झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 फ़रवरी)

पण्डित उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूण्यतिथि पर किया स्मरण 

jhabua news
झाबुआ---प्रखर राष्ट्रवाद एवं एकात्म मानवतावाद के प्रतिक भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं भाजपा के पितृ पुरूष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की  47 वीं पूण्य तिथि पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हे स्मरण करके उनके निर्वाण दिवस को समर्पण दिवस के रूप  में मनाया । स्थानीय राजगढनाका स्थित पण्डितजी की प्रतिमा पर उनके जयकारों के साथ जिला भाजपा एवं नगर मंडल द्वारा पूरी श्रद्धा के साथ नमन करते हुए उन्हे माल्यार्पण किया । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रवीण सुराणा, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, कल्याणसिंह डामोर,मण्डल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, पार्षद सईदुल्लाखान, जमुना वाखला, पूर्व विधायक स्वरूपबेन भाबर, पण्डित महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, निर्मल जैन, बबलू सकलेचा, कीर्तिष भावसार,विजय चैहान, योगेन्द्र भावसार, विमल दाणी, लाखन सोलंकी बाबुलाल अग्रवाल, प्रतिभाषर्मा, इन्दू सिंगाड, ओपी राय, ओमप्रकाष शर्मा, शांतिलाल पालिवाल, नंदलाल रेड्डी,दिनेष पालिवाल अमीतषर्मा, अमीत पंवार, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा उनके बताये मार्ग पर चल कर समाज के सर्वांिगण उत्थान के लिये निर्लिप्त भाव से सेवा करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने पण्डित उपाध्याय को देष का महनतम नेता बताते हुए कहा कि पण्डित जी ने अपने एकात्म मानवतावाद के सिद्धांत के माध्यम से पूरे देष की राजनीति में सेवा की भावना से कार्यकरने का जो महामंत्र दिया उस पर चल कर हम जन जन की सुख समृद्धि के लिये कार्य करने का तत्पर है। इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी पण्डितजी को स्मरण करते हुए उनकी पूण्य तिथि पर सभी को साथ मिल कर कार्य करने तथा गरीबों,षोषितों के उत्थान के लिये कदम उठाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वाह का संकल्प दिलाया ।

भाजपा ही केवल केडर बेस्ड राजनैतिक दल- शैलेष दुबे
  • आजीवन सहयोग निधि का संग्रहण हुआ- समर्पण दिवस पर आयोजित हुआ धनसंग्रहण कार्यक्रम 

झाबुआ ---देष के विभिन्न राजनैतिक दलों की तरह भारतीय जनता पार्टी व्यक्तिवादी दल नही है ।भाजपा किसी व्यक्ति के नाम से नही जुडी होकर केडर बस्ट राजनैतिक दल है ।यह दल कार्यकर्ताओं के समुह का प्रमाणित दल होकर इसके प्रबंधन में पूरी पारदर्षिता होकर कार्यकर्ताओं द्वारा ही अपनी मेहनत से कमाई गई राषि के समर्पण से एकत्रित रकम से पार्टी की गतिविधिया संचालित होती है । जिससे  भाजपा का एक छोटे से ठोटा कार्यकर्ता भी इसे अपनी पार्टी मानकर इसके संचालन में उसके योगदान का होना भी महसूस करता है । प्रतिवर्ष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पूण्य तिथि को भाजपा सहयोग निधि समर्पण दिवस के रूप में मनाती है पिछले चार सालों से पूण्यतिथि को भाजपा एक ही दिन में अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से समर्पण राषि एकत्रित करने की परंपरा को स्थापित कर चुकी है ।आज आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण के लिये समर्पण दिवस पर सभी  कार्यकर्ता रखे गये कलष में अपनी सहयोग निधि का समर्पण कर रहे है । झाबुआ नगर मंडल आज ही 1 लाख 51 हजार के समर्पण निधि के लक्ष्य को पूरा करेगा । उक्त उदबोधन बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित समर्पण दिवस के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहीं । उन्होने आगे कहा कि हमे अब भाजपा के सदस्यता अभियान को भी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संचालित करना है तथा मंडल स्तर से लेकर बुथ स्तर तक एक अभियान के रूप  में सदस्यता अभियान को चला कर दिये गये लक्ष्यों को पूरा करना है । उन्होने कहा कि  नगर मंडल मे 120 सक्रिय सदस्य बनाने के लिये आगामी 13,14 एवं 15 फरवरी को राजगढ नाका, राजवाडा, एवं बसस्टेंड पर काउंटर लगा कर सदस्यता अभियान को तेजी से चलाना है इसके लिये प्रत्येक सक्रिय सदस्य को 100-100 के मान से सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करना होगा । उन्होने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि प्रथम एवं द्वितीय चरण के चुनाव के बाद अब तीसरे चरण मेंजिला पंचायत के शेष 6 वार्डो में षत प्रतिषत जीत दर्ज करने के लिये मेहनत करना होगी । नगर भाजपा मंडल द्वारा आयोजित आजीवन सहयोग निधि समर्पण दिवस के बारे में नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने संचालन करते हुए नगर मंडल के द्वारा 1 लाख 51 हजार की समर्पण राषि के लक्ष्य को पूरा करने की बात कहते हुए सभी से दिन भर चलने वाले इस अभियान मे मुक्तहस्त से सहयोग करने की अपील की । इस अवसर पर प्रदेष भाजपा कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी पण्डित उपाध्याय के जीवनवृत पर रोचक तरिके से जानकारी देते हुए उनका जीवन एकात्म मानवतावाद के सिद्धांत पर आधारित रहने की बात कहते हुए इसे समग्र सृष्टि के विकास का संदेष देने वाला बताया । जिला समर्पण निधि प्रभारी कमलेा दांतला ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि झाबुआ जिले के सभी मंडलों में आज समर्पण दिवस मनाया जाकर सहयोग निधि एकत्रितीकरण का 10 लाख का लक्ष्य पूरा किया जावेगा । प्रत्येक मंडल में प्रभारी एवं वक्ताओं द्वारा पहूंच कर इस दिवस को मनाया जाकर राषि संग्रकहत की जारही है ।इसके लिये हर भाजपा कार्यकर्ता समर्पण की भावना से अपनी सहयोग निधि को समर्पित कर रहा है । जिला भाजपा कार्यालय में नगर मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपाई सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने मुक्त हस्त से सहयोग तिथि पण्डित जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर रखे गये कलष में डाली । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रवीण सुराणा, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, कल्याणसिंह डामोर,मण्डल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, पार्षद सईदुल्लाखान, संजय डाबी, विमल दाणी,जमुना वाखला, पूर्व विधायक स्वरूपबेन भाबर, पण्डित महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, निर्मल जैन, बबलू सकलेचा, कीर्तिष भावसार,विजय चैहान, योगेन्द्र भावसार, विमलदाणी, लाखन सोलंकी, बाबुलाल अग्रवाल, प्रतिभाषर्मा, इन्दू सिंगाड, ओपी राय, ओमप्रकाष शर्मा, शांतिलाल पालिवाल, नंदलाल रेड्डी,दिनेष पालिवाल अमीत षर्मा, अमीत पंवार श्रीमती किरण शर्मा सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उपस्थिह रह कर राषि का समर्पण किया । कार्यक्रम का संचालन मंडल नगर अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने किया तथा आभार बबलु सकलेचा ने व्यक्त किया ।

एक शाम मूरली वाले के नाम भजन संध्या की तैयारियां अन्तिम दौर में
  • इन्दौर से आयेगें फुल तो साउंड सिस्टम आयेगा दिल्ली से 
  • गादियों एवं कारपेट पर होगी बैठक व्यवस्था- नही लगेगी कुर्सियां 

झाबुआ---षुक्रवार 13 फरवरी को नगर के उत्कृष्ठ विद्यालय मैेदान पर श्रीकृष्ण भक्ति की बयार बहेगी और अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक विनोद अग्रवाल के श्रीमुख से संगीत मय भजन संध्या से पूरा अंचल श्रीकृष्ण मय हो जावेगा । इस कार्यक्रम को लेकर सुदामा मंडल झाबुआ द्वारा सभी तेैयारिया अन्तिम दौर में पहूंच गई है । उत्कृष्ठ विद्यालय मैदान पर मंच व्यवस्था बडे स्तर पर की जारही है । कृष्णभक्तों के बैठने के लिये अलग अलग विभाग बनाये जारहे है । महिलाओं के बैठने की भी विषेष व्यवस्था की जारही है करीब 500 गादिया लगा कर अतिथियों एवं संतों को बिठाने की व्यवस्था भी कार्यक्रम के दौरान रहेगी । पूरे अंचल में प्रचार-प्रसार के माध्यम से माहौल भक्तिमय हो गया है,जिले के कल्याणपुरा,रायपुरिया, पेटलावद, थांदला, मेघनगर,पिटोल,कुंदनपुर,राणापुर एवं पारा से हजारों की संख्या में भक्तों के आने का अनुमान लगाया जारहा है । कार्यक्रम को लेकर सुदामा मंडल के सदस्यों ने नगर की सभी सामाजिक,एवं धार्मिक संस्थाओं को जोड कर विभिन्न समितियों का गठन किया है ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी समितियां सक्रिय रूप से जुट गई है, स्वागत समिति, मंच व्यवस्था समिति, पार्किंग समिति, जलव्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति, बैठक व्यवस्था समिति जेैसी अनेक समितियां सक्रियता से अपना अपना योगदान दे रही है । 12 फरवरी को उत्कृष्ठ मेदान पर 6 फीट उंचा मंच बना कर तेयार हो जावेगा जिसे आकर्षक रूप देने के लिये फुलों से साज सज्जा की जावेगी ।

संतो का बनेगा मंच
मीडिया प्रभारी राजेन्द्रसोनी के अनुसार संतो को बिठाने की अलग से व्यवस्था की जारही है । जिले के करीब 2 दर्जन संत एक अलग मंच पर एक साथ बिराजित रहेगें ।जिले के सभी संतों से संपर्क कर उन्हे कार्यक्रम में पधारने के आमन्त्रित किया गया है।पिपलखुटा तीर्थ के संत श्री 108 श्री दयारामदास जी महाराज, षिवगंगा के महेषजी शर्मा, खुमसिंह महाराज, कानुजी महाराज, गंगुजी महाराज के अलावा अन्य संतों को  कार्यक्रम में आंमत्रित किया गया है । सुदामा मंडल के नीरजंसिंह राठौर, सुधीर कुष्वाह, राकेष झरबडे, जितेन्द्रषाह, अरूण भावसार, संतोष जैन नाकोडा, देवेन्द्र पांचाल, राधेष्याम पटेल, अब्दूल रहिम, प्रदीप व्यास, केसी टेलर, सहित अनेक कार्यकर्ता कार्यकर्ता कार्यक्रम के पंबंधन मे पिछले दो माह से जुटे हुए है । कार्यक्रम के अन्तिम दौर मे ये अपनी सेवायें कार्यक्रम स्थल पर निरंतर प्रदान कर रहे है ।

इन्दौर से बुलाये गये पुष्पों से होगी मंच सज्जा
सुदामा मंडल के अजय रामावत एवं राजेन्द्रषर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम दौर मे पहूंच गई है। एक बडा मंच भजन सम्राट विनोद जी अग्रवाल एवं उनकी टीम के लिये बनाया जावेगा जो जमीन 6 फीट उंचा, 16 फीट लम्बा एवं 32 फीट चैडा रहेगा । मंच को आकर्षक बनाने के लिये इन्दौर से फुल बुलाये जारहे है फुल लगाने के लिये इन्दौर के ही कलाकार 12 फरवरी की रात झाबुआ पहंच जायेगें । झाबुआ के कलाकार चंदूभाई माली के मार्गदर्षन में मंच को सजाने की व्यवस्था की जारही है।

बैठक व्यवस्था के लिये जोन बनाये गये -
सुदामा मंडल के जीवन पडियार एवं अषोक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था को सुचारू करने के लिये उन्हे अलग अलग झोन मे बांटा गया है, मंच के ठीक सामने कृष्णभक्ति में लीन होकर नृत्य करने वालों के लिये 2 हजार वर्गफीट का स्थान छोडा जा रहा है ।आमंत्रित अतिथियों ,व्हीआयपी ,मीडिया के साथियों ,महिलाओं, पुरूषों एवं प्रषासन के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये बैठक की अलग अलग व्यवस्था की जारही है। करीब 500 गादी एवं 200 चद्दर लगा कर इन सभी के बैठने की व्यवस्था रहेगी । मंडल ने इस बार यह निर्धारित किया है कि कार्यक्रम स्थल पर एक भी कुर्सी नही लगाई जावेगी । सभी का सम्मानजनक रूप  से भारतीय बैठक व्यवस्था करने के लिये सर्व बा्रह्मण समाज एवं उसकी महिला ईकाई पूरी व्यवस्था का पं्रबंध कर रही है । कार्यक्रम के दौरान सभी की प्यास बुझाने का जिम्मा आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सदस्यों के पास रहेगा । एक बडा पानी का स्टाल कार्यक्रम स्थल लगाया जा रहा है।

साउंड सिस्टम आयेगा दिल्ली से -
सुदामा मंडल के अजय पंवार के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था की जारही है । 63 किलोवाट का जनरेट केवल साउंड सिस्टम के लिये लगाया जारहा है साथ ही 125 किलोवाट का जनरेटर पूरे कार्यक्रम की विद्युत व्यवस्था के लिये रहेगा । श्री विनोद जी अग्रवाल की भजन संध्या में मुख्य आकर्षण का केन्द्र साउंड सिस्टम रहेगा जो दिल्ली से झाबुआ आयेगा । इस साउंड सिस्टम की विषेषता यह है कि श्री विनोद अग्रवाल इसी साउंड सिस्टम के माध्यम से पूरे देषभर में अपने भजनों की प्रस्तुति देते आये है । साउंट सिस्टम के संचालन के लिये 10 सदस्यीय दल भी दिल्ली से झाबुआ आरहा है ।वही कायकर््म को हर कोई सुगमता से आनन्द ले सके इसके लिये 2 बडी स्क्रिन लगाई जारही है जिससे विनोद जी अग्रवाल की विभिन्न मुद्राओं को आसानी से देखा जासकेगा ।

नगर के सभी समाजों ने कार्यक्रम मे पधारने की अपील की -
13 फरवरी को आयोजित होने वाली भजन संध्या को सफल बनाने के लिये राजपुत समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण सोनगरा, सचिव जयदीप सोलंकी, कमलेष गेहलोत,गोपालसिंह चैहान,जयंतीलाल राठौर, जैेन समाज के यषवंत भंडारी, भरत बाबेल, धर्मचंद्र मेहता,रिंकू रूनवाल, तेली राठौर समाज के महेष राठौर, कमलेष राठौर, रणछोडलाल राठौर, रामचंद्र राठौर, जितेन्द्र राठौर, नीमा समाज के शषिकांत वरदिया, राजेष शाह, लक्ष्मीनारायण शाह, हरिष शाह, स्वर्णकार समाज के पुष्पकरण सोनी, रामेष्वर सोनी, मनोज सोनी, ओम सोनी, सर्वबा्रह्मण समाज के हर्ष भट्ट, प्रो. के के त्रिवेदी, मनीष व्यास,गौतम त्रिवेदी,सुषीला भटृ,सुषमा दुबे, कलाल समाज के  एजनलाल भानपुरिया प्रकाषचन्द्र पडियार पोपट सेठ, जीवन पडियार, कमलेष जायसवाल, हितेष पडियार मेघनगर, क्षत्रिय महासभा के जितेन्द्रसिंह राठौर,राघवेन्द्रसिंह सिसौदिया, जितेन्द्रसिंह सिसौदिया,भावसार समाज से अरूण भावसार,दौलत भावसार, योगेन्द्र भावसार, दीगंबर जेैन समाज के निलेषषाह, बाबुलाल अग्रवाल,निर्मल अग्रवाल,  के अलावा सभी समाािजक संस्थाओं ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

पोषण पुनर्वास केन्द्र पर बच्चे क्यो नहीं रूकते रिपोर्ट दे-- कलेक्टर
  • नसबंदी के मेगा शिविर लगाये, एसडीएम की निगरानी में होगी व्यवस्थाएॅ

झाबुआ ---जिल में नसबंदी का लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी बीएमओं मैगा नसबंदी शिविर लगवाये। शिविर लगवाने के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएॅ की जाये। व्यवस्थाएॅ एसडीएम की निगरानी में करवाई जाने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में सीएमएच ओ.डाॅ. रजनी डाबर, सिविल सर्जन डाॅ. कौशल,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुभाष बर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा सहित बीएमओं एवं स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे। डाॅ.वर्मा ने बताया कि कैंसर फाउण्डेशन इन्दौर ने आदिवासी क्षेत्र में स्तन एवं गर्भाशय कैंसर से पीडित व्यक्तियों को घर-घर जाकर एएनएम और आशा द्वारा सर्वे कर सर्वे में मिले संभावित कैसंर रोगियो के इलाज के लिए शिविर लगाकर उपचार किया जाएगा।

काम नहीं करने वाले स्वास्थ्य सेवकों की सेवा समाप्त कर दे
बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान सीएमएचओ को निर्देशित किया कि काम नहीं करने वाले स्वास्थ्य सेवकों की सेवा समाप्त कर दी जाये। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में पोषण पुनर्वास केन्द्र की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने पाया कि अधिकतर एनआरसी में भर्ती बच्चे पूरे समय नहीं रूकते। एमपीटास्क के अधिकारी एवं पीडिशियन पोषण  पुनर्वास केन्द्र को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बच्चों के नहीं रूकने के कारणो की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। जननी सुरक्षा योजना का बचा शेष भुगतान 28 फरवरी तक शत-प्रतिशत हो जाना चाहिए। बैंक में यदि जननी का खाता नहीं खुलता है, तों तत्काल सीएमएचओ एवं कलेक्टर को एसएमएस करके रिपोर्ट करे।बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने सभी स्वास्थ्य सेवको को मुख्यालय पर रहने के लिए आदेशित किया, जो मुख्यालय पर नहीं रहते है उनकी सेवा समाप्त करने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिये। रामा बीएमओ को उमरकोट की बजाय रामा में निवास करने की हिदायत दी गई। संस्थागत डिलेवरी के तुरन्त बाद बीसीजी, हेपेटाइटिस बी जीरो डोज 24 घण्टे के अंदर लगाना सुनिश्चित करे। बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बामनिया एवं करवड की टी.बी.यूनिट में कार्यरत स्वास्थ्य सेवक की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही करने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया।

ममता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया

jhabua news
झाबुआ---ममता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिन्ह ट्राफी प्रदान की गई जिसमें डाॅ. शैलेशी वर्मा चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर को 2500/-, का चेक प्रशस्ति पत्र,  नानालाल पाटीदार एमपीएस शिवगढ को 2500/-, अनीता भूरिया एएनएम नौगांवा को 2000/-, श्री रतनसिंह डामर शिक्षक प्रा.वि. नौगांवा को 2000/-, ज्योत्सना दीक्षित आंगनवाडी वर्कर नौगांवा को 1500/-, सुकमणी बारिया आशा कार्यकत्र्ता महुडा मेधनगर को 1500/-का चेक एवं प्रशस्ति पत्र बैठक में प्रदान किया गया।

परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए बीईओ भी पढायेगे

झाबुआ---जिले में कक्षा 9 वी व 10 वी में कम परीक्षा परिणाम वाली शालाओं मे परीक्षा परिणाम सुधार की दृष्टि से विशेष प्रायास किये जा रहे है। कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देकर अध्यापन कार्य किया जा रहा है। साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी कमजोर परिणाम वाली शालाएॅ अध्यापन/अकादमिक मानिटरिंग हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस द्वारा आवंटित की गई है। विकासखण्ड झाबुआ के बीईओ श्री भारतसिंह गणित विशेषज्ञ को हाईस्कूल सेमलिया बडा, हाई स्कूल कालापिपल, हाईस्कूल करडावद बडी, हाई सकूल झायडा आवंटित की गई है। विकासखण्ड रामा के बीईओ श्री सी.पी.तिवारी विज्ञान विशेषज्ञ को हाईस्कूल खेडा, हाई स्कूल पाडलघाटी, हाईस्कूल खरडू बडी, क.उ.मा.वि. रामा, एवंबा.उ.मा.वि. रामा,हाई स्कूल दौलतपुरा, क.उ.मा.वि.पारा,उ.मा.वि. उमरकोट, हाईस्कूल रोटला, एवं बा.उ.मावि. पारा आवंटित की गई है। विकासखण्ड रानापुर के बीईओ श्री आर सी.मालवीय कृषि विज्ञान विशेषज्ञ को हाईस्कूल खेरमाल, उ.मा.वि.बालक रानापुर, हाई स्कूल कंजावानी, हाईस्कूल ढोलियावड आवंटित की गई है। विकासखण्ड मेघनगर के बीईओ श्री बी.एस नायक अंग्रेजी विशेषज्ञ को हाईस्कूल हत्यादेली, उ.मा.वि.पंचपिपलिया, उ.मा.वि.मदरानी, उत्कृष्ट उ.मा.वि.मेघनगर आवंटित की गई है। विकासखण्ड थांदला के बीईओ श्री डीआर सोलंकी कामर्स विशेषज्ञ को हाईस्कूल बैडावा, हाई स्कूल कुकडीपाडा, हाईस्कूल उदयपुरिया, उ.मा.वि. परवलिया, हाई स्कूल हरिनगर, उ.मा.वि.कन्या थांदला, एवं हाई स्कूल सेमलिया नारेला आवंटित की गई है। विकासखण्ड पेटलावद के बीईओ श्री योगेन्द्र प्रसाद अंग्रेजी एवं हिन्दी विशेषज्ञ को हाईस्कूल देवली, हाई स्कूल कन्या सारंगी, हाईस्कूल अमरगढ, हाई स्कूल बरवेट आवंटित की गई है। बीईओ उक्त शालाओं में प्राचार्य से समन्वय कर स्वयं अध्यापन करेगे तथा किये जा रहे अध्यापन के संबंध में प्रतिदिन की विषयवार टीप अंकित करेगे,शाला के निरीक्षण रजिस्टर में अकादमिक टीप देगे।

1 मार्च को पल्स पोलियों अभियान होगा, जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
  • स्लम एरिया पर मोबाइल टीम विशेष फोकस करे-- कलेक्टर

झाबुआ ---पल्स पोलियो अभियान अब 1 मार्च रविवार को होगा कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि स्लम एरिया के बच्चों पर विशेष फोकस किया जाये। मोबाइल टीम द्वारा ट्रवल करने वाले बच्चों एवं स्लम एरिया में रहने वाले बच्चो पर विशेष फोकस किया जाये। क्योकि ट्रवल करने वाले बच्चे अक्सर छूट जाते है। उन्हें अभियान के दौरान कवर करना अतिआवश्यक है। जिले में 1 मार्च 2015 को पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना बनाने एवं संबंधित विभागों को दायित्व सौपने के लिए आज 11 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में सीएमएच ओ डा.रजनी डाॅवर सिविल सर्जन डाॅ. कौशल डाॅ. चारण सर्विलेन्स मेडीकल आॅफीसर डब्ल्यू एच ओ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा सहित विभागीय अधिकारी बीएमओ एवं स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।

धारदार हथियार की हत्या  
           
झाबूआ---फरियादी मांगू पिता सेकू भिलाला, उम्र 45 निवासी डिग्गी ने बताया कि सेकू पिता वेस्ता, उम्र 65 वर्ष, कुएं पर विघुत मोटर एवं फसल की रखवाली करने गया था, किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से सिर में चोंट पहॅुचाकर हत्या कर दी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 37/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फलियामार की हत्या 

झाबूआ---फरियादी झीतरा पिता पिदिया डामोर, उम्र 65 वर्ष, निवासी नवागांव ने बताया कि आरोपी नरसिंह पिता झीतरा डामोर, निवासी नवागांव, अपनी पत्नि गुरीबाई पति नरसिंह, उम्र 47 वर्ष, निवासी नवागांव को अक्सर मारपीट करता रहता था। इसी बात को लेकर आरोपी ने यह कहा कि झगडे की बात अपने भाई को क्यों बताई, कहकर अपने घर के अंदर दरवाजा बंद कर लटठ व धारदार फालिया से वार कर हत्या कर दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 90/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्व 
         
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह अपनी सहेलियों को छोडने जा रही थी कि आरोपी रमजु उर्फ रामसिंह पिता जुवानसिंह भील, निवासी वागनेरा आया व बुरी नीयत से कमर में कसके पकडा व घीसकर ले जाने लगा चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 89/15, धारा 354(क) लें.अ.से बा.का.सं.अधि0 2012 की धारा 7/8 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: