- दरभंगा हाउस की बदहाली दूर करने एवं मूलभूत सुविधाओं की बहाली को लेकर ए.आई.एस.एफ का 30 घंटों का भूख हड़ताल 18 पफरवरी को
दरभंगा हाउस परिसर की बदहाली के खिलापफ एवं परिसर में मूलभूत संविधाओं की बहाली को लेकर आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स पफेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध ने पुनः आंदोलन का ऐलान किया है। 18 पफरवरी से दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू होगा। विúविú प्रशासन द्वारा पहल नहीं किए जाने पर भूख हड़ताल 30 घंटे तक जारी रहेगा। स्वच्छ पेयजल- ज्वपसमज की सुनिश्चितता, कैंपस प्लेसमेन्ट, डश्रडब् में लैब, रिक्त स्थानों पर शिक्षक कर्मियों की बहाली जैसे सवालो को लेकर ।प्ैथ् ने विगत 2 पफरवरी को सम्मेलन बुलाया था तथा विúविú प्रशासन को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। विúविú प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर।
आज दरभंगा हाउस इकाई के उपाध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में बैठक दरभंगा हाउस परिसर में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 18 पफरवरी से दो दिवसीय भूख हड़ताल दरभंगा हाउस राजा ब्जाल में किया जाएगा। ।प्ैथ् ने पटना विúविú अधिकारियों को पत्रा भेज भूख हड़ताल की जानकारी भेजते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की है। साथ ही समाधान नहीं मिलने पर चरणब( आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
बैठक में ।प्ैथ् के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य पार्षद राकेश कुशवाहा पटना विúविú सचिवमंडल सदस्य गोलू कुमार, दरभंगा हाउस सचिव प्रिंस कुमार, सह सचिव मनोज कुमार एवं अवकाश कुमार, पंकज कुमार, रामकृष्ण तथा समसरोवर सहित दर्जनों छात्रा शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें