पाकिस्तान के लाहौर में मंगलवार को पुलिस लाइन के पास ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोेग जख्मी हो गए. पाकिस्तान के न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक, ब्लास्ट लाहौर के किला गुज्जर सिंह में पुलिस लाइन के मेन गेट के पास हुआ. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार ब्लास्ट पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी में हुआ. ब्लास्ट के तुरंत बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया. धमाके से आसपास की गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई. धमाका इतना जबरदस्त था कि पास की बिल्डिंग के शीशे में दरार आ गई.
चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस लाइन के अंदर से गोली की आवाज आई थी, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि गोली ब्लास्ट के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसी के सदस्यों ने चलाई थी. घायलों को पास के मायो और गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां ब्लास्ट हुआ वहां से पाकिस्तान रेलवे हेडक्वाटर भी पास में है.
आपको बता दें, इसी महीने 13 फरवरी को पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 19 लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग घायल हो गए थे.
जनवरी में भी सिंध प्रांत के शिकारपुर स्थित एक शिया मस्जिद पर भी ऐसा ही आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 60 से अधिक लोग मारे गए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें