मुकेश अम्बानी और शीला दी‍क्षित पर भ्रष्‍टाचार का मामला फिर चलेगा : सिसोदिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 फ़रवरी 2015

मुकेश अम्बानी और शीला दी‍क्षित पर भ्रष्‍टाचार का मामला फिर चलेगा : सिसोदिया

दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने यह संकेत दे दिया है कि 49 दिनों की शासनकाल के दौरान किए गए सारे मामलों को आगे बढ़ाया जाएगा। मनीष सिसोदिया ने कहा कि शनिवार को शपथ लेने वाली दिल्ली की आप सरकार पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उद्योगपति मुकेश अंबानी एवं अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर आगे बढ़ेगी। जब सिसोदिया से पूछा गया कि पिछले साल आप सरकार द्वारा मुकेश अंबानी और तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी तथा दीक्षित के खिलाफ भी आरोपों पर आगे कदम बढ़ाया जाएगा, उन्होंने जवाब दिया, 'बिल्कुल, निश्चित तौर पर।'

पिछले साल 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर 14 फरवरी को मुख्मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। अपने पिछले कार्यकाल में केजरीवाल ने केजी बेसिन की प्राकृतिक गैस के दामों में वृद्धि में कथित साठगांठ को लेकर मोइली, उनके पूर्ववर्ती मुरली देवड़ा (जिनका निधन हो गया है) और आरआईएल प्रमुख मुकेश अंबानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके अलावा उनकी सरकार ने वर्ष 2010 में राष्ट्रमंडल खेल के दौरान स्ट्रीट लाइटों की खरीद में घोटाले की भी जांच का आदेश दिया था। इस घोटाल में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की भूमिका संदेह के दायरे में है।

सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार उन सभी मामलों को फिर से खोलेगी, जिन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।बिजली की दरें 50 फीसदी घटाने के 'आप' के चुनावी वादे पर उन्होंने कहा कि यह जल्द किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: