महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता आर. आर. पाटिल का आज निधन हो गया उनकी स्थिति गंभीर थी और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर चल रहे थे. उनके मुंह के कैंसर का इलाज चल रहा था. यह जानकारी आज यहां उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने दी.
लीलावती अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉ. संजय उगेमोघे ने कहा था कि 57 वर्षीय पाटिल फिलहाल स्थिर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए अपनी तरफ से बेहतर प्रयास कर रहे हैं. इलाज का उन पर असर हो रहा है.’’
पार्टी नेताओं अजीत पवार, सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे, छगन भुजबल ने अस्पताल का दौरा कर पाटिल के स्वास्थ्य का जायजा लिया. पश्चिम महाराष्ट्र के सांगली से राकांपा के महत्वपूर्ण नेता पाटिल का पिछले वर्ष दिसम्बर में ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था और वर्तमान में उनका लीलावती अस्पताल में इलाज हो रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें