वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अमेरिका के विदेश मंत्री के साथ अपने साझा प्रेस कान्फ्रेंस में आज कहा कि दिल्ली चुनाव में हमारी हार के बावजूद हम सुधारों की रफ्तार को धीमा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार सुधारों के रास्ते पर आगे बढने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद हम चार चुनाव जीते हैं और अगर एक चुनाव हार जाते हैं तो इसका यह मतलब नहीं हैं कि हमने जो सुधार शुरू किये हैं, उसे हम रोक देंगे. वित्तमंत्री आज अमेरिकी वित्तमंत्री जेक ल्यू के साथ साझा प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वैश्विक निवेशकों को भारत में आकर्षित करने में हमारी गहरी रुचि है. उन्होंने कहा कि हम विनिर्माण क्षेत्र में निवेश बढाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के साझा हित में मिल कर काम करना जरूरी है. वित्तमंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के पिछले कुछ वर्ष कठिनाई भरे रहे हैं.
वहीं, अमेरिकी वित्तमंत्री जैक ल्यू ने कहा कि भारत और अमेरिका आपसी हित में आर्थिक रिश्तों में अहम प्रगति की है. उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक क्षेत्र में अहम सुधारों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारत में निवेश बढाने के लिए प्रयास कर रही हैऔर इसके लिए और भी कई कदम उठाने की आवश्यकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें