प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि वे भ्रष्टाचार और भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ बड़ा आन्दोलन छेड़ेगे। उनके आन्दोलन की शुरुआत 24 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर से होगी। अन्ना ने कहा कि मोदी सरकार उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है और किसान विरोधी सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि अच्छे दिन केवल उद्योगपतियों के आए हैं।
उन्होने कहा, 'मैंने अब तक 2 सरकारें गिराई है और 6 मंत्रियों को वापस घर भेजा है। ' अन्ना एक बार फिर वैसा ही आन्दोलन करने की बात कर रहे हैं। हालांकि इस बार वे अनशन नहीं करेंगे क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें अनशन करने से मना किया है। अन्ना ने कहा कि मोदी तो केवल उद्योगपतियों के हित में सोचते हैं और आम जनता की उन्हें फिक्र नहीं है। अन्ना के मुताबिक यह शासन अंग्रेजों के हुक्मशाही से भी ज्यादा खतरनाक है और प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर महज आश्वासन देते हैं। अन्ना ने कहा कि किसानों को नहीं पता उनकी जमीन छीन ली गई है। मेरे गांव की 400 एकड़ जमीन सरकार ने अधिग्रहित कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें