झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 फ़रवरी 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 फ़रवरी)

चंदा सा मुखडा दिखाई जा ए मोर मुकुट घुंघराली लटवाल-
  • ऐतिहासिक याद छोड गई एक श्याम मुरली वाले के नाम
  • श्रोता हर भजन पर थिरकने को हुए मजबुर- वृंदावनधाम की हुई अनुभूति 

jhabua news
झाबुआ---स्थानीय उत्कृष्ठ उमावि मेैदान शुक्रवार की रात को वृंदावन धाम बन गया । हजारों की संख्या में श्रीकृष्ण भक्तों का जमावडा देर रात विष्व प्रसिद्ध भजन गायक विनोद अग्र्रवाल एवं बलदेव जी के कुण्ठ में बिराजित सरस्वती साक्षात स्वरूप  में दिखाई दी और महिला एवं पुरूषों ने एक षाम मूरली वाले के नाम भजन संध्या में जम कर भजनो की संगीतमय प्रस्तुति पर झुम कर एवं नृत्य करके  माहोल को फागमय एवं बृजधाम का आभास करा दिया । नियत समय के पूर्व ही पूरा पाण्डाल खचाखच भर गया तथा पूरे अंचल से श्रीकृष्ण भक्तों ने विनोद अग्रवाल के भजनों का जमक र लुफ्त उठाया । बा्रह्मण समाज की महिला मंडल की ओर से हर आगन्तुक श्रोताओं का तिलक लगा कर स्वागत किया । अंचल के प्रसिद्ध संतगण दयारामदास जी महाराज के अलावा करीब एक दर्जन संतों ने भी भजन संध्या में षिरकत की । विधि विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा  दिलीप आचार्य एवं मनीष बैरागी ने विधि विधान से विनोदजी से मंत्रोच्चार के साथ पूजा सम्पन्न कराने के साथ ही उनका जिले की परम्परानुसार सुदामा मंडल की ओर से नीरज राठौर, अजय रामाववत, राजेन्द्र शर्मा सुधीर कुष्वाह, राकेष झरबडे, कमलेष जायसवाल, यषवंत भंडारी, राजेष शाह, जीवन पडियार, जितेन्द्रषाह, अषोक शर्मा, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, अरूण भावसार, संतोष जेन नाकोडा, अजय पंवार, राजेन्द्र सोनी, देवेंन्द्र पंचाल आदि ने 51-51 किलों के हार से दोनों भजन गायकों का आत्मीय स्वागत कर उन्हे जिले की परम्परानुसार साफा बांध कर, झुलडी पहिना कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया । विनोद जी के आगमन के पूर्व उनके साथ आये बलदेव जी ने स्थानीय गोवर्धननाथ जी हवेली में दर्षन के समय फाग गीत से प्रभावित होकर  चोरी कर जोरी नही, यहां होरी में कौन कोरी रही , श्याम संुदर गोपी को रंग से सराबोर भजन बह जायेगी कजरे की धार ना मोपे रंग डारों सुना कर श्रोताओं को तालिया बजाने को बाध्य कर दिया । भजन सम्राट विनोद अग्रवाल ने षिवरात्री पर्व के आगमन के अवसर पर भगवान षिवजी का भजन ’’ चन्द्रषेखराय नमो ओम, गंगाधराय नमो ओम, षिव षिव षिवाय नमो ओम, हर हर हराय नमों ओम सुना कर सभी श्रोताओं को झुमनें को बाध्य कर दिया । षिवजी के इस भजन को सुन कर साक्षात ओढरधानी षिवजी के साकार स्वरूप की सभी के दिलों में कल्पनायें साकार हो गई ।  उनका अगला भजन कब मिलेगे मीत सावंरिया षरद ऋतु में साद सजन की नित्य ही बढती जाती ,षीतल हवा के संग । उनका भजन के बीच प्रस्तुत शेर प्यार कोई खेल नही जिसमें जीत या हार हो, को खुब पसंद किया गया । उनका भजन गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले ।  उनका प्रसिद्ध भजन चंदा सा मुखडा दिखाई जा ए मोर मुकुट घुंघराली लटवाले- पर महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया । विनोद अग्रवाल का भजन जरा कान खोल के बात सुनले रे पीया, मै तो वृंदावन जाउंगी पर तो पूरा माहौल ही कृष्णमय हो गया । उनका अगला भजन मैं तो तुम संग होली खेलूंगी वाह वाह से रसीया को काफी पसंद किया गया । उनकी कृष्ण भक्ति से सराबोर भजन फुलों से सज रहे श्री बृंदावन बिहारी, इनके साथ सज रही वृषभानु दुलारी ने पूरे माहौल को वृदावन मय बना दिया । उनके अन्तिम भजन राधे राधे राधे गोविन्द राधे गोविन्द राधे, गोपाल राधे तथा श्री राधे राधे राधे राधे श्री राधे पर तो स्वयं विनोदजी एवं उनकी टीम एवं पाण्डाल में उपस्थित सभी महिला एवं पुरूषों ने नृत्य करके  वातावरण को आनन्द मय बना दिया । नगर में  आयोजित इस भजन संध्या ने बरसों बाद झाबुआ नगर में एक रेकार्ड स्थापित किया । सुदामा मंडल के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने तथा प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप  से सहयोग देने वाले सभी आगन्तुकों को आभार व्यक्त किया है ।

भाजपा केडर बेस्ड दल होकर सर्वव्यापी, सर्वस्पर्षी एवं सर्वग्राह्य होने से जनआकांक्षा का बनी प्रतिक- गोविन्द मालु
  • भाजपा जिलाध्यक्ष का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर किया गया स्वागत
  • नगर मंडल ने  राजगढ नाक पर स्टाल लगा कर सदस्यता अभियान चलाया

jhabua news
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी के देष व्यापी सदस्यता महाभियान में पूरे प्रदेष में लोगों का भाजपा के सदस्य बनने के लिये अदम्य उत्साह दिखाई दे रहा है । झाबुआ जिले में जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे के नेतृत्व में महा सदस्यता अभियान के त्रि दिवसीय अभियान में काफी लक्ष्य हांसील कर लिया गया है और बाकी दो दिनों में भी जिले के सभी मंडलों में भाजपा लक्ष्य प्राप्त करने मे सफल होगी ।भारतीय जनता पार्टी केडर बेस्ड दल होकर सर्वव्यापी, सर्वस्पर्षी एवं सर्वग्राह्य होने के चलते लोगों की आषाओं के अनुरूप हर मोर्चे पर सफल सिद्ध हो रही है ।हमारे सभी कार्यकर्ता पार्टी के हर निर्देष पर प्रभावी काम करने में कभी पीछे नही रहे है। झाबुआ विधानसभा में आगामी दो दिनों में ही सदस्यता महाभियान के तहत उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने के लिये हमारे कार्यकर्ताओं को जीन जान से जुट जाना है। भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है जो लोगों के घर घर जाकर सदस्यता के अभियान को संचालित कर रहा है । आज ही जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने का एक वर्ष काफी उल्लेखनीय उपलब्धियों का रहा है और आगे भी उनके नेंतृत्व में जिले में भाजपा सतत जन आकांक्षाओं के तहत कल्याणकारी एवं विकासमूलक कार्य करके लोगों के दिलों में स्थान बनाने में सफल होगी । उक्त उदगार प्रदेष भाजपा प्रवक्ता एवं भाजपा के सघन सदस्यता अभियान के विधानसभा झाबुआ के प्रभारी गोविन्द मालू ने विधायक कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महा अभियान के संबंध में आहूत बैठक में व्यक्त किये । भारतीय जनता पार्टी द्वारा 13 से 15 फरवरी तक चलाये जारहे सघन सदस्यता महाअभियान के तहत नगर  भाजपा मंडल द्वारा स्थानीय राजगढ नाके पर स्टाल लगा कर सदस्यता अभियान चलाया जारहा है । इसमें महिला मोर्चे के कार्यकर्ता भी अपनी सक्रिय सेवायें दे रहे है । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे के जिला अध्यक्ष बनने का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेष भाजपा प्रवक्ता एवं विधानसभा प्रभारी गोविन्द मालु ने उनका मिठाई खिलाकर एवं माला पहिना कर स्वागत किया तथा राजगढ नाके पर सदस्यता अभियान के स्टाल पर नये सदस्य बनाने के कार्य का अवलोकन कर किये जारहे कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने  कहा कि जिले के सभी 11 मंडलों में भाजपा के महासदस्यता सघन अभियान में लोगों का सदस्य बनने के लिये व्यापक उत्साह दिखाई दे रहा है ,तथा जिले में पूरी भाजपा एक जूट होकर त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव राज के प्रचार-प्रसार के कार्य के साथ ही सदस्यता अभियान को भी गति से संचालित कर रही है ।श्री दुबे ने बताया कि  जिले में श्री विजय नायर के नेतृत्व में भगोरिया पर्व पर भी इसी प्रकार तीन दिन का स्थानीय रूप से सदस्यता महाभियान का आयोजन किया जावेगा । नगर मंडल के पदाधिकारियों के अलावा महिला मोर्चे की श्रीमती निर्मला अजनार,प्रतिभाषर्मा, कमला सिंगार एवं रोषन आरा ने भी सदस्यता अभियान में अपनी सेवायें दी । विधानसभा प्रभारी गोविन्द मालू ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से आव्हान किया कि वे पूरे मनोवेग के साथ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों, योजनाओं के बारें मे घर घर तथा फलिये फलिये तक जानकारी पहूंचाने के साथ ही इस सभी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कराने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करें ।श्री मालु त्रि दिवसीय इस अभियान में विधानसभा के झाबुआ नगर मंडल के अलावा पिटोल,कल्याणपुरा एवं रानापुर में भी समीक्षात्मक भ्रमण कर मार्गदर्षन देगें । राजगढ नाका पर जिला भाजपा के महामंत्री प्रवीण सुराणा,सदस्यता अभियान प्रभारी विजय नायर, दौलत भावसार नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, महेन्द्र तिवारी बबलू सकलेचा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, कीर्ति भावसार, विमलदाणी, विजय चैहान, संजय लालाषाह भाउ दवण्डे, कन्हैयालाल लाखेरी  अनील महोबिया, रामेष्वर सोनी, महेन्द्र गुड्डू पंवार, एनके शर्मा, मेजिया कटारा, शांतिलाल पालिवाल, पूरण पालिवाल, कौषल सोनी, नरेन्द्रसिंह पंवार सहित बडीसंख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्री दुबे का पुष्पमालाओं के साथ एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर स्वागत किया तथा सदस्यता अभियान में सक्रिय कार्य करने का भरोसा दिलायाष्।

सगुण साकार से निर्गुण निराकार तक पहूंचने का लक्ष्य है - प्रेस वार्ता में श्री अग्रवाल ने कहा 
  • मंदिरों में देव दर्षन कर अविभूत हुए भजन सम्राट विनोद अग्रवाल

 झाबुआ---उद्योग पति होकर भी भजन गायकी के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले तथा श्रीकृष्ण भक्ति गीतों को अपने ही अलग अंदाज में प्रस्तुत करके देष -विदेष में अपना स्थान बनाने वाले विनोद अग्रवाल ने नगर की धर्मधरा का भ्रमण करके विभिन्न देवालयों में जाकर दर्षनलाभ प्राप्त करके अपनी सहजता से नगरवासियों के दिल में अपना स्थान बनाया । श्री विनोद जी अग्रवाल शुक्रवार को प्रातः तडके नगर के एक नीजि होटल में जहां वे ठहरे, से उन्होने नगर के पूरातन श्री गोवर्धननाथ जी हवेली में दर्षनार्थ पहूंचे । उनके जाते ही भगवान के पट खुलते ही श्रीकृष्ण भगवान के जय जय कारों से पूरा मंदिर गुंज उठा। मंदिर मे चल रहे फागोत्सव दर्षन को प्राप्त कर विनोज अग्रवाल जी काफी अभिभूत हुए करीब 30 मिनट तक भगवान के मंदिर में नीचे फर्ष पर अन्य भक्तों के साथ बैठ कर उन्होने परम्परागत भजनों  का श्रवण कर आरती में षामील हुए । मंदिर के पूजारी  दिलीप आचार्य ने फागोत्सव के कारण विनोदजी सहित सभी उपस्थित श्रद्धालुओं पर भगवान गोवर्धननाथ की हवेली में परम्परागत रूप  से मनाये जाने वाले फागोत्सव मेे रंग गुलाल उडा कर फाल्गुन मास का आनन्द बोध करवाया । प्रसादी ग्रहण करने के बाद विनोद जी श्री राधाकृण सरकार के राजवाडा चैक मंदिर पहूंचे जहां मनीष बैरागी मंदिर महंत एवं उनके परिवार द्वारा उनका  एवं आगन्तुकों का दुपट्टा ओढा कर स्वागत किया तथा उन्होने मंदिर में भगवान की मनोहारी छबि के दर्षन किये । यहां से विनोद जी संत सिंगाजी महाराज की तपोभूमि पवित्र तीर्थ देवझिरी मे भगवान संकट मोचन महादेव के दर्षनार्थ पहूुंचे जहां उन्होने पवित्र नर्मदा कुंड के जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया तथा देवझिरी तीर्थ का प्राकृर्तिक सौंदर्य देख काफी अभिभूत हुए । देवझिरी में दर्षन के पष्चात विनोद अग्रवाल एवं उनकी टीम झाबुआ अपने ठहराव स्थान पर पहूंची । विनोद जी ने  यहां प्रेस को संबोधित किया

प्रेस वार्ता में संगीत को तनाव मुक्ति का कारक बताया -
नीजी होटल में आयोजित इलेक्ट्रानिक एवं प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए विनोद अग्रवाल ने कहा कि एक उद्योग पति से भजन गायक बनने का उनकपा सफर सिर्फ देवकृपा का ही प्रतिफल है । उन्होने कहा कि उनके पिताजी एक उद्योगपति होने से उन्होने भी जीवन चलाने के जीविका का सहारा लिया था । माता पिता के आषीर्वाद का ही प्रतिफल है कि मात्र 8-9 साल की छोटी आयु में ही उन्होने भजन गाना शुरू कर दिया था । अपने माता पिता के आषीर्वाद के चलते ही उन्होने अपने व्यवसाय के साथ ही भजन गायन को निस्वार्थ रूप  से प्रस्तुत करने के लिये अपनाया और मां बाप के आषीर्वाद के चलते ही उन्हे यह शक्ति प्राप्त हुई । भजन गायकी की प्रेरणा का श्रेय अपने गुरू स्वामी मुकुन्दहरि जी को देते हुए उन्होने कहा कि उनकी भजन विधा का उद्देष्य ही युवा वर्ग में धर्म के प्रति जनजागृति पैदा करना और इनका प्रचार करना रहा है । उन्होने अगो कहा कि उनकी भजन विधा में बीच बीच में अपने अंदाज में शेर कहे जावे तो निष्चित ही युवा वर्ग आकर्षित होता है । उन्होने वालीवुड का जिक्र करते हुए कहा कि युवा वर्ग इस और संगीत के कारण आकर्षित होता है । यदि संगीत में भक्ति का समावेष हो जावे  और ऐसे शब्दों का भजन मे समावेष हो तो इसका मन पर निष्चित ही प्रभाव पडता है । विनोद जी ने एक प्रष्न के उत्तर में बाबा राम रहीम द्वारा वालीवुड मे प्रवेष को उचित नही मानते हुए कहा कि वेषभूषा से नही शब्दों के चयन  से लोगों के दिलो दिमाग पर असर होता है । बाबा राम रहीम को ऐसी चिजो से परहेज करना चाहिये । समय की पाबंदी पर पुछे गये सवालों के जवाब मे उनका कहना था कि समय भी भगवान स्वरूप  होता है और इनका पालन करना औरों के लिये भी अनुकरणीय होता है । हालांकी शतप्रतिषत समय की पाबंदी वे भी नही कर पाते है किन्तु कोषिष जरूर करते है कि समय पर सभी काम हो और इससे अनुषासन एवं मर्यादा की भावना पनपती है। भजनों के रियाज पर पुछे गये सवाल के जवाब मे उनका कहना था कि वे सतत मानसिंक अभ्यास करते है इसलिये उन्हे कोई परेषानी नही होती । उन्होने कहा कि वे स्वरचित नही बल्की संकलित किये भजनों की ही प्रस्तुति देते है।  साहित्य में दो प्रकार होते है बुद्धि प्रधान एवं हृदय प्रधान, जिसे सुन कर हृदय मे पीडा हो वही मन को छूता है। विनोद जी आगे कहा कि  अपनी मानसिक संकीर्णता को छोड कर  धर्म पथ पर चलना चाहिये । आध्यात्म का स्वरूप् अलहेदा होता है ।संकीर्णता त्यागने पर ही जीव हे या आत्मा है या आत्मा है या परमात्मा इसका बोध होता है । झाबुआ के सन्दर्भ में उनका कहना था कि यहां के लोग सादगी एवं सरल स्वभाव वाले है। वे अपने आप को बडा भजन गायक नही मानते यह सब कुछ बडा बनाने वाली पब्लिक होती है ।वे भजन सम्राट नही सबसे बडा सम्राट तो वह परमपिता परमात्मा ही है । वे एक साधारण साधक एवं गृहस्थ है । और कुछ लोगों से आगे या पीछे हो सकते है । संगीत की षक्ति के बारे में पुछे गये प्रष्न के उत्तर मे उनका कहना था कि संगीत मे बहुत बडी शक्ति होती है इससे तनाव मुक्ति के साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विचार षून्यता भी पैदा करती है ं। उन्होने बताया कि अपना उद्योग आदि परिजनों के हवाले कर वे पिछले ढाई बरसों से वृंदावन में ही रह रहे है । श्रीकृष्ण की विषालता उनका दीव्य स्वरूप् है जिन्होने गीता सुनाई। श्री कृष्ण  जब से पैदा हुए उन्हें हमेषा बाधाओं  का सामना करना पडा ।इससे हमे षिक्षा मिलती है कि जीवन मे संघर्ष से कभी भी नही डरना चाहिये और आगे बढते रहना चाहिये । विनोदजी ने आगे कहा कि अपने कर्म करते रहो, हिम्मत रखो,धैर्य भी रखों जीवन सहज बन जायेगा । उन्होने बताया कि श्री कृष्ण के आगे भी एक शक्ति है वहां तक पहूंचना उनका ध्येय है । जिस प्रकार नाटक मे दो पदे होते है राम,कृष्ण,नानक, येषू,आदि अवतार है किन्तु इन्हे भी बनाने वाली कोई ष्षक्ति ऐसी है जो दूसरे पर्दे के पीछे है वह कोई और नही निर्गुण निराकार है और वहां तक पहूंचने का प्रयास कर रहे है । उन्होने कहा कि संगीत के माध्यम से जीवन के अंष को आनन्दवर्धक बनाया जासकता है ं विदेषों में भी अपने दर्जनो कार्यक्रम दे चुके विनोद अग्रवाल का कहना था कि जो भाव हमारे भारत देष में हे वेसा भाव विदेषों मे नही है । क्रिकेट के वे शोकीन है और हर मेच को देखते है  वल्र्ड कप में जो भी छक्का मारता है तब वे ताली बजाते है । परमात्मा की अनुभूति के बारे में पुछे सवाल मे उन्होने कहा कि उन्हे अभी तक परमात्मा के सानिध्य का अनुभव तो प्राप्त नही हुआ किन्तु उन्हे एहसास जरूर होता है कि कोई न कोई  महाषक्ति परमात्मा के रुप मे है जरूर । उन्होने यह भी बताया कि 52 साल की आयु मे जाकर उन्होने शास्त्रिय संगीत का ज्ञान प्राप्त किया है । संगीत उनके लिये साध्य है साधन नही है । उन्होने अपने लक्ष्य एवं उद्देष्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य सगुण साकार से निर्गुण निराकार तक पहूंचने का लक्ष्य है । उन्होने अपने प्रिय भजनों में मेरी कृपा से मेरा सब काम हो रहा है को बताया ।

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ क्र 7 के माध्यम से
  • जि0सह0के0बैंक झाबुआ एवं संबंद्ध समितियो कुल 148 प्रकरणो का निराकरण
  • राषि रू. 10.01 लाख ब्याज माफ किया गया

jhabua news
झाबूआ---म.प्र. उच्च न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री भरत पी. माहेष्वरी के निर्देषानुसार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ परिसर मे दिनांक 14.02.2015 को आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ एवं बैंक से संबंद्ध सहकारी समितियो के झाबुआ जिले के 79 प्रकरणो मे  रू. 5.96 लाख ब्याज राषि मे छूट दी जाकर रू. 7.23 लाख राषि वसूल हुई, वही आलिराजपुर जिले के 69 प्रकरणो मे रू. 4.05 लाख राषि की छूट दी जाकर 10.38 लाख राषि वसूल की जाकर कुल 148 प्रकरणो का निराकरण किया गया है । उक्त आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ में उपायुक्त सहकारिता श्री बबलू सातनकर, सुलहकर्ता सदस्य श्री यषवंत कुमार भण्डारी, श्री मनोज मेहता एडव्होकेट झाबुआ, एवं खण्डपीठ आलिराजपुर के पीठासीन अधिकारी न्यायाधीष वर्ग-1 श्री जे.सी.राठौर, सुलहकर्ता श्री अजय गेहलोत एडव्होकेट, श्री राजेष वाघेला एडव्होकेट अलिराजपुर के द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों का समझौता कर निराकरण किया गया ।  झाबुआ  लोक अदालत के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी श्री विजयसिंह कुर्मी वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं अलिराजपुर के प्रस्तुतकर्ता श्री जी.एल.सोलंकी नोडल अधिकारी द्वारा कुल 148 बैंक एवं संस्थाओ के किसानो के प्रकरणो का निराकरण किया गया । लोक अदालत मे प्रकरणों के समझौते मे उपायुक्त सहकारिता कार्यालय के श्री कैलाष मुवेल एवं बैंक के फील्ड प्रभारी श्री राजेष राठौर उपस्थित थे ।

एक मिस्ड काल से  10 करोड सदस्य बनाने वाला भाजपा विष्व का यह पहला राजनैतिक दल - गोविन्द मालु
प्रदेश प्रवक्ता ने बसस्टेंड पर सघन महा सदस्यता अभियान का किया श्रीगणेष 

झाबुआ--- युवाओं की आषा का केन्द्र भारतीय जनता पार्टी है । हर युवा भाजपा से जुडना चाहता है क्योंकि देष का भविष्य अब भाजपा में ही है , इसीलिये भाजपा ने अपने द्वार सभी के लिये निःषुल्क खोल दिये है और उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो भाजपा को रूढीवादी, परम्परावादी और संकुचित विचारधारा वाला दल कह कर कोसते रहते है । एक मिस्ड काल से  10 करोड सदस्य बनाने का विष्व  का यह पहला राजनैतिक दल है । स्थानीय बस स्टेंड स्थित छतरी चैराहे पर भाजपा युवा मोर्चे द्वारा 13,14 एवं 15 फरवरी को सघन महा सदस्यता अभियान का श्रीगणेष करते हुए प्रदेष भाजपा के प्रवक्ता एवं विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी वरिष्ठ प्रादेषिक नेता गोविन्द मालु ने कहें । भाजपा द्वारा चलाये जारहे त्रि दिवसीय सघन महा सदस्यता अभियान के अवसर पर जिला सदस्यता अभियान प्रभारी विजय नायर,नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, महामंत्री कीर्तिष भावसार, उपाध्यक्ष प. महेन्द्र तिवारी, शांतिलाल पालिवाल, ओम प्रकाष शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, सतीष कहार, रामेष्वर सोनी  अमीत शमार्, श्रीमती निर्मला अजनार, डा. संतोष प्रधान, जीके शर्मा, चिराग चैरसिया, रोहित डावर, हितेन्द्र झाला सहित बडी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे । श्री  मालु ने बडी संख्या मे भाजयुमो के द्वारा सदस्य बनाये जाने पर संतोष जताते हुए कहा कि जिले के परम्परागत सांस्कृतिक पर्व भगोरिया पर्व के दौरान भी 3 दिन तक यह अभियान चलाया जावेगा तथा युवक युवतियों को भाजपा का सदस्य बनाया जावेगा । श्री मालु ने यह भी बताया कि भगोरिया पर्व के दौरान चलने वाले त्रिदिवसीय अभियान में प्रदेष संगठन से भी कोई बडा पदाधिकारी षिरकत करेगा । श्री मालु ने दो दिनों से विधानसभा क्षेत्र झाबुआ का प्रवास कर सभी मंडलो नगर मंडल झाबुआ, पिटोल, कल्याणपुरा,रामा,रानापुर, का दौरा करके 80 से अधिक मतदान केन्द्र बुथो पर जाकर सदस्यता अभियान के कार्य को गति प्रदान की  तथा युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा  की छोटी छोअी बैठके आयोजित करके सदस्यता अभियान को सक्रियतापूर्वक संचालिक करने का आव्हान किया । श्री मालू ने भाजपा जनजाति मोर्चे के पदाधिकारियों से भी भेंट करके भाजपा को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्षी एवं सर्वगा्रह्यी बनाने का संकल्प दिलाया । उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण एक एक बुथ पर जाकर सदस्यता के लक्ष्य को पूरा करेगें ।

श्री प्रधान भाजपा अध्यापक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त 

झाबुआ---प्रदेष भाजपा अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रदेष सह संयोजक मांगीलाल दुर्गेष्वर द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे की अनुसंषा एवं प्रदेष संयोजक बी पी श्रोतिय की सहमति से संतोष प्रधान को भाजपा अध्यापक प्रकोष्ठ जिला झाबुआ का जिला संयोजक नियुक्त किया है। जिले के प्रवास पर आये सदस्यता अभियान के प्रभारी एवं प्रदेष भाजपा के प्रवक्ता गोविन्द मालु ने उनका पुष्पाहारों से स्थानीय छत्री चैक पर भाजपा सदस्यता अभियान के लिये बनाये गये स्टाल पर पुष्पमालाओं से स्वागत किया । इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, महामंत्री कीर्तिष भावसार, उपाध्यक्ष प. महेन्द्र तिवारी, शांतिलाल पालिवाल, ओम प्रकाष शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, सतीष कहार, रामेष्वर सोनी  अमीत शमार्, श्रीमती निर्मला अजनार, डा. संतोष प्रधान, जीके शर्मा, चिराग चैरसिया, रोहित डावर, हितेन्द्र झाला ने श्री प्रधान को बधाईया देते हुए श्री श्रोतिय एवं जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे एवं मांगीलाल दुर्गेष्वर का आभार व्यक्त किया ।

श्री शर्मा ने सदस्यता अभियान के पत्रक श्री मालु को सौपे 

झाबुआ---भाजपा सदस्यता अभियान के विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेष भाजपा प्रवक्ता श्री गोविन्द मालु को शनिवार सायंकाल को स्थानीय सर्कीट हाउस में पूर्व जिला महामंत्री ओम प्रकाष शर्मा ने सदस्यता अभियान के पत्रक सौपे । ज्ञातव्य है कि श्री शर्मा ने समय पूर्व ही 100 सदस्य बना कर सक्रिय सदस्य की पात्रता अर्जित कर ली है । पत्रक सौपते समय नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार एवं उपाध्यक्ष पण्डित महेन्द्र तिवारी एवं अमीत शर्मा उपस्थित थे ।

सुभाष नागर  समाज के अध्यक्ष मनोनित, कार्यकारिणी का किया गठन 

झाबुआ ---स्थानीय नागर बा्रह्मण समाज के पदाधिकारियों का निर्वाचन शनिवार को सम्पन्न हुआ । जिसमें सर्वानुमति से समाज पदाधिकारियों का चयन किया गया । आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेष नागर ने समाज की  कार्यकारिणी का दो वर्षीय कार्यकाल समाप्त हो जाने से नयी कार्यकारिणी बनाये जाने का प्रस्ताव रखा ।  तदनुसार प. द्विजेन्द्रव्यास को मुख्य परामर्षदाता,बनाया गया । समाज के अध्यक्ष के रूप  में सुभाषचन्द्र नागर, सचिव संजय नागर, सह सचिव धर्मेन्द्र नागर, कोषाध्यक्ष हेमेन्द्र नागर, उपाध्यक्ष चेतनषाह, मीडिया प्रभारी शंषांक नागर मनोनित किये गये कार्यकारिणी में देवेन्द्र कोठारी, मितेष नागर, अनमोल नागर, तन्मय नागर, मेघनगर से डा जितेन्द्र नागर, पुष्पेन्द्र नागर  को लिया गया । बैठक में नव नियुक्त अध्यक्ष सुभाष नागर सहित सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर उन्हे बधाईया दी गई । इस अवसर पर हरिविट्ठल कोठारी,  रजनीकांत नागर, ओमप्रकाष नागर, रजनीकांत नागर,श्रीमती मधु नागर,श्रीमती कलावती नागर,नीता कोठारी, शीतल नागर,पुष्पा कोठारी आदि  ने बधाईयां दी है । श्री सुभाषनागर ने समाज द्वारा उन्हे सौपे गये दायित्व के लियेधन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज के समग्र उत्थान के लिये वे और उनकी टीम पूरी तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करेगी तथा समाज को एक माडल के रूप  में स्थापित करेगी ।

मोबाईल पर दिखाए अश्लील चित्र
           
झाबूआ---फरियादी विरेन्द्र पिता शंकरलाल मुलेवा उम्र 27 वर्ष निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी दिनेश पिता मांगीलाल जैन, निवासी पेटलावद ने उसकी भतीजी को बुरी नीयत से अपनी दुकान पर बुलाकर पेप्सी देने का लालच देकर अश्लील चित्र अपने मोबाईल में दिखाने लगा तथा दूसरो को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 53/15, धारा 292,354,506 भादवि एवं 66 आईटी एक्ट तथा 9/20 लै0अ0से बा0का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: