नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने अपने दो सबसे बड़े चुनावी वादे आज पूरे कर दिए हैं। सरकार ने दिल्ली में बिजली के दाम आधे करने का ऐलान किया। बिजली पर 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा दिल्लीवासियों को हर महीने 20 हजार लीटर फ्री पानी भी दिया जाएगा। ये आदेश 1 मार्च से लागू होगा।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया। सिसोदिया ने कहा कि हमने जो वादा किया उसे पूरा भी किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 400 यूनिट से कम बिजली बिल पर 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। इससे 90 फीसदी जनता को फायदा मिलेगा। 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल भरना होगा। 200 यूनिट तक 2 रुपये प्रति यूनिट देना होगा।
इसके अलावा सिसोदिया ने 20 हजार लीटर पानी भी फ्री देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलेगा। इससे 18 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा। इसके लिए इस साल 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। बजट में इसके लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा।
दिल्ली में 400 यूनिट तक बिजली की दर 50 फीसदी तक घटाने और 20 हजार लीटर पानी फ्री देने का वादा आप के मेनिफेस्टो में प्रमुखता से रखा गया था। तब विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे कि आखिर किस तरह से ये किया जाएगा।
केजरीवाल ने कल विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार बिजली पर एक श्वेतपत्र लाएगी, ताकि जनता को मौजूदा हालात का पता चले। उन्होंने कहा कि श्वेतपत्र के माध्यम से सरकार जनता को बिजली क्षेत्र के हालात पर सूचना देना चाहती है और बताना चाहती है कि उसने कहां से काम शुरू किया। लोग पांच साल बाद श्वेतपत्र देखकर 'आप' सरकार की प्रगति की तुलना कर सकते हैं। केजरीवाल ने बताया कि श्वेतपत्र में पिछले 15 साल का समय शामिल होगा, जब कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में थी और जिस दौरान बिजली क्षेत्र का निजीकरण हुआ।आने वाले गर्मी के मौसम के लिए तैयारी करते हुए केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की कमी से जुड़ी समस्याओं को देखें, ताकि सरकार हालात से निपटने के लिए ठोस योजना बना सके। उन्होंने बीजेपी के तीन विधायकों से भी अपने क्षेत्रों में पानी से जुड़ी समस्याएं बताने को कहा। केजरीवाल ने पिछले कार्यकाल में 49 दिन की सरकार के दौरान भी बिजली बिल पर सब्सिडी दी थी। इन दो वादों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल और उनकी पार्टी की सफलता में जबरदस्त भूमिका निभाई थी और आप ने 70 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया था।
अशोक कुमार निर्भय
वरिष्ठ पत्रकार एवं समीक्षक
संपर्क : 9210043206
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें