दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बुधवार हिम्मत व्हाट्सएप और हाइक ग्रुप्स लांच किए, जो जरूरतमंद औरतों से संपर्क करने में कारगर होंगे.यह सुविधा मोबाइल नंबर 8800001091 पर उपलब्ध होगी.सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने वाली महिलाएं अब उनमें सवार होने से पहले दिल्ली पुलिस को वाहन का फोटो और अन्य ब्यौरा भेज सकेंगी.
दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा, ‘‘दिल्ली की महिलाएं अब टैक्सी, आटो में सवार होने से पहले उसका फोटो, नंबर और अन्य ब्यौरा भेज सकेंगी. इससे उनका विश्वास बढ़ेगा और गड़बड़ी करने वाले चालकों के लिए प्रतिरोधक का काम करेगा. महिलाएं किसी मुसीबत की स्थिति में मदद के लिए संदेश भी भेज सकती हैं.’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें