आर्सेलर मित्तल कंपनी ने फिर से घोषणा की कि वह झारखंड में शीघ्र ही लौह इस्पात उत्पादन का बड़ा कारखाना लगायेगी. रांची में एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आर्सेलर मित्तल के भारत और चीन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय शर्मा ने आज यहां मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की और उनसे यह बात कही.
शर्मा ने कहा कि अब झारखंड में उद्योग लगाने के लिए अच्छा माहौल तैयार हो गया है और उनकी कंपनी शीघ इस दिशा में कदम उठायेगी. उन्होंने अपनी कंपनी के अध्यक्ष एलएन मित्तल की शुभकामनाएं भी मुख्यमंत्री को दीं.
ज्ञातव्य है कि स्वयं एलएन मित्तल ने 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा की सरकार के समय में अपनी कंपनी का एक करोड़, बीस लाख टन लोहा इस्पात उत्पादन का संयन्त्र झारखंड में स्थापित करने के समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये थे.
मुख्यमंत्री ने मित्तल के अधिकारियों को कहा कि वह उनकी परियोजना के लिए भूमि देने वाले किसानों और मजदूरों को अपने उद्यम में सहभागी समझें और उनकी उपेक्षा न करें. उनके परिजनों को नौकरी, मकान और लाभ में हिस्सा आदि दें. इससे स्वयं किसान और मजदूर अपनी जमीन परियोजनाओं के लिए देने के लिए आगे आयेंगे.
मित्तल के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सुझावों पर अमल करने की बात कही.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें