झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फ़रवरी)

पारा पंचायत मे पंच पद पर जेठानी देवरानी व जेठ बहु के बिच मुकाबला
           
पारा-(अनिल श्रीवास्तव)-- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते तीसरे दोर का मतदान 22 फरवरी को होगा। इसी दोर मे ग्राम पंचायत के पारा भविष्य का फेसला भी होना हे जहा सरपंच पद महीलाओ के आरक्षित हे वही पंच पद के लिए वार्डो मे घमासान मचा हूआ हे। हालांकी सरपंच पद का सीधे चुनाव होने कि वजह से इन पंच पदो की न तो कोई पूछपरख हे नही कोई इनका भविष्य हे मात्र उपसरपंच के चूनाव तक ही इनका बोल बाला हे इसके बाद न तो कोई इन पंचो की सूनने वाला हे नही ये अपने व अपने लोगो के काम करवाने ने सक्षम हे आस पास की कई ग्राम पंचायतो मे अधिकांश लोग सरपंच पद के ही दावे दार हे। वही कई पंचायतो मे कई कई वार्ड पंच पद के लिए खाली हे जहा से एक भी आदमी ने अपना नाम निर्देश पत्र दाखील नही किया वे जानते हे कि जो भी पाॅवर हे वह सिर्फ सरपंच के पास हे व उसीका सिक्का चलना हे। फिरभी अपनी चवन्नी चलाने के चक्कर मे ग्राम पंचायत पारा मे पंच पद को लेकर वार्डो मे धमासान मचा हुआ हे।हालात इतने बदतर हे कि जहा एक ही परिवार के अलग अलग वार्डो से पंच पद के प्रत्याशी हे वही करिब दस वार्डो मे पांच पति-पत्नि भी अपना भग्य आजमा रहे हे। ऐसे मे कुछ तो ऐसे भी हे जो अपने ही परिजनो के विरूद्ध चुनाव लड रहे हे।इससे आमजनो के बिच क्या संदेश जायेगा इस का भी भान इन पंच पद के प्रत्याशीयो ने नही रखा व अपनो से बडो के विरूद्ध मोर्चा खेाल दिया। ऐसा ही रोचक मामला हे वार्ड क्रमांक 6 व 7 मे जहा देवरानी जेठान व जेठ बहू आमने सामने हे। जोकी नगर मे चर्चा का केन्द्र बिन्दू हे। देखना यह हेकि इस तरह के पारिवारीक मुकाबेेले मे कोन किसको मात देता हे।

 वार्ड क्रमांक 6 मे जेठानी देवरानी मे टक्कर
यह महीलाओ के लिए आरक्षित वार्ड हे इसमे करिब 166 मतदाता हे जो तीन प्रत्याशीयो के भाग्य का फेसला करेगे।इस वार्ड मे त्रिकोणीय मुकाबला हे बावजुद इसके इस वार्ड मे एक ही परिवार की जेठानी व देवरानी एक दुसरे के विरूद्ध चुनाव लड रही हे। यहा जेठानी मांगूडी बाई पति मोतीसिह परमार जो कि फावडा का चुनाव चिन्ह लेकर मेदान मे हे वही देवरानी लाडु बाई पति दिलीप परमार हे जो कि बाल्टी का चुनाव चिन्ह लेकर मेदान मे हे दोनो ही प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हे।

 वार्ड क्रमांक 7 मे जेठ बहु मे भिडंत --
यह अनारक्षित वार्ड हे जिसमे करिब 114 मतदाता हे जो कि चार प्रत्याशीयो के भाग्य का फेसला करेगे। इसमे तिन पुरूष व एक महीला प्रत्याशी हे यहा चतुषकोणीय मुकाबले मे अपने जेठ व बहु एक दुसरे विरूद्ध चुनाव लड रहे हे।यहा जेठ हेमन्द्र पिता शंकरलाल बसेर हल का चुनाव चिन्ह लेकर मेदान मे हे वही छोटे भाई की पत्नि दिव्या पति मितेश बसेर भी सीढी चुनाव चिन्ह लेकर मेदान मे हे।

कल्लीपुरा में  वार्ड 1 प्रत्याषी को जिताने के लिये भाजपा की बैठक हुई

jhabua news
झाबुआ । त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 के भाजपा समर्थित प्रत्याषी मेगजी अमलियार को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने के लिये गा्रम कल्लीपुरा में बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा, जिला सहकारी थोक उपभोक्त भंडार के अध्यक्ष विजय नायर एवं भाजयुमों के जिला महामंत्री सौरभ पणदिया ने मतदाताओं को भाजपा समर्थित प्रत्याषी को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने का आव्हान किया । विधायक श्री बिलवाल ने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने किसानों की बेहतरी के लिये ढेरो योजनायें लागू करके लोगों को लाभान्वित करने का क्रम शुरू किया है । प्रदेष में 150 से अधिक योजनाओं के माध्यम से प्रदेष के विकास के लिये धन की कोई कमी आडे नही आने दी जारही है । जिला पंचायत में श्री मेगजी अमलियार को हमे जिता कर भेजना है ताकि वे केन्द्र व राज्य सरकार से प्राप्त करोडो की राषि का आंचलिक विकास में खर्च करके सभी को सुख समुद्धि के लिये प्रयास कर सकें । इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा ने भी उपस्थित गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गा्रमों का जब विकास होगा तो पूरे प्रदेष एवं देष का विकास होगा । जिला पंचायत विकास की सबसे बडी महत्वपूर्ण ईकाई होती है यदि हमने भाजपा के प्रत्याषी को जीता कर जिला पंचायत में भेजा तो निष्चित ही पूरे अंचल के विकास में वे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगें । कार्यक्रम को भंडार अध्यक्ष विजय नायर ने भी संबोधित करते हुए मेगजी अमलियार को प्रचण्ड विजयश्री दिलानें की अपील की । मेगजी अमलियार ने इस अवसर पर कहा कि उनका पूरा लक्ष्य ही क्षेत्र के विकास का रहेगा और आप सभी के सहयोग से वे अपने दायित्वों का निर्वाह करने में पूरी तरह सफल होगें ।

साज़रंग के कलाकार देंगे संस्कृत नाटक मध्यमव्यायोग की प्रस्तुति 

भारत में संस्कृत नाटकों की समृद्धशाली परंपरा रही हैए लेकिन बदलते समय के साथ.साथ नाटकों से संस्कृत का विलोपन हुआ बल्कि भाषा के तौर पर अब संस्कृत केवल शैक्षिक पाठ्यक्रमों तक सीमित रह गई है । संस्कृत नाटकों को सहजने और लोगों तक पहुंचाने के मकसद से कालिदास संस्कृत अकादमी मण्प्रण् उज्जैन नाटकों के जरिये ये काम कर रहा है । इसी कड़ी में झाबुआ की कलाप्रेमी जनता संस्कृत नाटक के हिंदी रूपातरण का रसपान कर सकेंगे । झाबुआ की सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था साज़ रंग  और कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन एक झाबुआ में संस्कृत नाटक मध्यमव्यायोग के हिंदी रूपातंरण का मंचन करने जा रहे हैं । नाटक का मंचन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और कालिदास अकादमी के उपनिर्देशक शशिरंजन अकेला की मौजूदगी में होगा । रंगकर्मी  और नाटक के मंचन प्रभारी  वीरेन्द्र सिंह राठौर  ने बताया कि दिनांक 15 फरवरी  को शाम 7 बजे उत्कृष्ट  विद्यालय प्रांगण पर  इस नाटक का मंचन होगा  ।  नाटक संस्कृत के महाकवि  भास द्वारा रचित मध्यमव्यायोग  हैए जिसमें महाभारतकालीन  घटनाओं का वर्णन है  । नाटक का निर्देशन  साज़ रंग के रंगकर्मी  भरत व्यास ने  किया है  । नाटक में झाबुआ के  धर्मेन्द्र मालवीयए हिमांक्षी  व्यासएशान राठौरएमाधव व्यासए दीपिका भूरियाए हर्ष गेरेना  आदि कलाकर मंच पर अपने  जौहर दिखाएंगे । वहीं  उज्जैन से आमंतित्र अतिथि  कलाकार भी मंचन में  हिस्सा लेंगे । नाटक  में लाइट और साउंड का  अद्भभुत प्रयोग देखने  को मिलेगा । संस्था  अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने अधिक.अधिक संख्या में उपस्थित रहकर इस मंचन  को सफल बनाने की अपील  की है । 

एक शाम मुरली वाले के नाम- प्रचार रथ को हरी झंण्डी बता कर किया बिदा 

jhabua news
झाबुआ---विष्व विख्यात भजन सम्राट विनोद अग्रवाल की भजन संध्या एक श्याम  मूरली वाले के नाम को लेकर पूरे अंचल में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जारहा है। इसी कडी में आज राधाकृष्ण बिहारी मंदिर पैलेस गार्डन से प्रचार रथ को समाज सेवी प्रकाष पडियार एवं राधाकृष्ण मंदिर के महन्त मनीष बैरागी ने प्रातः हरी झंडी दिखा कर रथ को बिदा किया । सुदामा मंडल के अजय रामावत, राकेष झरबडे, राजेन्द्रषर्मा, नीरजसिंह राठौर, सुधीर कुष्वाह,राजेष नागर, अब्बूचाचा, अजय शर्मा राधेष्याम सहित बडी संख्या में लोगों ने रथ को बिदाई दी । समिति के अजय रामावत के अनुसार आज 13 फरवरी को उत्कृष्ठ मैदान पर विष्वस्तरीय ख्याति प्राप्त  विनोद जी अग्रवाल की भजन संध्या में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रण दिया जाकर उन्हे सायंकाल साढे 7 बजे भजन संध्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया जारहा है । प्रचार प्रसार रथ जिले के विभिन्न अंचलों में  आज और कल व्यापक प्रचार प्रसार करके लोगों को इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध करेगा।ज्ञातव्य है कि विनोद जी अग्रवाल की भजन संध्या को लेकर सभी समाजों, ने बढ चढ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आगे आरहे है वही पूरे अंचल में इस कार्यक्रम को लेकर लोगों मे व्यापक उत्साह दिखाई दे रहा है ।

विनोदजी अग्रवाल का दिन भर रहेगा व्यस्त कार्यक्रम
सुदामा मंडल के नीरजसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 13 फरवरी को प्रातः साढे पाचं बजे पष्चिम एक्सप्रेस से विनोद अग्रवाल का मेघनगर रेल्वे स्टेषन पर आगमन होगा जहां जिले की परम्परानुसार नगर की धार्मिक,साामजिक संस्थाओं एवं सुदामा मंडल के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया जावेगा । श्री अग्रवाल इसके बाद झाबुआ के लिये लिये प्रस्थान करेगें तथा नेचुरल रेसीडेंसी मारूति रेस्टोरेंट पर स्वल्पाहार कर वही ठहरेगें । प्रातः 10 बजे नगर के प्राचिन श्री गोवर्धननाथ मंदिर मे दर्षनार्थ जायेगें वही साढे 10 बजे राधाकृश्ण सरकार मंदिर मे दर्षन के प्ष्चात प्रातः 11 बजे  पवित्र तीर्थस्थल देवझिरी में जाकर भगवान संकट मोचन महादेव के दर्षन करेगें । वहां से लौटकर अपने निवास स्थल नेच्ुारल रेसिडेंसी पहूंचेगें जहां अपरान्ह 11-40 बजे नगर की मीडिया से भेंट कर प्रेस वार्ता लेगें । दोपहर 12-20 बजे भोजन एवं विश्राम के बाद सायंकाल साढे 7 बजे उत्कृष्ठ उमावि मैदान पर एक शाम मुरलीवाले के नाम  कार्यक्रम में अपनी चुनिंदा एवं ख्यातिप्राप्त भजनों की संगीत मय प्रस्तुतिया देगें । कार्यक्रम के उपरान्त निवास स्थान पर उनका आगमन होगा एवं सुदामा मंडल के कार्यकर्ताओं से सौजन्य वार्ता  के बाद भोजन पष्चात विश्राम करेगें तथा 14 फरवरी को प्रातः वाहन द्वारा बदनावद में आयोजिक कार्यक्रम के लिये प्रस्थान करेगें ।

नागर ब्राह्मण समाज करेगा स्वागत

झाबुआ ---आज नगर के उत्कृष्ठ मैदान पर सांयकाल 7 बजे आयोजित विष्व ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध भजन सम्राट विनोद अग्रवाल की भजन संध्या के अवसर पर स्थानीय उत्कृष्ठ उमावि के मैदान पर नागर ब्राह्मण समाज के झाबुआ, पिटोल, थांदला,पेटलावद,रानापुर, के समाज पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर शाल श्रीफल से सम्मान किया जावेगा । उक्त जानकारी देते हुए समाज के कोषाध्यक्ष सुभाष नागर ने बताया कि इस अवसर पर थांदला से मणीलाल नागर, रमेषचन्द्र नागर, पेटलावद से विट्ठल नागर, पिटोल से प्रकाषचन्द्र नागर, बालकृष्ण नागर, सदाषिव नागर झाबुआ से राजेष नागर, ओम प्रकाष नागर, हरिविट्ठल कोठारी देवेन्द्र कोठारी, धर्मेन्द्र नागर आदि समाजजन उपस्थित रहेगें । सभी पदाधिकारियों ने समाजजनों से अपील की है कि इस धार्मिक आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर भजनों का आनंद प्राप्त करें ।

जिले के लिए कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश घोषित किये

झाबुआ---कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा वर्ष 2015 के लिये संपूर्ण जिला झाबुआ की सीमा क्षेत्र के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गये है। जारी आदेशानुसार होलीका दहन 5 मार्च 2015 गुरूवार को, नवरात्र प्रारम्भ (घट स्थापना) 13 अक्टूबर 2015 मंगलवार को एवं टंट्या मामा भील की पुण्य तिथि 4 दिसम्बर 2015 शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किये गये है। यह स्थानीय अवकाश कोषालय/उप कोषालय तथा बैंको के लिये प्रभावशील नहीं रहेगे। जिन शैक्षणिक संस्थाओं की इन दिनांको में परीक्षाऐ नियत है। इन पर भी यह अवकाश प्रभावशील नहीं रहेगा। परीक्षायें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।

45 दिन तक खाते से लेन-देन नहीं किया तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा

झाबुआ---एलडीएम श्री पाण्डे ने बताया कि जिन हितग्राहियों के खाते जन-धन योजना में खोले गये है उन हितग्राहियों द्वारा यदि बैंक खाते से 45 दिन तक कोई लेन-देन संबंधी कार्यवाही नहीं की जाएगी तो उन्हे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिन हितग्राहियों के खाते इस योजना में खोले गये है वे अपना रूपे कार्ड संबंधित बैंक से प्राप्त कर ले एवं खाते से सतत लेन-देन संबंधी कार्य करते रहे।

मतदानदलों का प्रथम प्रशिक्षण  संपन्न

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तृतीय चरण में 22 फरवरी को होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 10, 11 एवं आज 12 फरवरी को उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में, एकलव्य आदर्श उ.मा.वि. थांदला रोड अगराल मेघनगर में, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि पेटलावद, एवं उत्कृष्ट उ.मा.वि. थांदला में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण मे पीठासीन अधिकारी एवं पीओ-1 को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान एवं मतगणना संबंधी विस्तृत जानकारी पावर पाईटं के माध्यम से अधिकारियों को बताई गई। 

स्वाइन फ्लू से बचने के लिए रखे सावधानी, जिला चिकित्साालय में स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित

झाबुआ---जिला चिकित्सालय झाबुआ में स्वाइन फ्लू की रोकथाम एवं उपचार सर्दी,जुकाम,बुखार का स्क्रीनींग सेन्टर अलगसे स्थापित किया गया है जिसमें सर्दी, खासी के साथ बुखार के मरीजो का उपचार किया जावेगा एवं शंकासपद मरीजों के लिये अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें स्वाइन फ्लू के मरीजों के उपचार की सुविधा उपलब्घ है तथा आम जनता को सलाह दी है कि वे सर्दी जुकाम खासी एवं ज्वर की स्थिति में तुरन्त अस्पताल में चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर उपचार करावे। स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु सावधानिया आमजन व स्कूल/कालेज के विद्यार्थीयो को यदि सामान्य सर्दी जुकाम की तकलीफ हो तो जिला चिकित्साल में उपचार करावे। यदि किसी बच्चे एवं व्यक्ति को निरन्तर सर्दी,खासी, नाक बहना, बुखार, सास लेने में तकलीफ हो तो तुरन्त उसे किसी नजदीकी  स्वास्थ्य केन्द्र में दिखवाऐं। बच्चों गर्भवती महिलाओं किसी भी घातक बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति को फ्लू होने पर अधिक सर्तक रहे। मुह एवं नांक को कपडे से ढकना एवं खासने वाले से दुरी बनाये रखना एवं हाथों को नियमित रूप से साबुन से अच्छी तरह धोना एवं भीड वाले क्षेत्रों में जाने से बचना। बच्चे को बुखार खासी गले में खरास सांस लेने में तकलीफ के लक्षण होने पर उन्हें स्कूल भीड वाले स्थान में नहीं भेजे। लक्षण पाये जाने पर तत्काल चिकित्सक की सला लेवे एवं उपचार करावे।

किसान जल्दी करे ई-उपार्जन साफ्टवेयर में पंजीयन के लिये बस तीन दिन शेष है पंजीयन एवं सत्यापन कार्य 15 फरवरी तक होगा

झाबुआ ---रबी विपणन वर्ष 2015-16 में गेहूॅ के ई-उपार्जन हेतु किसानो का नवीन पंजीयन एवं विगत वर्ष के पंजीयन में गेहॅू के इस वर्ष बोये गये रकबे का सत्यापन कार्य 15 फरवरी 2015 तक पूर्ण किया जाना है इस कार्य हेतु पटवारी तहसीलदार एवं खरीदी केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा दिये गये है। कलेक्टर बी.चन्द्रशख्ेार ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि पटवारी एवं स्वयं मौके पर जाकर किसान की फसल का सत्यापन कार्य करे पटवारियों द्वारा मौके पर पंचनामा भी बनाया जावे।
समयावधि में फील्डवेरिफिकेशन का कार्य निर्धारित संख्या में पूर्ण किया जाकर साफ्टवेयर में एन्ट्री हो जावे यह सुनियिचत करे।

जिले में 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन एवं सत्यापन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया जाएगा। इन केन्द्रो पर ही गेहॅू की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नोगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं सत्यापन संबंधी कार्य किया जाएगा।

डाकन का आरोप लगाकर की मारपीट 
         
झाबूआ--- फरियादिय गंगाबाई पति अजय भाबोर, उम्र 35 वर्ष निवासी पानकी ने बताया कि आरोपी सडिया पिता लालू भूरिया, निवासी पानकी के द्वारा उसको डाकन कहकर अश्लील गालिया दी व घर पर पत्थर फेंके तथा जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 91/15, धारा 294,427,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर के सामने खडी बोलेरो की हूई चोरी

झाबूआ---फरियादी नरेन्द्र पिता मदनलाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि उसने अपनी बुलेरो जीप क्रमांक एम0पी0-09-बीएल-7412 को घर के सामने खडी की थी। कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 46/2015 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: