दो महीने से जम्मू कश्मीर में चल रहा राजनीतिक संकट खत्म होने वाला है. खबर है कि 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में नई सरकार शपथ ले सकती है. अगले दो दिनों में पीएम मोदी और मुफ्ती मोहम्मद सईद की मुलाकात होगी. बीजेपी के समर्थन से मुफ्ती मोह्म्मद सईद सीएम बनेंगे. कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद हैं जिसे सुलझाने के लिए पीएम और सईद की बातचीत होगी.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की ऐतिहासिक जीत का साइड इफेक्ट है या तनातना का अंत, जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर पीडीपी और बीजेपी के बीच समझौता हो गया है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 22 दिसंबर को आए थे, जिसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. पीडीपी और बीजेपी के बीच सरकार बनाने के लिए कई दौर पर बात हुई, लेकिन हर बार बात बीच में अटक जाती रही.
गौरतलब है कि 87 सदस्यीय जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 दिसंबर को आ गए थे और खंडित जनादेश में पीडीपी को 28 और बीजेपी को 25 सीट मिली हैं. इनके अलावा नेशनल कांफ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीट प्राप्त हुई हैं. विधानसभा फिलहाल निलंबित है और राज्य में राज्यपाल शासन है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें