हिमाचल की विस्तृत खबर (14 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 फ़रवरी 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (14 फ़रवरी)

मुख्यमंत्री ने किए जयसिंहपुर में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास

धर्मशाला, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।     मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज कांगड़ा जिले के अपने शीतकालीन प्रवास के तीसरे दिन जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किये। मुख्यमंत्री ने जयसिंहपुर में 4.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 50 बिस्तरों के अस्पताल तथा 3.85 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचरूखी के अतिरिक्त भवन की आधारशिलाएं रखीं। उन्होंने भुआना में 1.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने दगोह में 58.78 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना तथा संघोल में 3.38 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई आपूर्ति योजना की आधारशिलाएं भी रखीं।   जयसिंहपुर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर तथा सुजानपुर के धरोहर चौगानों के साथ-साथ प्रदेश के किसी भी हिस्से में स्थापित चौगानों के संरक्षण की आवश्यकता है। इन चौगानों में अतिक्रमण की स्वीकृति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि क्षेत्र के लोग इन ऐतिहासिक चौगानों के संरक्षण के लिए आगे आएंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जयसिंहपुर के चौगान की सुंदरता को बनाए रखने के लिए सरकार पर्याप्त सहयोग देगी। श्री वीरभद्र सिंह ने जयसिंहपुर कॉलेज में विज्ञान खंड के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर अस्पताल, जिसका आज लोर्कापण किया गया है, में आरम्भिक तौर पर 20 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा शीघ्र ही यहां अतिरिक्त खंड का निर्माण किया जाएगा ताकि 30 अतिरिक्त बिस्तरों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने जयसिंहपुर में स्थान की उपलब्धता पर बस अडडे के निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने भुलांदर में पैदल चलने योग्य पुल, संघोल एवं लाहरू वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने तथा माध्यमिक पाठशाला रोपड़ी को स्तरोन्नत कर उच्च पाठशाला करने की घोषणाएं की। वीरभद्र सिंह ने जयसिंहपुर में पूर्व में बंद किए गए वन विभाग के रेंज आफिस को पुन: आरम्भ किया, जिससे 11 पंचायतों की लगभग 80 हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी। उन्होंने बंदाहू-बैरघाटा मार्ग पर 2 पुलों की आधारशिलाएं भी रखीं, जिनके निर्माण पर 5.70 करोड़ रुपये व्यय होंगे। उन्होंने कोसरी में 42.50 लाख रुपये की लागत से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला भी रखी। उन्होंने नाहलना में 98.41 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण भी किया। उन्होंने सुकाड खडड पर 2.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले दंदेल पुल का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मनरेगा के अन्तर्गत राज्य को पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने आशा जताई कि भारत सरकार, राज्य के हिस्से में कटौती नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा आरम्भ की गई यह एक महत्वकांक्षी योजना है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों को आर्थिक मदद मिल रही है।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के लोग उनकी शक्ति हैं तथा वह उनके कल्याण के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया वह हर परिस्थिति में एकजुट होकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें तथा धर्म एवं जाति के नाम पर राजनीति करने वालों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, देश के सबसे विकसित राज्यों में से एक है और शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल का स्थान केरल राज्य के बाद आता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक गांव को सडक़ों एवं पुलों के माध्यम से जोड़ा गया है तथा हर घर को पानी एवं बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य में लगभग 80 डिग्री कॉलेज कार्यरत हैं तथा गत दो वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार ने 17 कॉलेज खोले हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार शिवनगर कॉलेज जयसिंह को सरकारी क्षेत्र में लेगी तथा कहा कि निजी कॉलेजों को सरकारी क्षेत्र में लेने से पूर्व सरकार को उनसे प्रस्ताव मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता है तथा सरकार द्वारा नाहन, चंबा और हमीरपुर जिलों में तीन मेडिकल कॉलेज आरम्भ किए जा रहे हैं और प्रत्येक के लिए 190 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पांवटा में भारतीय प्रबन्धन संस्थान, मंडी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा अनेक राष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षण संस्थान आरम्भ किए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों को उनके घरों के निकट गुणात्मक एवं उच्च शिक्षा की सुविधा उपलबध हो सके। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में शिमला-परवाणु, स्वारघाट-मंडी, शिमला-ठियोग-हाटकोटी, द्रमण-सिहूंता मार्गों के फोर-लेन का कार्य प्रगति पर है।

चौरी पीएचसी के लिए साठ लाख स्वीकृत : राणा     
  • उटपुर पीएचसी के निर्माण के लिए मिले नब्बे लाख
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य शीघ्र होगा आरंभ

हमीरपुर, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।     सुजानपुर उपमंडल के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरी के लिए साठ लाख का बजट स्वीकृत किया गया है तथा शीघ्र पीएचसी का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा जबकि उटपुर पीएचसी के लिए नब्बे लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं तथा इस के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने देते हुए बताया वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सुजानपुर विधानसभा के दुर्गम क्षेत्रों में  स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पड़े चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों के पदों को चरणबद्व तरीके से भरा जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उपचार की घर द्वार पर ही बेहतर सुविधा मिल सके। राजेंद्र राणा ने कहा कि ग्राम पंचायत भगेड़ा के बीड़, ग्राम पंचायत सकंदर के सिसवां, ग्राम पंचायत टिपरी के नौंहगी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र आरंभ करने की प्रक्रिया भी चल रही है इन केंद्रों के खुलने से लोगों को सकंदर, भगेड़ा, टिपरी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण लाभाविंत होंगे। राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा  स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से घर-द्वार पर बेहतर एवं विशेषज्ञ सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ किया गया है तथा उनमें आवश्यकतानुसार डाक्टर एवं अन्य स्टाफ की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जा रहा है, पंचायतों की डिमांड के मुताबिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं तथा इसमें कई नई योजनाओं को सरकार द्वारा स्वीकृति भी मिली है। राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी तथा इससे पहले मिनी सचिवालय की ड्राइंग भी अप्रूपव करवाई जा चुकी है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर विशेष बल दिया जा रहा है वहीं लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पर करने के लिए भी प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम सरकार द्वारा आयोजित किए जा  रहे हैं।

राज्य के सौ स्कूलों में आईटी शिक्षा आरंभ : लखनपाल
  • विद्यार्थियों को मिल रहा आधुनिक तकनीक सीखने का अवसर
  • जोड़े अंब स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने जमाया रंग

himachal news
हमीरपुर, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य के 100 स्कूलों में सूचना, संचार एवं प्रौद्योगिकी विषय आरंभ किया गया है इन स्कूलों में प्रशिक्षित आईटी अध्यापकों की नियुक्ति भी की गई है। इन स्कूलों में विज्ञान तथा गणित विषयों को आधुनिक तकनीक के साथ पढ़ाया जा रहा है ताकि प्रतिस्पद्र्वा के इस दौर में विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोड़े अंब के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि दी। उन्होंने कहा कि जोड़े अंब स्कूल में हेल्थ केयर एवं एग्रीकल्चर के वोकेशनल कोर्स भी आरंभ किए गए हैं ताकि विद्यार्थियों को तकनीकी तौर पर दक्ष बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रत्येक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ खेलों के लिए भी बेहतर अधोसंरचना उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है ताकि बच्चों के साथ साथ आम लोगों को भी आवाजाही की बेहतर सुविधा मिल सके।  उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ प्रत्येक पंचायत मुख्यालय को सडक़ के साथ जोड़ा गया है ताकि कठिन भूगौलिक परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि गुरू शिष्य परंपरा का निर्वहन अत्यंत जरूरी है, गुरूजनों का आदर और सम्मान करने वाले विद्यार्थी हमेशा ही आगे बढ़ते हैं इसलिए सभी विद्यार्थियों को अपने गुरूओं का मान सम्मान करना चाहिए। सीपीएस ने कहा कि बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा पर भी विशेष बल दिया जाना जरूरी है ताकि बच्चे बड़े होकर देश तथा समाज के निर्माण में सकारात्मक सहयोग सुनिश्चित कर सकें। इससे पहले प्रिंसिपल सुरेश कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। बच्चों ने रंगारंग आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से 11 हजार की राशि भी स्वीकृत की गई। स्कूल के गणित के अध्यापक सुनील दत्त ने अपनी ओर से गणित में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ओर से पांच-पांच सौ रूपये ईनाम स्वरूप दिए गए। इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, एसएमसी के प्रधान प्रोमिला देवी, पूर्व एसएमसी प्रधान कुलदीप डोगरा, सेवादल के संयोजक डा ख्याली राम गर्ग सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

खाद्यान्न भंडारण हेतु निर्मित होंगे अत्याधुनिक गोदाम- बाली

धर्मशाला, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।     कांगड़ा, मंडी और शिमला में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा आम आदमी की दुकानें खोली जायेंगी। 141वीं निदेशक मंडल की बैठक के पश्चात् परिवहन, तकनीकी शिक्षा और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, जी.एस.बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के लोगों को लाभान्वित करने के लिए उपरोक्त स्थलों पर यह दुकानें खोली जायेंगी। उन्होंने कहा कि निगम के सामान के भंडारण के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा जिनमें सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन दुकानों में टॉयर, मिट्टी का तेल, आटा, सरिया व खाद्यान्न की वस्तुओं के अतिरिक्त रोजमर्रा में प्रयुक्त की जाने वाली वस्तुओं को शामिल किया जाएगा तथा उपभोक्ताओं को बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिमला स्थित भट्टाकुफ्र में अपना मॉल खोलने का निर्णय लिया गया है जिसमें निगम अपनी निर्धारित ब्रांड के आटे को खुली मार्किट में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवायेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013-14 व 2014-15 तक निगम की आय में 9.41 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सिविल सप्लाई की ‘‘अपनी दुकान’’ ब्रांड प्रात: 8 बजे से सायं 8 बजे तक खुली रहेंगी। श्री बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम में अपनी वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच के लिए अलग से कार्यकारी निदेशक की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया गया है जो विभिन्न वस्तुओं की गुणवत्ता को सुधारने व कायम रखने के लिए निगरानी करेगी। उन्होंने विभागीय सैंपल लैब हेतु 10 लाख रुपए की राशि देने का भी निर्णय लिया।

ज्वालामुखी मंदिर की बजट बैठक
  • मंदिर में नये साल में 12 करोड़ 70 लाख की आय होगी 11 करोड़ होंगे खर्च

himachal news
ज्वालामुखी, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   ज्वालामुखी मन्दिर न्यास की विशेष बजट बैठक मन्दिर परिसर में विधायक संजय रतन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मन्दिर न्यास ज्वालामुखी के सरकारी व गेर सरकारी सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मन्दिर में वर्ष 2015 में अनुमानित 12 करोड़ 70 लाख के लगभग आये होने का अनुमान है जबकि मन्दिर में विकास कार्यों व अन्य कार्यों पर लगभग 11 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।  एस डी एम ज्वालामुखी संजीव कुमार मन्दिर अधिकारी देवी राम ने मन्दिर के बजट को विधायक संजय रतन के समक्ष रखते हुये बताया कि मन्दिर को साढ़े नौ करोड़ रूप्ये मन्दिर के दान पात्रों से 65 लाख रूपये लंगर से 40 लाख भवन मुरम्मत दान से,एक करोड़ साठ लाख एफ डी आर ब्याज से सात लाख गोल्ड बांड योजना के ब्याज से ,दस लाख रूप्ये चैक दान से व सात लाख विदेश मुद्रा के रूप में प्राप्त होंगे इसके अलावा भी कई अन्य स्रोतों से मन्दिर को आय प्राप्त होगी जबकि मन्दिर कर्मचारी आवास पर तीस लाख,शौचालय ब्लाक पर तीस लाख रूपये,संस्कृत कालेज के लिये एक करोड़ रूप्ये ,सतसंग भवन पर दस लाख रूप्ये,सराय निर्माण हेतु तीस लाख रूपये, गऊ सदन के लिये पचास लाख रूप्ये,मन्दिर की डियोढ़ी के लिये पचास लाख रूप्ये,नाला चैनेलाईजेशन मन्दिर के पीछे पचास लाख रूप्ये,चारदीवारी मन्दिर के लिये पचास लाख रूपये,पेयजल के लिये पचास लाख रूपये,विज्ञान भवन ज्वालामुखी कालेज के लिये एक करोड़ रूपये रखे गये है इसके अलावा भी कई अन्य कार्यों के लिये लाखों रूप्ये का प्रावधान किया गया है। इन सभी कार्यों पर होने वाले खर्चे को कम ज्यादा विधायक के निर्देश पर किया गया है । यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिये व्यवस्था की गयी है। 

मन्दिर परिसर ज्वालामुखी में वार्षिक बजट बैठक की अध्यक्षता करते विधायक संजय रतन व अधिकारी वर्ग 
प्राचीन भैरों मंदिर के विकास के लिये पच्चास लाख रूपये का प्रावधान

ज्वालामुखी, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   ज्वालामुखी मंदिर न्यास नगर के प्राचीन भैरों मंदिर के विकास के लिये पच्चास लाख रूपये का अनुदान देगा। इस बाबत फैसला आज यहां मंदिर न्यास की संपन्न बैठक में लिया गया। ज्वालामुखी की कालीधार में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर में मूलभूत सुविधायें जुटाने एवं सौंदर्यीकरण पर यह राशि खर्च की जायेगी। मंदिर न्यास ने बाकायदा अपने सालाना बजट में इस राशि का प्रावधान कर दिया है। मंदिर न्यास के सदस्य भवानी दत्त शास्त्री ने यह जानकारी दी।

ज्वालामुखी कालेज बना बोझ

ज्वालामुखी, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   ज्वालामुखी मंदिर न्यास के आर्थिक सहयोग से चल रहा ज्वालामुखी का डिग्री कालेज मंदिर न्यास के लिये बोझ बनता जा रहा है।  कालेज पर हर साल करीब 50 लाख रूपये खर्च हा रहे हैं। जो कि मंदिर न्यास के सारे बजट को डगमगा  रहा है। राजनैतिक कारणों से खुला यह कालेज बोझ बनता जा रहा है। कालेज को अच्छी खासी चरचा आज यहां मंदिर न्यास की बैठक में हुआ।    यही वजह है कि अब कालेज के सरकारीकरण की आवज बुलंद होने लगी है।

ज्वालामुखी मंदिर के चढ़ावे से अपनी राजनिति चमकाने का आरोप
  
ज्वालामुखी, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने आज यहां ज्वालामुखी मंदिर के चढ़ावे से अपनी राजनिति चमकाने का आरोप स्थानीय विधायक संजय रतन पर लगाया है। यहां पत्रकार वार्ता में धवाला ने कहा कि  विधायक जिस तरीके से मंदिर की चढ़ावे की राशि के चैक लोगों में बांट रहे हैं। वह गैरकानूनी है। इसका हिन्दू सार्वजनिक संस्थान एवं पूर्व विन्यास अधिनियम में कहीं कोई प्रावधान नहीं है। धवाला ने कहा कि मंदिर की आमदनी को सनातन धर्म के उत्थान एव प्रसार के साथ साथ  यात्रियों की सुविधाओं पर खर्चा जा सकता है। व विशेष परिस्थतयों में ही किसी जरूरतमंद को यह धन दिया जा सकता है।  लेकिन यहां राजनिति के आधार पर विधायक लोगों में पैसा बांट रहे हैं। जिसका कोई औचित्य ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को सी एम रिलिफ फंड से पैसा दिया जा सकता है। उन्होंने दलील दी कि मंदिर में राजनिति नहीं होनी चाहिये।  दरअसल कांग्रेस सरकार बनने के बाद ज्वालामुखी मंदिर न्यास ने एक प्रस्ताव पास कर इलाके के गरीब परिवारों को पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने के लिये हामी भरी थी। व अब इस राशि को विधायक की संस्तुति के बाद विधायक ही बांटते हैं। हालांकि इससे पहले ऐसा कोई प्रावधान तो नहीं था , लेकिन एस डी एम कुछ मामलों में राशि देने की सिफारिश कर देते थे।  यही वजह है कि अब इस मामले पर राजनिति होने लगी है।  इस बीच विधायक संजय रतन ने आज आज मंदिर न्यास की ओर से आर्थिक सहयोग के चैक जरूरत मदं लोगों को प्रदान किये। 

हरियाणा पुलिस के एएसआई को विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा

ज्वालामुखी, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   हरियाणा पुलिस के थाना अंबाला सिटी में कार्यरत एएसआई बलवीर सिंह को विजिलेंस ने कांगड़ा जिला के देहरा में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है।   आरोपी यहां गिरफ्तारी वारंट लेकर आया था। पुलिस के अनुसार देहरा थाना के तहत जंबल निवासी मनोहर की शादी अंबाला की महिला से तीस वर्ष पहले हुई थी। मनोहर का करीब 28 साल पहले ही उस महिला से तलाक हो गया था। न्यायालय ने तलाक देते समय मनोहर को तलाकशुदा बीबी को खर्च देने का आदेश दिया था पर मनोहर ने ऐसा नहीं किया और अब यह राशि एक लाख लाख 90 हजार रुपये हो गई थी। मनोहर की तलाकशुदा बीबी ने इस बाबत अंबाला न्यायालय में शिकायत की थी। न्यायालय ने मनोहर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए एसएसआइ बलवीर को इस काम के लिए देहरा भेजा था। इस दौरान बलवीर ने वारंट की तामील न करते हुए मनोहर की तलाकशुदा बीबी के भाई अंबाला निवासी एचएल डोगरा के साथ इन वारंट पर कार्रवाई के लिए सौदेबाजी शुरू कर दी। बलवीर ने गिरफ्तारी वारंट के बदले कार्रवाई की एवज में एचएल डोगरा से दस हजार रुपयेकी रिश्वत मांगी। एचएल डोगरा ने इस बात की सूचना स्टेट सीआइडी टीम देहरा को दी। स्टेट सीआइडी व विजिलेंस की टीम के संयुक्त अभियान के बाद विजिलेंस ने देहरा स्थित चाय की दुकान में शिकायतकर्ता डोगरा द्वारा रिश्वत के रूप में दिए गए दस हजार रुपयेके नोट एएसआइ बलवीर ङ्क्षसह के पर्स से बरामद कर लिए गए। विजिलेंस के इंस्पेक्टर जगदीश चंद, प्रेमचंद, एएसआइ विनोद, एचसी गुरबचन, संजय, अजीत एवं देहरा सीआइडी के इंचार्ज एएसआइ जगपाल जसवाल, एचसी प्यार चंद व रणजीत ङ्क्षसह की टीम ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा है। एसपी विजिलेंस विमल गुप्ता ने आरोपी को पकडऩे की पुष्टि की है।

कोई टिप्पणी नहीं: