झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 फ़रवरी 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 फ़रवरी)

वृद्धजनों के लिये रामेष्वर यात्रा-17 मार्च को आवेदन करने की अपील की गई

झाबुआ---प्रदेष के मुख्यमंत्री की महत्वांकांक्षी योजना के अन्तर्गत जिले को रामेष्वरम तीर्थ दर्षन के लिये 165 तीर्थ यात्रियों को एवं 3 अनुरक्षक हेतु कोटा आबंटित हुआ है । तीर्थ यात्रियों के लिये मेघनगर रेल्वे स्टेषन से रामेष्वरम जाने के लिये विषेष ट्रेन 17 मार्च को प्रस्थान करेगी  एवं 22 मार्च को वापस मेघनगर आवेगी । इस तीर्थयात्रा के लिये आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 मार्च है ।  इच्छुक जन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व या जनपद पंचायत कार्यालय में दो प्रतियों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हे । यात्रियों को आवेदन के साथ दो फोटो भी प्रस्तुत करना होगें  । आवेदक मध्यप्रदेष का मूल निवासी होना आवष्यक हे । 65 वर्ष  या अधिक की आयु के यात्री के साथ एक सहायक भी जा सकता हे । सहायक की आयु 18 साल से अधिक एवं 50 साल से कम होना चाहिये । तीर्थयात्री आयकर दाता नही होना चाहिये एवं पूर्व में इस योजना के अन्तर्गत यात्रा नही की हो । आवेदक पति/पत्नी में से किसी का नाम चुना जाता है तो उसका जीवन साथी भी यात्रा पर साथ जासकेगा । ट्रेन में तीर्थयात्रियों  के लिये भोजन, नाष्ता एवं षुद्ध पेयजल (मीनरल वाटर ) की निषुल्क व्यवस्था रहेगी । जिन व्यक्तियों का चयन यात्रा के लिये पूर्व में नही हुआ है, उनके आवेदन पत्र यथावत रहेगें और भविष्य में होने वाले तीर्थदर्षन यात्रा के लिये उन्हे आवेदन नही करना पडेगा । व्यक्ति केवल यह आवेदन देगा  िकवह नवीन तिथि जिसके लिये लाटरी निकाली जारही है,पर यात्रा करने के लिये सहमत है । वृद्धजनों को उक्त योजना का लाभ लेने के लिये भेरूसिंह राठौर अध्यख पेंषनर एसोसिएषन, एमसी गुप्ता, सचिव रतनसिंह राठौर, पीडी रायपुरिया बी एल साकी एवं प्रचार सचिव राजेन्द्रकुमार सोनी द्वारा आव्हान किया गया है ।

सांसद दिलीपसिंह ने सदस्यता अभियान का अवलोकन किया 

jhabua news
झाबुआ ---सम्पूर्ण जिले में भाजपा का सघन सदस्यता महा अभियान जोष खरोष से चल रहा है। रविवार को नगर मंडल झाबुआ एवं भाजयुमो द्वारा स्थानीय बस स्टेंड पर स्टाल लगा कर चलायें गये महा सदस्यता अभियान में विधानसभा प्रभारी गोविन्द मालू के अलावा सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने भी सदस्यता अभियान स्टाल पर आकर नगर मंडल में चल रहे सदस्यता अभियान की जानकारी प्राप्त की । नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने उन्हे कार्य की प्रगति के पत्रकों का अवलोकन कराया जिस पर सांसद  भूरिया ने व्यापक संतोष व्यक्त किया । वही विधानसभा प्रभारी गोविन्द मालू, महिला मोर्चे की जिला प्रभारी श्रीमती जयश्री कुष्वाह ने भी छत्री चैक स्थित स्टाल का अवलोकन करगें चलाये जारहे सदस्या अभियान की प्रसंषा करते हुए अधिक से अधिक युवातुर्क को भाजपा की सदस्यता से जोडने का आव्हान किया।

पूर्व सांसद कांतीलाल भूरिया ने किया चुनावी भ्रमण,  अनेक जगह  ली खाटला बैठक

झाबुआ---पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद कांतीलाल भूरिया ने रविवार व सोमवार को जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 के कांग्रेस समर्थीत अधीकृत उम्मीदवार श्रीमती काली बाई मानसिंह मेड़ा के समर्थन में रविवार को झाबुआ नगर के हाट बाजार में भ्रमण कर जन सम्पर्क किया। श्री भूरिया ने स्थानीय बस स्टेडं से राजवाड़ा तक पैदल भ्रमण कर ग्रामिणों से रूबरू हुए। श्री भूरिया ने शम को ग्राम कयड़ावद बड़ी मेें 2 जगह बैठकें की तथा वहां पर मतदाता से त्रिस्तरीय जिला पंचायत के कांग्रेस समर्थीत उम्मीदवार के पक्ष में वोट डलवाने का आव्हान किया। श्री भूरिया ने बैठक को सम्बोधीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने आदिवासी व गरीबों को उनका वाजीव हक दिलवाने का ईमानदारी से प्रयास किया है। आज जो क्षैत्र में विकास दिखाई दे रहा है वह कांग्रेस पार्टी की ही देन है। भाजपा विकास के नाम पर केवल छलावा कर रही है। आज देश व प्रदेश भाजपा की सरकार आने के बाद मंहगाई बड़ी है तथा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कानुन व्यवस्था जर्जर हो चूकी है। कांग्रेस नीत जन कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गई है। और जो योजनाएं बन रही है वह पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली है। भाजपा के राज में किसान व आम जनता परेशान है। किसानों को न तो खाद मिल रही है और न ही उन्हें कोई लाभ मिल रहा है। सोसायटियों में अनाज नहीं मिल रहा है। चरों ओर कालाबाजारी ही हो रही है। देखने वाला कोई नहीं है। प्रशासन भी पूरी तरह से पंगु बना हुआ है। तथा जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। भाजपा ने झुठ बोलकर केन्द्र व राज्य में सरकार बनाई है। अब जिला सरकार आपको बनाना है। कांग्रेस पार्टी की जिला सरकार बनने पर कांग्रेस आपको आपका बाजीब हम दिलवने के लिये पूरी मुस्तेदी से कार्य करेगी। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी पूनः सरकार बनाकर आप लोगों की सेवा करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने भी बैठकों को सम्बोधीत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, ने सभी विकास के लिए कार्य किया है। पंचायती राज भी कांग्रेस पार्टी की ही देन है। जिसमें आपको आपके क्षैत्र का विकास करने का अधिकार दिया है। जिला महामंत्री हेमचन्द डामोर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के समय मशीन के माध्यम से वोट डालने की बारीकियों से अवगत कराया। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेड़ा ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार श्रीमती काली बाई मेड़ा जिला कांग्रेस सेवा दल संगठन राजेश भट्ट महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्नीहोत्री, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव कांग्रेस नेता बन्टु अग्नीहोत्री, छगन भाई , मालु बेन डोडियार सहित ं कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकृता और ग्रामीण जन उपस्थित थे। श्री भुरिया रात्री 8 बजे ग्राम पिपलिया (पारा रोड) मे भी एक खाटला बैठक ली वहां भी उन्होंने कांग्रेस द्वारा किये गये कार्यों को विस्तृत रूप से बताया तथा कांग्रेस समर्थीत उम्मीदवार के पक्ष में अधिक से अधिक वोट डलवाने की अपील की । वहां पर श्री भूरिया जी का स्वागत पूर्व सरपंच मोहनसिंह जी सहित अनेक ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। श्री भूरिया ने आज ग्र्राम उमरिया वजंत्री में 2 महतीय सभा को सम्बोधीत किया। श्री भूरिया ने इन सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने हमेशा कांग्रेस को इस क्षैत्र से जीताया है कांग्रेस ने इस क्षैत्र के विकास हेतु अनेक सौगातें दी है। जिसका लाभ आप लोगों को मिल रहा है। भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिसे वह गिना सके । अतः आपसे गुजारिश है कि आप कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 2 के प्रत्याशी श्रीमती कालीबाई मेड़ा को भारी बहुमत से जिताकर कांग्रेस की जिला सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भुमिका अदा करें। तथा आपके द्वारा जो विकास हेतु प्रस्ताव लाये जायेंगे उसे हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगें।भूरियाजी ने चारोली पाडा , मोहनपुरा , गोपालपुरा तथा आदि जगह खाटला बैठक ली। इस बैठक को जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव व मानसिंह मेड़ा ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्नीहोत्री ने किया व आभार अनसिंह भूरिया ने किया।

धूमधाम से मनाया गया कृपाओं की माता मरियम का ग्रोटो महोत्सव

jhabua news
झाबुआ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पंचकुई में कृपाओं की माता मरियम का ग्रोटो महोत्सव प्रतिवर्शानुसार इस वर्श भी धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया। महोत्सव के मुख्य याजक बिषप डाॅ. देवप्रसाद गणावा थे जबकि मुख्य प्रवचक फादर जेरोम तिर्की थे उन्होंने लगभग 12 हजार मरियम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि माता पिता की जिम्मेदारी बच्चों के लालन पालन की होती है किन्तु बच्चों के लिये मां का स्थान सर्वोपरी होता है। इसलिये अपनी मां पर बच्चों का विष्वास व भरोस अटल होता है इसी प्रकार यहां मरियम भक्तों का जनसैलाब यही दर्षाता है कि मां के प्रति आपका विष्वास कितना अटूट है किन्तु हमें मां के पास जाने के लिये ख्रीस्तीय जीवन में धार्मिकता की आवष्यकता है अधार्मिकता हमें ईष्वर के पास नही पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि हम हमारा पापमय जीवन त्याग कर मां मरियम की मध्यस्तथा द्वारा ईष्वर क अनेकों वरदान प्राप्त कर हमारे जीवन में आने वाले हर एक दुख तकलीफ, परेषानी व कठिनाईयों से छुटकारा प्राप्त कर सकते है। हमें हमारे मनोभाव को एक दूसरे की सेवा, प्रेम व भाईचारे के कार्यो में बिताना है। महोत्सव पूर्व कैथोलिक चर्च पंचकुई के संचालक फादर जोसफ अमुदकणी ने अतिथियों का स्वागत किया। बाईबिल पाठ का वाचन विक्की गमार एवं प्रेमला परमार ने किया । माता मरियम के आदर में छः हजार पांच सौ सैंतिस मिस्साएं चढायी गई एवं 72 पुरोहितों ने मिस्सा पूजा में भाग लिया। माता मरियम ग्रोटो स्थल पर भक्तों को बैठने की जगह नही होने पर स्कूल प्रांगण में पांडाल लगाकर एलईडी द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कर भक्तों तक पहुंचाया गया। समारोह को सफल बनाने के लिये पल्ली सचिव रूपसिंह भूरिया, दाविद कटारा, फ्रांसिस कटारा, भीमसिंह सिंगाडिया के साथ फादर एलियास, उपयाजक मनोज कुजुर, ब्रदर प्रिंस, प्रभु दासी सिस्टर्स, डाॅन बोस्को सिस्टर्स व पल्ली परिशद के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। मिस्सा पूजा में भक्तिमय संगीत के साथ गीतों की प्रस्तुति बंेंजामिन निनामा व दीदास की टीम द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन फादर रफाएल एवं आभार फादर एलियासं ने माना। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

अति संवेदशील मतदान केन्द्रो पर पोलिंग पार्टी को जीप से छोड़ा जाये
  • मतगणना अभ्यर्थी को मतदान केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं 
  • मतदान एवं मतगणना के समय मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा

jhabua news
झाबुआ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 तीसरे चरण में 22 फरवरी को होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण संपन्न करवाने के लिए झाबुआ रामा एवं रानापुर के सेक्टर अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि यदि पुर्नमतगणना के लिए कोई अभ्यर्थी आवेदन देना चाहता है,तो वह आवेदन रिटर्निंग अधिकारी के नाम पीठासीन अधिकारी को देगा। रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति मिलने के बाद ही पुर्नमतगणना की जायेगी। पीठासीन अधिकारी इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लेगे। झाबुआ, रामा रानापुर क्षेत्र के जिन गाॅवों में विद्युत कटौती की गई है, उन गाॅवों के विद्युत कनेक्शन मतदान के लिए जोडकर विद्युत सप्लाई सुचारू रखने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने विद्युत मण्डल के ई.ई.को आदेशित किया है। आज 16 फरवरी को झाबुआ, रामा रानापुर क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियो की संयुक्त बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि जिन सेक्टर और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त भ्रमण नहीं किया है वे संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट करे। यदि मतदान केन्द्र क्रिटीकल बल्नेरेबल है, तो रिपोर्ट करे ताकि पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जा सके मतदान भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए वल्नेरेबल मतदान केन्द्र, व्यक्ति, परिवार चिन्हित होना जरूरी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु एडीसनल पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश, रिटर्निग अधिकारी सहित सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सेक्टर वार मतदान केन्द्रो की स्थिति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। सभी सेक्टर अधिकारी पीठासीन अधिकारी की डायरी को पढ़ ले एवं मतदान केन्द्र पर होने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाएॅ करवाये। पीठासीन अधिकारी के पास मतदान संबंधी सभी सामाग्री पर्याप्त मात्रा में हो। यह भी पोलिंग बूथ पर मतदान दल के पहुॅचने के बाद चेक करना सुनिश्चित करे। चॅूकि सरपंच एवं पंच के मतो की मतगणना मतदान केन्द्र पर ही होगी इसलिए मतदान केन्द्र पर विद्युत व्यवस्था करवाये एवं प्रकाश के लिए लैम्प इत्यादि वैकल्पिक व्यवस्था भी रखे। जिन सेक्टर अधिकारियों के पास वाहन नहीं है उन्हे वाहन रिटर्निग अधिकारी द्वारा उपलब्घ करवाये जायेगे। निर्वाचन के दौरान घटित होने वाले अपराधों को स्थानीय निर्वाचन अधिनियम की धाराओं में दर्ज किये जाये। कोई भी समस्या आये, तो तत्काल रिटर्निग अधिकारी को बताये। अति संवेदशील मतदान केन्द्रो पर पोलिंग पार्टी को जीप से छोड़ा जाएगा। मतगणना अभ्यर्थी को मतदान केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाये। मतगणना कक्ष में मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान एवं मतगणना के समय मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा। इस लिये मतगणना कक्ष में उपस्थित मतगणना अभिकत्र्ता एवं उपस्थित अभ्यर्थीयो के मोबाइल कक्ष के अंदर प्रवेश नहीं करना चाहिए। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना प्रारंभ करवाये। मतदान केन्द्रों पर सतत निगरानी रखे यदि कोई घटना घटित हो, तो तत्काल बताये। सेक्टर अधिकारी को पृथक -पृथक वाहन उपलब्घ करवाने के लिए रिटर्निग अधिकारी झाबुआ,रामा, रानापुर को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया।

सुपोषण अभीयान अंतर्गत स्नेह शिविर संपन्न

झाबुआ---थांदला परियोजना अंतर्गत 10 ग्राम में स्नेह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मादलदा, गुलरीपाडा, नवापाडा कालीरूणी, चापानेर, भैरोगढ, करंजपाडा टिमरवानी, उदयपुरीया वठठा गणेशपुरा में स्नेह शिविर का आयोजन किया जा रहा। जिसमें प्रतिदिन 10 से 12 बच्चों का वजन लेकर तीन समय भोजन देकर इनके कुपोषण में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया लुलीबाई पति कल्लू गामोड, उम्र 45 वर्ष निवासी माधोपुरा ने बताया कि उसकी लडकी ऋतु घर के आगे रोटी बना रही थी, जो बाद में नहीं मिली, आरोपी आशीष पिता कमल वसुनिया निवासी माधौपुरा का पत्नी बनाने के लिये बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 97/15, धारा 363 भादवि एवं 7/8 ले0अप0 से बालकों का संर. अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया करमाबाई पति केगू गामोड, उम्र 38 वर्ष निवासी माधोपुरा ने बताया कि उसकी लडकी टीना दूसरो के घर काम करती है, जो काम पर जाने का कहकर घर से निकली थी, आरोपी अतिक पिता पोल हटीला, निवासी माधौपुरा पत्नि बनाने के लिये बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 98/15, धारा 363 भादवि एवं 7/8 ले0अप0 से बालकों का संर0. अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: