सीतलवाड़ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज,हो सकती हैं गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015

सीतलवाड़ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज,हो सकती हैं गिरफ्तार


धोखाधड़ी के मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, उनके पति जावेद आनंद और अन्य की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट के इस कदम के बाद पुलिस सीतलवाड़ और उनके पति को जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है। याचिकाकर्ताओं पर गुजरात दंगा पीड़ितों की मदद के लिए जमा हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपए के गबन का आरोप है। 

जस्टिस जेबी परदीवाला ने सीतलवाड़, आनंद, गुजरात दंगे में मारे गए पूर्व कांग्रेस एमपी अहसान जाफरी के बेटे तनवीर जाफरी और गुलबर्ग सोसायटी के निवासी फिरोज गुलजार द्वारा दायर जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया। 2002 के गुजरात दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहीं सामाजिक कार्ककर्ता सीतलवाड़ का कहना है कि राजनीतिक मकसद के चलते उनके खिलाफ यह मामला बनाया गया है। सीतलावाड़ ने दोहराया कि उन्होंने किसी भी तरह फंड का दुरुपयोग नहीं किया। 

गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने पिछले साल जनवरी में सीतलावाड़ और अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर दंगा पीड़ितों की मदद के लिए जमा हुए धन का गबन करने का केस दर्ज किया गया था। अहमदाबाद की गुलबर्ग सोसायटी में दंगे में मारे गए लोगों की याद में स्मारक बनाने के लिए फंड जमा हुआ था। हालांकि बाद में स्मारक बनाने की योजना रद्द कर दी गई। सोसायटी के 12 लोगों ने सीतलावाड़ और अन्य लोगों के खिलाफ धन के गबन का आरोप लगाया था। 

28 फरवरी 2002 को गुलबर्ग सोसायटी पर दंगाइयों की भीड़ ने हमला कर दिया था। इसमें कांग्रेस के पूर्व सांसद अहसान जाफरी समेत 69 लोग मारे गए थे। गोधरा दंगों के बाद यह घटना घटी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: