बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी)

01 मार्च को पल्स पोलियो अभियान का दूसरा चरण, 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पिलाई जायेगी दवा
balaghat map
पोलियो के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय पल्य पोलियो अभियान के अंतर्गत द्वितीय चरण में 01 मार्च 2015 को बालाघाट जिले में भी शून्य से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो निरोधक दवा की खुराक पिलाई जायेगी। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के मार्गदर्शन में जिले में शत प्रतिशत लक्षित बच्चों को दवा पिलाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 18 जनवरी 2015 को पूरा हो चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया कि प्रथम चरण में 18 जनवरी 2015 को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जिले के शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाई गई है। प्रथम चरण की भांति द्वितीय चरण में 01 मार्च को 2 लाख 38 हजार बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बच्चों को दवा पिलाने के लिए अधिक दूर न जाना पड़े इसके लिए जिले में कुल 1534 टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे है। इनमें से नगरीय क्षेत्रों में 224 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1310 टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के 44 तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए 18 मोबाईल टीम बनाई जा रही है। डॉ. उपलप ने बताया कि द्वितीय चरण में 01 मार्च 2015 को टीकाकरण केन्द्रों पर बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। इस दिन जो बच्चे किसी कारण से दवा पीने से वंचित रह जायेंगें उन्हें दवा पिलाने के लिए टीकाकरण दल 02 एवं 03 मार्च को घर-घर जायेंगें। इस अभियान के अंतर्गत कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रहे इसके लिए जनता से अपील की गई है कि वह 01 मार्च को टीकाकरण केन्द्र पर पांच वर्ष के तक बच्चों को दवा पिलाने अवश्य लेकर आयें और 02 एवं 03 मार्च को टीकाकरण दल के घर पर आने का इंतजार न करें। 

28 फरवरी को होगा जिला पंचायत सदस्य के परिणाम की घोषणा
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन चरणों में जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी 2015 को जिला मुख्यालय पर की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने  जिला पंचायत सदस्य के मतों के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के लिए अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-01, 02 व 03 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए जिला पंजीयक कुमारी निधि जैन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए खनिज शाखा के सहायक ग्रेड-2 एस.के. नाथ व भृत्य महेश चामलाटे को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक-04, 05 व 06 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी प्रदीप गुहा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-3 धनेन्द्र गौतम व भृत्य ईश्वर बोपचे को नियुक्त किया गया है। क्षेत्र क्रमांक-07, 08 व 09 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए जिला रेशम अधिकारी डी.पी. सिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए खाद्य शाखा के सहायक ग्रेड-3 देवनाथ बिसेन व भृत्य कोमलदास गजभिये को नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-10, 11 व 12 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी के.एस. अमूले को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-3 भीमसेन रनगिरे व भृत्य चुन्नीलाल वासनिक को नियुक्त किया गया है। क्षेत्र क्रमांक-13, 14 व 15 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए जिला योजना अधिकारी बलवंत रहांगडाले को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-3 रविप्रसाद गनवीर व भृत्य रेखलाल उईके को नियुक्त किया गया है। क्षेत्र क्रमांक-16, 17 व 18 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सत्येन्द्र मरकाम को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-2 डी.आर. ठाकरे व भृत्य मोहनसिंह गौतम को नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-19, 20 व 21 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम के अधिकारी श्री मनोज लारोकर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-2 जी.के. मारथा व भृत्य आर.एल. यादव को नियुक्त किया गया है। क्षेत्र क्रमांक-22 व 23 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए जिला कोषालय अधिकारी अश्विनी सिंह परिहार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-3 एफ.एल. बाकड़े व भृत्य नौशाद अली को नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-24 व 25 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए विक्रय कर अधिकारी व्ही.के. शर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए खनिज शाखा के सहायक ग्रेड-3 एम.के. उईके व भृत्य सुरेश पंचेश्वर को नियुक्त किया गया है। क्षेत्र क्रमांक-26 व 27 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए आत्मा परियोजना के संचालक एस.एस. मरावी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-2 निजाम कुरैशी व भृत्य सुनील कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: