नई, कोलकाता, जयपुर और अहमदाबाद हवाईअड्डे को निजी कंपनियों को सौंपने के लिए देश-विदेश की कंपनियों से अर्हता आवेदन (आरएफक्यू) आमंत्रित की है। गजपति राजू ने गत सप्ताह यहां हवाईअड्डों के निजीकरण को देश हित में बताया था। मंत्री ने कहा, जो विरोध करना चाहत हैं, वे करेंगे और जो समर्थन करना चाहते हैं, वे करेंगे। आप वह करते हैं, जो देश के हित में होता है।  

कोई टिप्पणी नहीं: