विश्वकप क्रिकेट का आगाज होने में अब मात्र दो दिन शेष हैं. आज क्रिकेट के इस महाकुंभ का उद्घाटन समारोह है. 2015 के इस महा आयोजन के मेजबान संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं. भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न और न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में उद्घाटन समारोह आयोजित किया जायेगा. इस उद्घाटन समारोह में आईसीसी ने क्रिकेट के कई दिग्गजों को भी शामिल करने का खुलासा किया है.
वर्ष 2011 के विश्वकप की मेजबानी भारत-श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर की थी, जिसका फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था और भारत श्रीलंका को हराकर विश्व चैंपियन बना था. इस बार विश्वकप में 14 देश भाग ले रहे हैं और भारत के सामने अपना खिताब बचाने की चुनौती है.
विश्वकप का पहला मैच 14 जनवरी को खेला जायेगा और फाइनल मुकाबला 29 मार्च को खेला जायेगा. शुरुआती मुकाबलों के लिए लाखों टिकट बिक चुके हैं और पहले राउंड में 15 फरवरी को खेला जाने वाला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला सबसे दिलचस्प होगा, इस मैच का इंतजार लाखों क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं. विश्व में भाग लेने वाली टीमों को दो वर्ग में बांटकर रखा गया है. पूल ए और पूल बी. दोनों ही ग्रुप में सात-सात टीमें हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें