चंदौली में दो मंजिला इमारत ढहा, 13 की मौत, 5 घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 फ़रवरी 2015

चंदौली में दो मंजिला इमारत ढहा, 13 की मौत, 5 घायल

  • हृदयविदारक घटना से इलाके में कोहराम, राहत में जुटी पुलिस

house-collapsed
उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में रविवार को अलसुबह निर्माणाधीन दो मंजिला मकान ढहने से 13 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 5 लोग गंभीर घायल से है। घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी-मौत से जूझ रहे है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाका गमगीन है। सभी मृतक अल्पसंख्यक समुदाय से है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है। पुलिस के मुताबिक आज भोर में इमारत धराशयी हो गयी। जिससे मलबे में दब कर 13 लोगो की मौत हो गयी है और पांच लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मलबे में दब कर मरने वालो में मकान मालिक के परिजनों के अलावा चार मजदूर भी हैं। घटना करीब चार बजे भोर की है जब सभी लोग मकान में सो रहे थे। इसी बीच अचानाक मकान में घूमधड़ाम की आवाज के साथ दीवारें व छत भरभराकर गिरने लगे। 

उस वक्त मकान मालिक का परिवार व् चार मजदूर भी घर में सोये थ,े लेकिन उन लोगो को क्या पता था की यह उनकी आखिरी रात है। धूमधड़ाम की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंच गए। मगर हालात कुछ ऐसे थे की लोग केवल मूकदर्शक ही बने रहे। ग्रामीणों व प्रशासनिक कर्मचारियों के घंटो की मसक्कत के बाद मलबे में दबे 13 शव को बाहर निकाला गया। जिला प्रशासन के मुताबिक घटना की वजह निर्माण कार्यो में लापवाही व घटिया सामग्री का इस्तेमाल बताया जा रहा है, जबकि कुछ लोग साजिश भी करार दे रहे है। जबकि कुछ लोग निर्माण कार्य में लापरवाही से भी इंकार नही कर रहे हैं। उनका मानना है कि मकान की दूसरे मंजिल पर लगाए गए स्लैप को समय से पूर्व ही खोला गया था जो हादसे की वजह हो सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: