तेलंगाना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। इस घटना ने जहां श्रम कानूनों का उल्लंघन किया है वहीं इंसानियत को शर्मसार भी कर दिया है। एक साइट इंजिनियर ने निर्माण कार्य में मजदूरी कर रही महिला को उसके बच्चे से हमेशा के लिए दूर कर दिया। इंजीनियर ने कथित तौर पर उसके 6 माह के बच्चे को दो घंटे तक दूध नहीं पिलाने दिया जिसके कारण बच्चे की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
घटना के बाद वहां मौजूद मजदूरों में जबरदस्त रोष देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना तेलंगाना के मेदक जिले में सात फरवरी को हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ए राम रेड्डी ने बताया कि इंजीनियर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। रेड्डी ने बताया कि जांच के लिए बच्चे का शव कब्र से निकाला जा सकता है ताकि दोबारा पोस्टमार्टम किया जा सके। पुलिस ने बताया कि महिला से और गहनता से पूछताछ की जा रही है। चुकि महिला घटना के बाद से अपने घर वापस चली गई है तो उसके वापस लौटने का भी इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इंजीनियर महबूबनगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि महिला के बार-बार अनुरोध करने पर भी उसने बच्चे को दूध पिलाने की अनुमति नहीं दी जिससे बच्चे की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें