बालाघाट-जबलपुर एवं कटंगी-तिरोड़ी ब्राडगेज के लिए 365 करोड़ 90 लाख रु. का प्रावधान
केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा आज 26 फरवरी 2015 को लोकसभा में प्रस्तुत वर्ष 2015-16 के रेल बजट में बालाघाट-जबलपुर और कटंगी-तिरोड़ी ब्राडगेज परिवर्तन के लिए 365 करोड़ 90 लाख रु. का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा गत वर्ष के रेल बजट में जिले में जिन नई रेल लाईनों की घोषणा की गई थी उनके सर्वे के लिए भी इस बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। लोकसभा क्षेत्र बालाघाट-सिवनी के सांसद श्री बोधसिंह भगत ने दूरभाष पर बताया कि बालाघाट से जबलपुर के बीच गेज परिवर्तन कार्य के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी पूर्व में ही प्रदान की जा चुकी है। आज 26 फरवरी 2015 को लोकसभा में रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा वर्ष 2015-16 के प्रस्तुत रेल बजट में बालाघाट-जबलपुर और कटंगी-तिरोड़ी ब्राडगेज कार्य के लिए 365 करोड़ 90 लाख रु. का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही सिवनी-नैनपुर-मंडला ब्राडगेज कार्य के लिए 64 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है। सांसद श्री भगत ने बताया कि पूर्व के रेल बजट में जिले में जिन नई रेल लाईनों की घोषणा की गई थी उनके सर्वे कार्य के लिए वर्ष 2015-16 के रेल बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। लामता-बैहर-मलाजखंड नई रेल लाईन के सर्वे के लिए 2 करोड़ 30 लाख रु., हट्टा-किरनापुर-लांजी नई रेल लाईन के सर्वे के लिए 4 करोड़ 72 लाख रु.द्व सिवनी-बरघाट-कटंगी नई रेल लाईन के सर्वे के लिए 5 करोड़ रु. तथा सिवनी-छपारा-लखनादौन नई रेल लाईन के सर्वे के लिए 6 करोड़ रु. की राशि का इस वर्ष के रेल बजट में प्रावधान किया गया है।
नेशनल हाईवे के लिए फारेस्ट व पर्यावरण का क्लियरेंस
सांसद श्री भगत ने बताया कि 24 फरवरी को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जबलपुर-सिवनी-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 में कुरई-खवासा के बीच हाईवे निर्माण के लिए आने वाली बाधाओं को दूर कर दिया गया है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा हाईवे निर्माण के लिए क्लियरेंस प्रदान कर दिया गया है। अब हाईवे के निर्माण कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आयेगी।
वैनगंगा नदी पर डांगोरली घाट पर पुल की मंजूरी
सांसद श्री भगत ने बताया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री श्री नीतिन गडकरी द्वारा वैनगंगा नदी पर साकड़ी-डांगोरली घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। वैनगंगा नदी पर इस पुल के बनने से बालाघाट जिले के साथ महाराष्ट्र राज्य के सड़क सम्पर्क के लिए एक और मार्ग उपलब्ध हो जायेगा। इस पुल के बनने से म.प्र. एवं महाराष्ट्र राज्य के 50 से अधिक ग्रामों की जनता को आवागमन के लिए बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।
14 मार्च को नेशनल लोक आदालत का आयोजन, लंबित प्रकरणों का राजीनामा से होगा निराकरण
न्यायालयो में लंबित प्रकरणों का पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से राजीनामा के द्वारा निराकरण करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली एवं माननीय मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय के आदेश पर आगामी 14 मार्च 2015 को जिला व समस्त तहसील मुख्यालय पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिले की जनता से अपील की गई है कि वे न्यायालयों में लंबित अपने प्रकरणों का आपसी सहमति से इस लोक आदालत में निराकरण करायें। जिला एवं सत्र न्यायाधीय श्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि 14 मार्च 2015 को बालाघाट जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त तहसील मुख्यालयों में नेशनल लोक आदलत का आयोजन किया जायेगा। लोक अदालत में राजस्व, मनरेगा एवं भू-अर्जन संबंधी अधिक से अधिक प्रकरणों का पक्षकारों के मध्य आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जायेगा। लोक अदालत में पंचायत संबंधी मनरेगा, आधार कार्ड, जाब कार्ड, बी.पी.एल. संबंधी प्रकरण, सूचना का अधिकार संबंधी प्रकरण, ग्राम संबंधी प्रकरण, पंचायत के क्षेत्राधिकार में आने वाले सेवा संबंधी प्रकरण, आपदा के कारण क्षतिपूर्ति से संबंधित प्रकरण, जन्म मृत्यु से संबंधित प्रकरण तथा पंचायत के क्षेत्राधिकार से संबंधित अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। जो भी व्यक्ति 14 मार्च 2015 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक आदालत में अपने लंबित प्रकरणों का आपसी सहमति के आधार पर राजीनामा से निराकरण कराना चाहते है वे संबंधित न्यायालय में सम्पर्क कर अपनी सहमति प्रदान कर सकते है। लोक अदालत में प्रकरण का निराकरण हो जाने से व्यक्ति को न्यायालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाती है।
मार्च माह में 103 नसबंदी शिविरों का आयोजन, प्रत्येक शिविर में 50 आपरेशन का लक्ष्य
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह मार्च 2015 में जिले के विभिन्न स्थानों पर 103 नसबंदी शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इनमें से 70 शिविर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए तथा 33 शिविर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए लगाये जायेंगें। प्रत्येक नसबंदी शिविर में 50 नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 02 मार्च को बिरसा, बैहर व वारासिवनी, 04 मार्च को किरनापुर, कटंगी, परसवाड़ा व लामता, 05 मार्च को खैरलांजी, लांजी व बिरसा, 09 मार्च को लालबर्रा, गढ़ी, बिरसा व तिरोड़ी, 11 मार्च को कटंगी, लांजी, लामता व परसवाड़ा, 12 मार्च को दमोह, बैहर, किरनापुर व वारासिवनी, 13 मार्च को खैरलांजी, लालबर्रा व उकवा तथा 14 मार्च को कटंगी, गढ़ी व बिरसा में शिविर लगाया जायेगा। महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 16 मार्च को लांजी, लामता व परसवाड़ा, 18 मार्च को लालबर्रा, वारासिवनी व कटंगी, 19 मार्च को भानेगांव, खैरलांजी व किरनापुर, 20 मार्च को बिरसा, बैहर व रामपायली, 21 मार्च को कटंगी, उकवा व लांजी, 23 मार्च को लालबर्रा, वारासिवनी व बैहर, 25 मार्च कोबिरसा, खैरलांजी, रामपायली व कटंगी, 26 मार्च को परसवाड़ा, लामता, लांजी व किरनापुर, 27 मार्च को गढ़ी व लालबर्रा, 29 मार्च को तिरोड़ी, बैहर व बिरसा, 30 मार्च को वारासिवनी, खैरलांजी व कचनारी तथा 31 मार्च को कटंगी, लांजी, परसवाड़ा व लामता में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार अर्थात 07, 14, 21 व 28 मार्च को शिविर लगाकर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए 02 मार्च को वारासिवनी, बिरसा व बैहर, 05 मार्च को लांजी व बिरसा, 09 मार्च को गढ़ी व बिरसा, 11 मार्च को लांजी, 12 मार्च को वारासिवनी, 13 मार्च को लालबर्रा, 14 मार्च को बिरसा, 16 मार्च को लांजी, 18 मार्च को लालबर्रा व वारासिवनी, 20 मार्च को बिरसा व बैहर, 21 मार्च को लांजी, 23 मार्च को लालबर्रा, वारासिवनी व बैहर, 25 मार्च को बिरसा, 26 मार्च को लांजी, 27 मार्च को लालबर्रा, 29 मार्च को बैहर व बिरसा, 30 मार्च को वारासिवनी तथा 31 मार्च को लांजी व बालाघाट में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार अर्थात 07, 14, 21 व 28 मार्च को शिविर लगाकर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले इन शिविरों में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा नसबंदी के आपरेशन किये जायेंगें। जिले के विवाहित दम्पत्तियों से अपील की गई है कि वे अपना परिवार सीमित रखें और बच्चे दो से अधिक न होने दें। परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में नसबंदी आपरेशन को अपनाने कहा गया है। महिला को नसबंदी आपरेशन के लिए बाध्य करने की बजाय पुरूष को नसबंदी आपरेशन के लिए आगे आना चाहिए।
सर्विस वोटर्स के मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 02 मार्च को विशेष शिविर, भरवेली एवं बालाघाट में लगाया जायेगा शिविर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशों के परिपालन में रक्षा सेना एवं विभिन्न सुरक्षा बलों में तैनात जवानों के नाम सर्विस वोटर या सामान्य वोटर के रूप में नये सिरे से निर्वाचक नामावली के अंतिम भाग में शामिल करने के लिए आगामी 02 मार्च 2015 को जिले में दो स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने शिविर के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर कर दिया है। कोबरा बटालियन-108 के सर्विस वोटर के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए 02 मार्च को कोबरा बटालियन केम्प रक्षित केन्द्र बालाघाट में विशेष शिविर लगाया जायेगा। डिप्टी कलेक्टर श्री जी.सी. डेहरिया को इस शिविर में सर्विस वोटर के नाम जोड़ने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 सूरज पटले, जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 प्रणय गजभिये व बी.एल.ओ. राहुल चौरसिया को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार सी.आर.पी.एफ.-123 बटालियन भरवेली के सर्विस का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 02 मार्च को केन्द्रीय चिकित्सालय परिसर भरवेली में शिविर लगाया जायेगा। नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह टेकाम को इस शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए सहायक ग्रेड-3 बिजेन्द्र हट्टेवार, बी.एल.ओ. सुबोध डहरवाल व आई.पी. पटले को नियुक्त किया गया है। शिविर के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सहयोगियों के साथ सर्विस वोटर के निर्धारित फार्म फार्मेट-2 एवं 2ए तथा फार्म नं.-06 पर्याप्त संख्या में लेकर शिविर में उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें