भाजपा की हार का आर्थिक सुधारों पर नहीं होगा कोई असर : जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015

भाजपा की हार का आर्थिक सुधारों पर नहीं होगा कोई असर : जेटली

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अमेरिका के विदेश मंत्री के साथ अपने साझा प्रेस कान्फ्रेंस में आज कहा कि दिल्ली चुनाव में हमारी हार के बावजूद हम सुधारों की रफ्तार को धीमा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार सुधारों के रास्ते पर आगे बढने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद हम चार चुनाव जीते हैं और अगर एक चुनाव हार जाते हैं तो इसका यह मतलब नहीं हैं कि हमने जो सुधार शुरू किये हैं, उसे हम रोक देंगे. वित्तमंत्री आज अमेरिकी वित्तमंत्री जेक ल्यू के साथ साझा प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे थे. 

उन्होंने कहा कि वैश्विक निवेशकों को भारत में आकर्षित करने में हमारी गहरी रुचि है. उन्होंने कहा कि हम विनिर्माण क्षेत्र में निवेश बढाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के साझा हित में मिल कर काम करना जरूरी है. वित्तमंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के पिछले कुछ वर्ष कठिनाई भरे रहे हैं.

वहीं, अमेरिकी वित्तमंत्री जैक ल्यू ने कहा कि भारत और अमेरिका आपसी हित में आर्थिक रिश्तों में अहम प्रगति की है. उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक क्षेत्र में अहम सुधारों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारत में निवेश बढाने के लिए प्रयास कर रही हैऔर इसके लिए और भी कई कदम उठाने की आवश्यकता है. 

कोई टिप्पणी नहीं: