उद्योगपति विजय माल्या की कंपनी को दिए कर्ज की वसूली के लिए एसबीआई के नेतृत्व वाले 17 बैकों के ग्रुप ने उनके मुंबई स्थित किंगफिशर हाउस पर कब्जा कर लिया है. इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए आंकी गई है. यह प्रॉपर्टी शहर के विले पार्ले इलाके में स्थित है और 17 हजार स्कवॉयर फीट में फैली हुई है. यह शहर के डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बिलकुल करीब है. सूत्रों के मुताबिक, बैंकों की नजर अब माल्या के गोवा स्थित किंगफिशर विला पर है, जिसकी कीमत करीब 90 करोड़ रुपए है.
बता दें कि माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को दिए 6800 करोड़ रुपए के कर्ज की वसूली की दिशा में बैंकों ने यह कदम उठाया है. आर्थिक दुश्वारियों की वजह से किंगफिशर एयरलाइंस काफी वक्त से बंद पड़ी है. बैकों ने फरवरी 2013 से ही लोन रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. किसी वक्त किंगफिशर एयरलाइंस को देश की सबसे लक्जरी एविएशन कंपनियों में गिना जाता था. एयरलाइंस की सेवाएं अक्टूबर 2012 में रोक दी गईं, जबकि इसका फ्लाइंट परमिट उसी साल दिसंबर में कैंसल कर दिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें