अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि जहां तक सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता की बात है, तो मुझे पता है कि राष्ट्रपति इसका समर्थन करते हैं.
अर्नेस्ट ने कहा कि उनके पास संयुक्त राष्ट्र में जारी सुधारों या इन सुधारों में से कुछ को लागू करने की कोशिश करने संबंधी कोई ताजा जानकारी नहीं है. ओबामा ने पिछले महीने भारत की अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के तौर पर भारत की दावेदारी को समर्थन देने की बात कही थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने संसद में कहा था, मैं आज यह कह सकता हूं कि आगामी वर्षों में मैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार देखना चाहता हूं जिसमें भारत एक स्थायी सदस्य हो.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें