क्षेत्र मे जिते कई युवा सरपंच जनता ने पुरानो का नकारा, दों युगल ने पंचपद पर जित कर बनाया इतिहास
पारा---त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव मे तिसरे दोर के मतदान का समापन रविवार को हूआ।जिसमे क्षेत्र के मतदाताओ ने अपनी अपनी ग्राम सरकार का चुनाव किया वही जिला व जनपद के संचालन के लिए भी अपना प्रतिनिधि दिया।छुट पुट घटनाओ को छोड कर मतदान शांती पुर्ण रहा। प्राप्त जानकारी के अनूसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तिसरे दोर का मतदान समपन्न रविवार की सूबह आरंभ होकर दोहपर 3 बजे के पश्चात समपन्न हूए जिनके परिणाम देर रात तक प्राप्त हुए वही जिला पंचायत व जनपद पचांयत के लिए भी मतदाताओ ने अपने क्षेत्र से प्रतिनिधि का चयन किया जिनके परिणाम आने मे अभी देर हे हालाकी पंचायतो के भी परिणाम भी निर्वाचन आयेाग ने विधिवत धोषित नही किए हे फिर भी मतदाताओ के रूझान का पता तो सभी को लग गया हे वही देर रात तक जो परिणाम आए हे वे काफी चैंकाने वाले हे लगभग सभी जगह जनता ने नए युवा सरपंच को मोका दिया हे । विजेता प्रतिनिधियो ने अपने अपने क्षेत्र मे रात को ही विजयी जुलूस निकाला व मतदाता ओ के प्रति आभार प्रदर्शीत कीया। रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र की करिब 25 पंचायतो मे से इन्दुबाला डामोर पारा, रेशमा कालु खराडी रातिमाली,खेमसिह झुमका,सज्जनसिह अमलीयार आम्बा,प्रतापसिह छापरीरणवास,दलसिह निनामा ढोचका,ठाकुरसिह सेंगर सागीया, मोतली परमार परमार चुडेली,ललीता अमरसिह मेडा कलमोडा,सरदार सिह डावर पलासडी,बच्चु निनामा धमोई,पप्पु वसूनीया पिथनपूर, वेस्ता बावडी, श्रीमति किराड दोलतपुरा, सेकुरावत नरसिगपुरा, ईन्दरसिह महुडीपाडा,चेनसिह बारीया बलोला,कमला सोमसिह सोलंकी रजला व सन्तु डामोर खयडू आदी सरपंच पद पर विजयी रहे। वही पारा पंचायत के पंच पद हेतु 20 वार्डो मे से 17 का चुनाव हुआ जिनमे से सबसे कम उम्र के प्रत्याशी शुभम सोनी वार्ड क्रमांक 10 से विजयी रहेहे। दो युगल रहे विजयी-- पारा पंचायत मे पंच पद पर चार युगल मेदान मे थे जिसमे से दो युगल वार्ड क्रमांक 17 से बालूसिह मडोड व वार्ड क्रमांक 16 से इनकी पत्नि कसुबाई मडोड दोनो जिते हे वही वार्ड क्रमांक 8 से दिपेश जेन व वार्ड क्रमांक 14 से प्रति दिपेश जेन सफलता प्राप्त की हे वही वार्ड क्रमांक 5 से दिपेश जेन की माता कलावती राजमल जेन भी विजयी रही ज्ञात हो कि दिपेश जेन अपने परिवार के सभी सदस्यो को चुनाव मे खडा किया व कुशल रणनिति अपनाते हुए सभी को एक तरफा जित भी दिलवाई वही अपनी पेनल के भी कई सदस्यो को विजयी करवाया साथ ही उपसरपंच पद के सबसे बडे दावेदार बनकर भी उभरे हे।
चुनाव मे आपसी रंजीष के चलते मकान जलायें
पिटोल---यहा से 10 किमी दुर ग्राम पंचायत गेहलर छोटी मे चुनाव हार जीत के चलते दो पक्षो मे टकराव हो गया जिसमें पण्डा के चुनाव हार जाने से तथा जामसिंग के चुनाव जीत जाने के कारण एवं पूराने विवाद के चलते एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के मकानो को आग लगा दी।जिसमे दो मकान जला दिये गये जो कि मुकेष कोटवार एवं ज्योतिया का था।
जीत का जूलुस निकाल कर प्रदर्शीत किया आभार
पिटोल - ग्राम पंचायत पिटोल के सरपंच चुनाव में लगातार चोथी बार विजय हासिल कर श्री काना गुण्डीया ने सरपचं पद पर कब्जा किया। काना गुण्डीया को पूरे गाॅव के लोगो ने काना गुण्डीया के व्यवहार एवं कुषल कार्य को देखते हुवें लगातार चैथी बार भारी बहुमत से सरपंच बनाया। ज्ञात रहे पिछली बार पिछली बार काना गुण्डीया कि पत्नी हुमा पति काना गुण्डीया को र्निविरोध सरपंच बनाया गया था। ओर इस बार फिर काना गुण्डीया गाॅव के विकास करने एवं सभी वर्गो के लोगो को साथ लेकर चलने तथा इस विष्वास के साथ के अगले पाॅच वर्षो मे पुनः गाॅव के विकास को करने के लिये जीत का आर्षिवाद दिया। सरपचं पद हेतू 4 उम्मिदवार खडे हुवे थे- पिटोल पंचायत मे सरपंच पद हेतू 4 उम्मीदवार खडे हवे थे जिसमे राजनितिक दलों द्वारा अपने अपने प्रत्याषीयों को विजय बनाने के लिये एडी चोटी का जोर लगाया गया। जिसमे पिटोल कि जनता द्वारा विगत 15 सालों से उत्कृष्ट कार्य कर रहे काना गुण्डीया को चुन कर विजय बनाया गया। जहाॅ कुल 2237 मत डाले गये जिसमे काना गुण्डीया को - 791, तितरीया गुण्डीया को - 379, मकना गुण्डीया को - 279, एवं बाबु गुण्डीया को 155 ओर बाकी के 200 मत रिजेक्ट हो गये। पुलिस विभाग का रहा सराहनिय योगदान - पूरे चुनाव को षांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिये वरिष्ठ अधिकारीयों कि देखरेख मे कुण्डला, मसुरीया, ढेकल छोटी, काला पिपल, भोयरा, कोटडा, कालाखुट, बावडी बडी, काकरादरा खुर्द, पिटोल बडी, मण्डली बडी, भीमफलिया, रेता, इन पंचायतों के चुनाव बिना किसी विवाद के षांतीपूर्ण सम्पन्न करवायें गये। जिस कारण पुलिस कि कार्यप्रणाली प्रषंसनीय रही। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस कप्तान श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, अति. पुलिस अधिक्षक सुंदरसिंह कनेष, एस डी ओपी. श्रीमती रचना भदोरीया, थाना प्रभारी षेरसिह बघेल, पिटोल चोकी प्रभारी श्री एमएल भाटी, एवं पिटोल चोकी के प्र. आर. निरज सागर, प्र. आ. षराफत हुसैन के साथ पुलिस फोर्स एवं ग्रामीण सहयोग से षांतीपूर्ण मतदान हुआ जिसके लिये सभी बधाई के पात्र है।
वरिष्ठ नागरिक फोरम के स्वाईन फ्लू षिविर का सफल आयोजन हुआ, 1500 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ
झाबुआ ---नगर मे स्वाईन फ्ल्यू के संभावित प्रकोप के बचाव के लिये नगर में सोमवार का जिला पेंषनर एसोषिएषन, वरिष्ठ नागरिक फोरम एवं सहायता केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय एकलव्य भवन परिसर थांदला गेट पर निषुल्क स्वाईन फ्लु निवारण की होम्योपैथिक दवाई वितरण का षिविर आयोजित किया गया । इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डा. सीएल वर्मा, होम्यौपेथी चिकित्साधिकारी डा. कैलाष पाटीदार, श्रीमती मंजुला देराश्री, कम्पाउंडर आयुष विभाग, कुमारी शीला सोहनी कम्पाउंडर आयुष विभाग, एवं ष्याम नाडिया आयुष कर्मी द्वारा करीब 1500 से अधिक लोगों को स्वाईनफ्लु रोधी होम्योपेथिक दवाई इन्फ्लूएंजम 200 दवाई का सेवन कराया गया । डा. कैलाषपाटीदार ने इस औषधि के गुणों की जानकारी देते हुए बताया कि फ्ल्यु एवं सर्दी खांसी से बचाव के लिये यह कारगार होम्यौपैथी औषधि है इसका कोई भी साईड इफेक्ट नही होकर इसके तीन दिन तक सेवन करने से सर्दी,खांसी एवं फ्लु होने से बचा जासकता है । वरिष्ठ नागरिक फोरम ,ं सहायता केन्द्र व पेंषनर्स एसोसिएषन के भेरूसिंह राठौर, महेषचन्द्र गुप्ता,रतनसिंह राठौर, पीडी रायपुरिया, गणेष उपाध्याय, यषवंत भंडारी, जयेन्द्र बैरागी, जेएल राठौर, भगवतीलाल षाह, श्रीमती मुन्नीदेवी बाजपेयी राजेन्द्रकुमार सोनी, रणछोडलाल राठौर आदि ने सतत उपस्थित रह कर इस षिविर के सफल आयोजन में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाह किया । वरिष्ठ नागरिक फोरम के एमसी गुप्ता ने इस षिविर के आयोजन में आयूष विभाग के डा. सीएल वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा दी गई सेवाओं के लिये उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मानव सेवा के इस कार्य में सहयोग करने के लिये उनको साधुवाद दिया ।
नपा अध्यक्ष ने कोपल उद्यान की बाउंडरी वाल एवं वार्ड 11 में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया
झाबुआ--- नगरपालिका नगर के सौंदर्यीकरण के साथ ही नगर के विकास के लिये जनहित के कार्यो के माध्यम से षहर को एक आदर्ष नगर बनाने के साथ ही स्वच्छ एवं सुंदर षहर की परिकल्पना को अमली जामा पहिनाने के लिये पूरी पारदर्षिता के साथ कार्य कर रही हॅै। नगर में सभी बगीचों को चरणबद्ध तरिके से विकसित करने की कार्ययोजना को भी क्रियान्वित किया जारहा है तथा नगर के सभी वार्डो में सडकों एवं नालियों के निर्माण के कार्य भी तेजी से किये जारहे है। नगरवासियों का हम भरपुर सहयोग मिल रहा है और हम उनकी अपेक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहे है । उक्त उदगार नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने सोमवार को स्थानीय इन्दौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कोपल उद्यान की 25 लाख की लागत की बाउंडरी वाल के भूमि पूजन के अवसर पर कहीं । इस अवसर पर नगरपालिका के पार्षदगण सईदुल्लाखान, महेन्द्र पंवार, जमुना वाखला, संजय सोनी ओटी, नंदलाल रेड्डी, सहित बडी संख्या में पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । श्री बारिया ने विधिवत भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया । उन्होने बताया कि यह बाउंडरी वाल बन जाने से जहां बगीचे की सुंदरता में बढोत्तरी होगी वही नगर के लोगों के लिये भी यह अच्छा घुमने लायक स्थान बन जायेगा तथा बगीचे में बच्चों के मनोरंजन के भी साधन भी उपलब्ध रहेगें ।
पुलिया निर्माण का किया भूमि पूजन-
नगर के वार्ड क्रमांक 11 में सुलतानफलिया में नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया द्वारा सोमवार को ही 27.50 लाख की लागत के पुलिया निर्माण का भूमि पूजन भी नगरपालिका के सभी पार्षदों की उपस्थिति में किया । बरसों से इस वार्ड में पुलिया निर्माण की मांग नागरिकों द्वारा की जारही थी । इस पुलिया निर्माण हो जाने के बाद सुलतानफलिया एवं वार्ड 11 के नागरिकों को आवागमन में काफी सुविधा मिल सकेगी ।
नवनिर्मित रोड का नपा अध्यक्ष ने किया अवलोकन निरीक्षण
झाबुआ---नगर के वार्ड क्रमांक 1 में राजवाडा चैक से लेकर सर्कीट हाउस तक के रोड के डामरीकरण की मांग को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया द्वारा वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता महेन्द्रसिंह की सिफारिष पर रोड के डामरीकरण कार्य का हाल ही में विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे के आतिथ्य में भूमि पूजन करवाया था । उक्त रोड को रेकार्ड समय 3-4 दिन में ही पूरे मार्ग का डामरीकरण का कार्य ठेेकेदार मनोहर भंडारी द्वारा पूरा कर दिया गया । सोमवार को नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पार्षद सईदुल्लाखान, पार्षद संगीता महेन्द्रसिंह, जमुनावाखला, महेन्द्रसिंह पंवार, संजय सोनी आदि ने इस रोड का निरीक्षण अवलोकन किया तथा समयसीमा में कार्य पूरा करने के लिये ठेकेदार मनोहर भंडारी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न होने पर कांग्रेस ने व्यक्त किया आभार
झाबुआ---त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में जिले के विकासखंडों मे अधिकांष जगह पर सफल एवं शांतिपूर्ण मतदान होने पर जिला कांग्रेस ने इस क्षेत्र के समसत नागरिकों ,स्वयं सेवी संस्थाओं एवं पुलिस ,प्रषासन, मीडिया के कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया । साथ ही इस निर्वाचन कार्य में लगे समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के पार्टी के अधिकांष जनप्रतिनिधियों को जीताने के कार्य की सराहना करते हुए उन्हे भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराया, जिला कांग्रेस ने दी बधाईया
झाबुआ---त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में झाबुआ जिले में तीनों चरणों में जिले के अधिकांष जगहों पर कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यो, जनपद सदस्यों, सरपंच,उप सरपंच एवं पंचों के निर्वाचित होने पर जिला कांग्रेस ने उन्हे बधाई दी है । पूर्व सांसद एवं प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता सहित जिला कांग्रेस,ब्लाक कांग्रेस,महिला कांग्रेस ,किसान कांग्रेस,सेवादल, युवा कांग्रेस,एनएसयुआई,सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झाबुआ जिले में एक बार पुनः पंचायत चुनाव मे कांग्रेस का परचम फहराया है ।क्षेत्र की जनता ने भाजपा की जनविरोधी एवं किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाष किया है,जिले की जनता अब भाजपा की करनी और कथनी को समझ चुकी है तथा जिले की जनता का भाजपा की सरकार से भरोसा उठ गया है ।आनेवाले दिनों में कांग्रेस की ही जिला परिषद बनेगी तथा तथा सभी ब्लाकों में भी कांग्रेस की ही जनपद बनेगी । जिला कांग्रेस ने भरोसा जताते हुए कहा है कि कांग्रेस ने हमेषा विकास को ही महत्व दिया है तथा उन्होने जो वादे किये थे उन्हे इमानदारी से निभाया है । आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी पुनः उभर कर प्रदेष एवं देष मे अपनी सरकार बनायेगी । सेामवार को कांग्रेस समर्थत सरपंचों ने झाबुआ नगर में अपनी जीत की खुषी में पूरे नगर में विजय जुलुस निकाला ।झाबुआ नगर के मध्यम मे थांदला गेट पर इन सभी का स्वागत जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने पुष्पहारों एव0ं गुलाल लगा कर स्वागत किया । कांग्रेस समर्थित विजयी समर्थक पूरे नगर मे जुलुस के साथ भ्रमण करके उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया ।
कैलाष डामोर पर हुए हमले की कांग्रेस ने की कडी निंदा, भाजपा के सरंक्षण में जिला प्रषासन की भूमिका संदिग्ध
झाबुआ---रानापुर विकासखंड के गा्रम धामनीनाना में सरपंच पद के वोटो की गिनती के बाद रानापुर नगरपरिषद अध्यक्ष कैलाष डामोर एवं उनके सार्थियों पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने अपनी हार से बौखला कर जानलेवा हमला किया । कैलाष डामोर गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हे दोहद गुजरात उपचार के लिये रेफर किया गया वही अन्य लोगों का उपचार रानापुर अस्पताल मे किया गया । जिला कांग्रेस ने इस कृत्य की कडे शब्दों में निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर आपराधिक तत्व के लोगों पर सरंक्षण देने का आरोप लगाया तथा कहा कि जिले में कानून एवं व्यवस्था चरमरासी गई है भाजपा के नेता खुले आम कानून को अपने हाथों मे लेकर डराने धमकाने का काम कर रहे है तथा ऐसे तत्वों को जो भाजपा के सरंक्षण मे फल फुल रहे है, जिला प्रषासन भी ऐसे लोगों के हाथों का खिलौना बन गया है ,चारों और अराजकता का माहौल है, भाजपा के राज में जनता त्रस्त हो चुकी है तथा कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर उन्हे अपना आक्रोष ही व्यक्त किया है । उक्त आरोप पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रानापुर चन्दू पडियार एवं झाबुआ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने लगाते हुए जिला प्रषासन से मांग की है कि यदि जल्द ही अपराधियों को पकड कर कार्रवाई नही की तो जिला कांग्रेस सडकों पर उतर कर आन्दोलन करने में पीछे नही रहेगी ।
रामा के मतदान केन्द्र 68 पर आज 24 फरवरी को पुनः मतदान होगा
झाबुआ ---उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रामा जनपद के मतदान केन्द्र क्रमांक 68 प्राथमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्ष भीमकुण्ड में आज 24 फरवरी को पुनः मतदान होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए सेक्टर अधिकारी पुलिस सेक्टर मोबाइल एवं मतदान दल की डयूटी लगाकर मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के निर्देश दिये गये है।
स्कूल एवं कालेजों ने पढने वाले विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए होगी विशेष व्यवस्था
झाबुआ ---प्रदेश में स्वाईन फ्लू के प्रकरण प्रकाश में आ रहे है। इस हेतु प्रदेश के स्कूलो एवं कालेजों में पढने वाले विद्यार्थियों को स्वाईन फ्लू के लक्षण यथा सर्दी,खासी, बुखार, सर दर्द, बदन दर्द आदि होने पर ऐसे बच्चों को कक्षा में शिक्षक द्वारा तुरन्त चिन्हित किया जावें एवं उन्हें चिकित्सक की सलाह उपरान्त घर पर 5 दिवस विश्राम के लिये सलाह दी जावे। ऐसे विद्यार्थियों से मेडिकल सर्टिफिकेट की माॅग न की जावे। फरवरी मार्च माह में विद्यार्थियों की परीक्षा भी संपन्न होती है। यदि ऐसे विद्यार्थी परीक्षा के लिये आते है तो उन्हें पृथक से बैठने की व्यवस्था की जावे। स्कूल व कालेजो में पढनें वाले विद्यार्थियों को स्वाईन फ्लू से रोकथाम के उपायों के बारे में भी अवगत कराया जावे। विद्यार्थियों को बचाव के लिए बताया जाये कि सर्दी खांसी होने पर रूमाल/टिसू पेपर का इस्तेमाल करे, एवं उपयोग के पश्चात टिसू पेपर को डस्ट बिन में ही डाले। आॅख, नाक व मुॅह को छूने के पूर्व हाथो को अच्छी तरह से साबुन से धो लेवे। भीड-भाड वाले स्थानो पर अनावश्यक जाने से बचे। यदि बच्चों को सर्दी खासी बुखार हो तो उन्हें स्कूल/कालेज न भेजे। हाथ मिलाने से बचे। संभावित रोगी पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थो का उपयोग करे। सादा भोजन एवं अच्छी नींद लेवे। तनाव से बचे। स्वाइन फ्लू से घबराने की आवश्यकता नहीं है। सावधानी में ही बचाव है। उपरोक्त निर्देश जिले के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किये गये है। अपने जिले की अधीनस्थ संस्थाओं को अवगत करा सके।
1 मार्च को पल्स पोलियों अभियान होगा, स्लम एरिया पर होगा विशेष फोकस
झाबुआ --- पल्स पोलियो अभियान अब 1 मार्च रविवार को होगा कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि स्लम एरिया के बच्चों पर विशेष फोकस किया जाये। मोबाइल टीम द्वारा ट्रवल करने वाले बच्चों एवं स्लम एरिया में रहने वाले बच्चो पर विशेष फोकस किया जाये। क्योकि ट्रवल करने वाले बच्चे अक्सर छूट जाते है। उन्हें अभियान के दौरान कवर करना अतिआवश्यक है। जिले में 1 मार्च 2015 को पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है।
स्नेह शिविर संपन्न
झाबुआ ---एकीकृत बाल विकास सेंवा परियोजना रानापुर के अंतर्गत दिनांक 09 फरवरी से 12 दिवसीय पांॅचवे चरण के स्नेह शिविर का दिनांक 21 फरवरी 2015 को आंगनवाडी केन्द्र टाण्डी सरंपच फलिया, काकरादरा परमार फलिया, पुवाला बावडी फलिया, सोतियाकालु, चुई पटेल फलिया, वगाई छोटी माता फलिया, मोरडूंडिया व रानापुर वार्ड क्रमांक 02 में विधिवत् कार्य पूर्ण कर समापन किया गया ।
झाबुआ जनपद में मतगणना कर्मियो का प्रशिक्षण संपन्न, रामा एवं राणापुर में 24 फरवरी को होगा प्रशिक्षण
झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तृतीय चरण के मतदान के लिए जनवद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के मतों की गणना 25 फरवरी को प्रातः 7ः30 बजे से जनपद मुख्यालय पर होगी। मतगणना कार्य के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों में झाबुआ जनपद के लिए आज 23 फरवरी को शासकीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। रामा जनपद के लिए 24 फरवरी को शा.क.उ.मा.वि.रामा में प्रातः 11 बजे से एवं राणापुर जनपद के लिए शा.उत्कृष्ट मा.वि. रानापुर में दोपहर 3 बजे से प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
छेड़छाड़ का प्रकरण पंजीबद्व
झाबूआ--- फरियादिया ने बताया कि वह नदी पर कपडे धो रही थी, आरोपी नानसिंग पिता मांगीलाल ताहेड़, निवासी चन्द्रगड़ आया व बुरी नियत से पकड कर गिरा दिया, चिल्लाने पर पति के आने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 23/14, धारा 354,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शासकीय कार्य में बाधा का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादी पंकज पिता जेपी शर्मा, उम्र 52 वर्ष निवासी जनपद पंचायत थांदला ने बताया कि पंचायत निर्वाचन मतदान केन्द्र क्र0 128 पर मतगणना के रूप में आरोपी कैलाश पिता जीतू बारिया, निवासी वड़लीपाड़ा बैठा था। मतदान सामाग्री जमा करने के बाद पता चला आरोपी कैलाश पुलिस विभाग में शासकीय सेवा में कार्यरत है। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 51/15, धारा 171-ग व 125 लोक प्रति0अधिनियम 1951 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। निरीक्षक कैलाश बारिया, अपराध अनुसंधान विभाग, पु0मु0 भोपाल में पदस्थ है।
चुनावी रंजीश के चलते दो घरो मे लगाई आग
झाबूआ--- फरियादी मुकेश पिता दिलेया भाभोर उम्र 24 वर्ष निवासी गैलर छोटी ने बताया कि आरोपी नखा पिता राजिया भाभोर एवं अन्य 32, निवासीगण गेलर छोटी ने उसको, हमारा आदमी चुनाव जीत गया, कहते हुए आये व उसकी घास की गरी में आग लगाकर करीब 50,000/- रू0 का नुकसान किया तथा मारपीट की। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 129/15, धारा 435,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी जोगिया पिता लीमजी भाभोर उम्र 35 वर्ष निवासी गेलर छोटी ने बताया कि आरोपी बाबू पिता हुरजी भाभोर एवं अन्य 05, निवासीगण गेलर छोटी ने उसके घर में आग लगा दी, जिससे घर में रखा सामान तथा चावाल आदि जलकर नुकसान पहुचाया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 130/15, धारा 435,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चुनावी हार जीत को लेकर मारपीट की 8 घटना
झाबूआ--- फरियादी परथिया पिता गुलाबसिंह डामोर, उम्र 40 वर्ष निवासी नाना धामनी ने बताया कि आरोपी सवा पिता सुमजी भील एवं अन्य-07 नामजद व अन्य निवासीगण धामनी ने उसको, संरपच चुनाव के बाद कैलाश के घर बैठे थे कि आरोपीगण एकमत होकर आये व तुम लोंगो ने हुमजी को सरपंच से हरा दिया है, कहकर अश्लील गांलिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 50/15, धारा 294,323,147,148,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी सवेसिंग पिता सोमजी भील, उम्र 32 वर्ष निवासी नाना धामनी ने बताया कि आरोपी प्रकाश पिता बाबू एवं अन्य-03, निवासी नाना धामनी ने, तु खुमान के सामने खडा हुआ था, कहकर अश्लील गांलिया दी, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 52/15, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी बदिया पिता नरसिंह डांगी, उम्र 40 वर्ष निवासी फूलेडी ने बताया कि आरोपी पानसिंह पिता नवा डांगी एवं अन्य-02, निवासी फूलेडी ने उसको जमीन बेचने की बात पर मारपीट कर अश्लील गांलिया दी व जान से मारने की धमकी देकर घर के कवेलू फोड दिये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 35/15, धारा 294,323,506,427,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया रमीला पति दीपक वसुनिया, उम्र 29 वर्ष निवासी काजली डूंगरी ने बताया कि आरोपी दीपक पिता जामु वसुनिया एवं अन्य-02 निवासी काजली डंूगरी, उसके लडके को मारने लगा, मना करने पर मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 36/15, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी नानसिंह पिता केसू बिलवाल, उम्र 24 वर्ष निवासी नल्दी छोटी ने बताया कि आरोपी झीतरा पिता हुरजी भाभोर एवं अन्य-05, निवासीगण नल्दी छोटी ने तुमने वोट कहां डाला है, बताने से मना करने पर मारपीट कर अश्लील गांलिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 127/15, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कैलाश पिता भरतलाल भटवेरा, उम्र 40 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी सुमित पिता मनोहरलाल भटवेरा, निवासी पेटलावद ने उसके घर में घुसकर, हमारे मामले में क्यों बात करता है, कहकर अश्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 66/15, धारा 452,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया मड़ीबाई पति दल्ला मोरी, उम्र 50 वर्ष निवासी खेड़ी ने बताया कि आरोपी धुमसिंह पिता खुशाल गामड एवं अन्य 03, निवासीगण खेडी ने उसको, तुम लोगों ने मुझे चुनाव में हराया, कहकर अश्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 34/15, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी नानसिंह पिता गुमान डामोर, उम्र 60 वर्ष निवासी पिपलिया ने बताया कि आरोपी अकरम पिता मानसिंह खराड़ी एवं अन्य 03, निवासीगण पिपलिया ने, उसको, झाबुआ से अपने घर जा रहा था, आरोपियो ने उसका रास्ता रोककर कहां जा रहा है, कहकर अश्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 131/15, धारा 341,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें