गंभीर अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
छतरपुर/27 फरवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान 26 फरवरी 2015 की स्थिति में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अपराधों के षीघ्र निराकरण के निर्देष संबंधितों को दिये। बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2008 से अब तक गंभीर अपराधों के कुल 43 प्रकरण चिन्हित कर न्यायालय में प्रस्तुत किये गये हैं। अपराध के 29 प्रकरणों का निराकरण किया गया है, जबकि 14 प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं। दोषमुक्ति के प्रकरणों की संख्या 10 है। इसी तरह 19 प्रकरणों में अभियुक्तों को सजा दी गई है। बैठक में अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी, डीपीओ एस के चतुर्वेदी, एडीपीओ के के गौतम सहित षासकीय अधिवक्ता उपस्थित थे।
सात दिवसीस खजुराहो नृत्य समारोह सम्पन्न
छतरपुर/27 फरवरी/खजुराहो नृत्य समारोह का गुरूवार को समापन हो गया। सात दिवसीय नृत्य समारोह में देश के विभिन्न कलाकारों द्वारा रंगारंग एवं आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। अंतिम दिन समापन अवसर पर नृत्यांगना अलाख्या पुंजाला द्वारा कुचिपुड़ी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद सुनन्दा बैनर्जी, अपूर्वा मोहन एवं मीनल सेजवान द्वारा ओडिसी, भरतनाट्टयम व कथक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। समारोह का समापन कुमुदिनी लाखिया एवं साथी कलाकारों द्वारा दी गई कदम्ब व कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति से हुआ। सभी प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने भाव-विभोर होकर तालियां बजायीं। दर्शकों द्वारा एकाग्रचित्त होकर प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया गया। नृत्य समारोह के समापन अवसर पर चंदला विधायक आर डी प्रजापति, डीएफओ राघवेन्द्र श्रीवास्तव सहित अलाउद्दीन खान अकादमी के अधिकारीगण, पत्रकार व आमजन उपस्थित थे। नृत्य समारोह के कार्यक्रम का संचालन भोपाल दूरदर्शन केंद्र से आये डाॅ. सुनील वैद्य द्वारा किया गया। समारोह के दौरान आंध्र प्रदेष की प्रदर्षनकारी कलाओं की कला यात्रा-नेपथ्य, ललित कलाओं का मेला-आर्ट मार्ट, देषज कला परंपरा का मेला-हुनर का भी आयोजन किया गया था। समारोह में कलाकार और कलाविदों का संवाद-कलावार्ता भी खास आकर्षण का केंद्र रहा। आर्ट-मार्ट की प्रदर्षनी को दर्षकों द्वारा खूब सराहा गया। इसमें कलाकारों द्वारा चित्रकारी की विभिन्न कलाओं का प्रदर्षन किया गया था। स्थानीय कलाकारों द्वारा मिट्टी से तैयार की गई कलाकृतियों का भी प्रदर्षनी में विक्रय किया गया। इसके अतिरिक्त जनसम्पर्क विभाग द्वारा सिंहस्थ 2016 की थीम पर आधारित प्रदर्षनी भी दर्षकों के आकर्षण का केंद्र रही।
गुमशुदा बालक की तलाश
छतरपुर/27 फरवरी/जिले के बमीठा थाना में पन्ना जिले के इटमाकला निवासी 6 वर्षीय राघवेन्द्र गौड़ तनय राम निवास गौड़ की गुमषुदगी का प्रकरण दर्ज है। बालक राघवेन्द्र 22 फरवरी 2008 को नेषनल पार्क, केन नदी के पास स्थित बरबसपुरा जंगल से गुम हो गया था। लापता बालक की तलाश के बावजूद अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। अतः कोई भी व्यक्ति गुमशुदा बालक के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर बमीठा थाने में अवगत करा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें