यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पर्यावरणविद् आर.के.पचौरी को बुधवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "हां, पचौरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
जलवायु परिवर्तन पर अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईपीसीसी) के अध्यक्ष पचौरी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पचौरी ने हालांकि आरोप का खंडन किया है. वह नई दिल्ली स्थित पर्यावरण थिंक टैंक 'द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट' (टीईआरआई) के भी महानिदेशक हैं. उन्होंने इस संस्था से फिलहाल छुट्टी ले ली है.
पद्म भूषण से सम्मानित 74 वर्षीय पचौरी पर एक महिला शोध विश्लेषक ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. ई-मेल, व्हाट्सएप्प संदेशों तथा अन्य सबूतों के हवाले से शिकायतकर्ता ने पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वह सितंबर 2013 में टेरी से जुड़ी थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें