लाहौर में पुलिस लाइन के पास जोरदार धमाका, 8 की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

लाहौर में पुलिस लाइन के पास जोरदार धमाका, 8 की मौत

पाकिस्तान के लाहौर में मंगलवार को पुलिस लाइन के पास ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोेग जख्मी हो गए. पाकिस्तान के न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक, ब्लास्ट लाहौर के किला गुज्जर सिंह में पुलिस लाइन के मेन गेट के पास हुआ. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार ब्लास्ट पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी में हुआ. ब्लास्ट के तुरंत बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया. धमाके से आसपास की गाड़‍ियां भी आग की चपेट में आ गई. धमाका इतना जबरदस्त था कि पास की बिल्डिंग के शीशे में दरार आ गई.


चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस लाइन के अंदर से गोली की आवाज आई थी, लेकिन अध‍िकारियों ने बताया कि गोली ब्लास्ट के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसी के सदस्यों ने चलाई थी. घायलों को पास के मायो और गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां ब्लास्ट हुआ वहां से पाकिस्तान रेलवे हेडक्वाटर भी पास में है.

आपको बता दें, इसी महीने 13 फरवरी को पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 19 लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग घायल हो गए थे. 

जनवरी में भी सिंध प्रांत के शिकारपुर स्थित एक शिया मस्जिद पर भी ऐसा ही आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 60 से अधिक लोग मारे गए थे.




कोई टिप्पणी नहीं: