झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 फ़रवरी 2015

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 फ़रवरी)

उमापति महादेव महिला मंडल ने सर्व आरोग्यता के लिये किया संुदरकांड पाठ

jhabua news
झाबुआ---फाल्गुन माह में भगवान की आराधना एवं श्री रामचरित मानस के पाठ करने से रोगों एवं व्याधियों से मुक्ति मिलती है । मंगलवार को स्थानीय विवेकानंद कालोनी में श्री उमापति महादेव मंदिर की महिला मंडल ने देष एवं प्रदेष तथा अंचल में स्वाईन फ्लू जेैसी बीमारी के प्रकोप से मुक्ति दिलानें के साथ ही सर्वमंगल कामना एवं आरोग्यता को लेकर उमापति महादेव मंदिर में  सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया । श्रीमती विद्याव्यास के नेतृत्व में आयोजित सुंदरकांड में उमापति महिला मंडल की रीमती गीताषाह, षिवकुमारी सोनी, भावना माहेष्वरी, रेखा माहेष्वरी, उषा पंवार, समीता कटलाना, नर्मदा पण्डिया, मधु पंवार, विलास पंवार, संगीता माहेष्वरी, प्रेमलता राठौर, ऋचा पाटीदार, मोनिका बाबले,षारदा बिलवाल,षान्ता बाई, रामदेवी सहित बडी संख्या मे महिलाओं ने दोपहर में सुंदरकांड का पाठ किया । श्रीमती व्यास ने बताया कि सुंदरकांड के पाठ से जहां सर्व बाधाओं का षमन होता है वही आत्मीय शांति एवं आरोग्यता भी प्राप्त होती है । करीब 2 घण्टे तक चले इस रामायण पाठ के बाद भगवान की महाआरती एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

विद्वेष की संस्कृति देष के लिये घातक है -  भूपेन्द्रमुनिजी
  • देवझिरी में नैतिक मूल्यों पर दिये आषीर्वचन 

झाबुआ---देष का विकास नैतिक मूल्यों से होता है, वही व्यक्ति जीवन में आगे बढता है जो नैतिकता के साथ ही अनुषासन एवं निर्लिप्त भाव से अपने कर्तव्यों का संपादन करता है।ऐसा ही व्यक्ति अपने देष के लिये कुछ कर गुजरने मे सफल भी होता है । देष का समग्र विकास विद्वेष की नही संदेष की राजनीति से ही संभव है । आज हमारे देष के अंदर  विद्वेष की संस्कृति फैल रही है यह देष के लिये घातक है । चाहे व अन्ना हजारे हो या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ।हमे हमारे नैतिक मूल्यों के साथ ही आगे बढना चाहिये । विद्वेष चाहे कैसा भी हो उसको हम व्यक्तिगत स्वार्थ की तराजू पर नही तौले, उक्त सारगर्भित संदेष झाबुआ नगर से देवझिरी तीर्थ स्थित श्री आदिनाथ माणिभद्र  जैन मंदिर पर पूज्य श्री भूपेन्द्रमुनिजी ने चर्चा के दौरान कहे । मुनि श्री ने बताया कि नैतिकता के साथ ईमानदारी पूर्व सर्वे भवन्तु सुखिनः के महामंत्र को अंगीकार कर कार्य किया जावे तो देष के कायाकल्प एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह हो सकता है । मुनिश्री ने नैतिकता का उदाहरण देते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू का चाहे समाजवादी नेता डा. राम मनोहर लोहिया के साथ वैचारिक व सैद्धांतिक मतभेद रहा हो किन्तु वे हमेषा संसद के बाहर मित्रवत ही व्यवहार करते थे । डा. लोहिया जब संसद में अपनी बात रखते थे तो बहुत ही कडे षब्दों में वे सरकार की खिंचाई करते थे । जब चीन ने भारत पर आक्रमण किया और देष की हजारों मील जमीन पर कब्जा कर लिया उस समय प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि चीन ने जिस जमीन पर कब्जा किया है वह पूरी तरह बंजर होकर वहां एक कण भी फसल पैदा नही हो सकती है तब डा. राममनोहर लोहिया ने तपाक से कहा था कि पण्डित जवाहर लाल नेहरू के सिर में भी एक भी बाल नही है तो क्या उनका मस्तक अलग कर दिया जावे । इस बात को सुन कर पूरी संसद स्तब्ध रह गई थी । संसद का समय समाप्त होने के बाद जब नेहरूजी एवं डा. लोहिया जब सदन के बाहर आये तो आपस में मित्रवत बाते करते रहे जिसे देख कर लोगों को बडा ही आष्चर्य हुआ था । इस बात पर लोहियाजी ने कहा था कि संसद मे हमारा वैचारिक एवं सैद्वान्तिक मतभेद  हो सकता है किन्तु देष के लिये ही हमारा चिंतन था । अन्दर चाहे जितने भी विचार भिन्नता हो किन्तु बाहर आकर हमारा व्यवहार मित्रवत ही रहना चाहिये । मुनिश्री ने आगे कहा कि ऐसे उदाहरण हमारे देष के सांस्कृतिक चिंतन की थाती है और इस विचारधारा को सामने रख कर हमारे देष के कर्णधारों, सांसदों को देष को आगे बढाने के लिये  काम करना होगा जब ही नैतिक मूल्यों की प्रतिष्ठा भी हम बढा सकेगें और सही मायने में इसी से हमारा देष आगे बढेगा । मुनिश्री ने प्रदेष के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मोहनखेडा में त्रिस्तुतिय जैन श्री संघ की साध्वी पूज्य यतिन्द्रसूरिजी की षिष्या साध्वी श्री  महेन्द्रश्री जी की 91 वर्ष की आयु में देवलोक गमन पर अपनी भावनाये व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने संयत तप के साथ अपने कर्म को सिद्ध किया यह निष्चित ही गौरवमय उपलब्धि है ।साध्वीश्री ने संयम पथ पर चलने को अग्रसर किया उनका समग्र जीवन प्रेरणादायी बने इसकी मंगलकामनायें व्यक्त करते हुए साध्वीश्री को नमन किया ।

भीमकुण्ड में नियुक्त मतदान दल के सदस्य निलंबित

झाबुआ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 में विकासखण्ड रामा की ग्राम पंचायत गोपालपुरा के मतदान केन्द्र 68 प्राथमिक विद्यालय भीमकुण्ड में मतदान दल द्वारा 22 फरवरी को मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार जैन पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी झाबुआ श्री सुनिल निनामा  मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ श्री मानसिंह बामनिया सहायक शिक्षक शा.उ.मा.वि.नौगांवा, श्री माधुलाल खतेडीया सहायक ग्रेड-3 पंचायत एवं सामाजिक न्याय झाबुआ द्वारा निर्वाचन कर्तव्यो के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण एवं निष्पक्षता संदिग्ध होने के फलस्वरूप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एवं श्री हवसिंह मावी संविदा शिक्षक मतदान अधिकारी 04 हायर सेकेण्डरी मदरानी को सेवा से पृथक किये जाने के लिये कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।

सफाई कार्य पर अनुपस्थित 39 सफाई कर्मियों का कटेगा वेतन

झाबुआ---झाबुआ नगर की सफाई व्यवस्था को देखते हुए विशेष सफाई अभियान दिसम्बर 2014 से वर्तमान तक चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सफाई व्यवस्था की देख-रेख हेतु नगरीय निकाय झाबुआ में नियुक्त सफाई जमादारो को नगर के क्षेत्र का विभाजन किया गया था जैसे वार्ड 01 से 06 तक में श्री जहाॅगीर कुरेशी, वार्ड 07 से 13 तक में श्री राकेश कटारा को तथा वार्ड क्रमांक 13 से 18 तक के लिए श्री टोनी मलिया को दायित्व दिया गया था। संबंधितों जमादारो द्वारा वार्डो में भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये सफाई कर्मी श्री प्रकाश बाबुलाल का 8 दिवस, श्री विष्णु लालु का 08 दिवस, मांगीलाल मगंतीया का 2 दिवस,  अशोक नाथा का 04 दिवस, जगदीश शबुर का का 03 दिवस, केशव मांगीलाल का 03 दिवस, पुनिया पुंजिया का 05 दिवस,  मुकेश दितिया का 07 दिवस,  मंगल नेमा का 07 दिवस,  मनु भुदरा का 04 दिवस,  लिला तुलसी का 03 दिवस, गंगा रमेंश का 04 दिवस,  लता दिनेश का 07 दिवस,  नितिन कालु का 02 दिवस, संजय बबला का 4 दिवस,  सागर मंगलीया का 08 दिवस,  शोभा शंकर का 06 दिवस,  वाली बाई मांगीलाल का 09 दिवस, राजेश लाल का 07 दिवस,  सचिन कालीया का 07 दिवस,  मांगीलाल मोहन का 07 दिवस,  संजय अशोक का 25 दिवस,  सुगन अब्बल का 05 दिवस,  सोनु संजय का 05 दिवस, मुकेश दलिया का 05 दिवस,  रवी मन्नु का 05 दिवस, विष्णु बाबु का 08 दिवस, गली दलिया का 20 दिवस, कमला कालिया का 19 दिवस, अजय रामसिंह का 02 दिवस, महेश दल्ला का 05 दिवस, विशाल मांगीलाल का 05 दिवस, नितेश रमेंश का 05 दिवस, श्री रवी सुनिल का 05 दिवस, श्री खेतीया कोदरीया का 03 दिवस, श्रीमति मंगु सागर का 05 दिवस, श्री विक्रम श्यामु का 06 दिवस, श्रीमति शारदा राजु का 10 दिवस, श्रीमति लक्ष्मी रणजीत का 06 दिवस का वेतन नगरपालिका सी एम ओ द्वारा काटा जाएगा। काम पर अनुपस्थित कर्मचारियों की श्री कमलेश जायसवाल स्वच्छता प्रभारी द्वारा अनुपस्थिति दर्ज के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एम.आर.निंगवाल को अवगत कराया गया मुख्य नगरपािलका अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों का वेतन कटोत्रा किये जाने संबंधी निर्देश स्वच्छता प्रभारी को दिये गये।

मतगणना आज 25 फरवरी को

झाबुआ---तृतीय चरण का मतदान 22 फरवरी रविवार को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक हुआ।  पंच, सरपंच के चुनाव के लिए मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही मतो की गणना की गई। जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर शासकीय पोलिटेकनिक कालेज झाबुआ, उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा एवं  शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानापुर में ईव्हीएम से मतो की गणना 25 फरवरी बुधवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगी। पंच सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 26 फरवरी को की जाएगी। जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को जनपद मुख्यालय पर एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर की जायेगी।

मतगणना कक्ष में मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के समय मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा। इस लिये मतगणना कक्ष में उपस्थित मतगणना अभिकत्र्ता एवं उपस्थित अभ्यर्थीयो के मोबाइल कक्ष के अंदर प्रवेश नहीं करना चाहिए।
रिटर्निग अधिकारी झाबुआ, रामा, रानापुर को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आयोग के आदेश पालन करवाने के लिए निर्देशित किया है।

रामा रानापुर  जनपद में मतगणना कर्मियो का प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तृतीय चरण के मतदान के लिए जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के मतों की गणना 25 फरवरी को प्रातः 7ः30 बजे से जनपद मुख्यालय पर होगी। मतगणना कार्य के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों में रामा जनपद के लिए आज 24 फरवरी को शा.क.उ.मा.वि.रामा में एवं राणापुर जनपद के लिए शा.उत्कृष्ट मा.वि. रानापुर में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

सुधार अभियान ने दी स्कूल को पहचान, शा.क.उ.मा.वि.रानापुर को सुधार अभियान अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिला

झाबुआ --- कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा जिले में शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए सुधार अभियान प्रारंभ किया गया। स्कूलों की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अलग-अलग गतिविधियों के लिए अंक निर्धारित कर कुल 100 अंकों की तालिका बनाकर स्कूलों को स्व.मूल्यांकन के लिए पत्रक दिया गया। स्व मूल्याकंन के आधार पर जिले से गठित टीम द्वारा स्कूलों का सतत निरीक्षण भी किया जा रहा है। सुधार अभियान अंतर्गत स्कूल की गतिविधियों में निरंतर सुधार कर 100 में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जिले की 32 स्कूलों को गणतंत्र दिवस पर रंनिंग शील्ड प्रदान की गई जिसमें रानापुर ब्लाक मे शा.क.उ.मा.वि. रानापुर को 91 अंको के साथ हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रथम पुरस्कार के रूप में रनिंग शील्ड प्रदान की गई। रनिंग शील्ड को अपने पास रखने के लिए स्कूल को निरंतर सुधार करते रहना होगे। यदि रनिंग शील्ड प्राप्त शाला से अच्छा प्रदर्शन अन्य किसी  शाला का रहेगा तों शील्ड उस शाला को प्रदान कर दी जाएगी।

सुधार के लिए ऐसे मिले अंक
संस्था में अनुशासन के लिए 15 में से 14 अंक, विद्यार्थियों/अध्यापको का समग्र कार्य के लिए 11 मे से 09 अंक, परीक्षा परिणाम में 10 मे से 07 अंक, भवन की स्थिति में 22 में से 20 अंक, जल व्यवस्था में 08 में से 08 अंक, वृक्षारोपण में 8 मे से 8 अंक, खेल/स्काउट में 8 में से 7 अंक, उपलब्ध संसाधन में स्टाॅफ का कार्य स्तर पर 10 में से 10 अंक, एवं संस्था में प्रोत्साहन वितरण की स्थिति के लिए 8 में से 8 अंक, कुल 100 में से 91 अंक शाला द्वारा प्राप्त किये गये। शासकीय कन्या उ.मा.वि.राणापुर में स्टाफ एवं बच्चों की उपस्थिति की स्थिति बहुत संतोषजनक है एवं प्रतिमाह बच्चों के टेस्ट लिये जाते हैं। बच्चो के लिए अतिरिक्त कक्षाओ का संचालन भी किया गया। त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सकारात्मक सुधार है साथ ही छात्रवृत्ति भुगतान में सस्था में कक्षा 9 से 12 तक शतप्रतिशत भुगतान किया जा चुका है एवं वर्तमान सत्र में भी संस्था बेहतर स्थिति में है।
इसके साथ शाला में पर्यावरण सुधार हेतु पौघा रोपण भी किया गया है। सभी शिक्षक एवं छात्राऐं गणवेश में उपस्थित रहते है एवं शिक्षको द्वारा शतप्रतिशत एन्ड्रायड मोबाइल का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। स्कूल मे स्काउट गाइड एन एस एस खेलकूद गतिविधिया निरंतर संचालित रहती है।  वर्ष 2013-14 में कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 76 प्रतिशत व कक्षा 12 का परिणाम 98 प्रतिशत रहा है।

रामा के मतदान केन्द्र 68 पर आज 24 फरवरी को मतदान संपन्न

झाबुआ---उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रामा जनपद के मतदान केन्द्र क्रमांक 68 प्राथमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्ष भीमकुण्ड में आज 24 फरवरी को पुनः मतदान संपन्न हुआ।

कुए मे गिरने से मोत 

झाबूआ---फरियादी नारजी पिता मकना, उम्र 30 वर्ष निवासी सुजापुरा ने बताया कि मकना पिता मंगला भूरिया, उम्र 65 वर्ष, निवासी सुजापूरा की कुएं में गिरने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 06/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का प्रकरण पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली थी। आरोपी नरवेसिंह पिता कालू डामोर एवं अन्य 01, निवासीगण कयडावद बडी के आये व बोले कि तुमने हमको चुनाव में हरवा दिया है, कहकर बुरी नीयत से उसको पकड़ा, विरोध करने पर मारपीट कर चोंट पहॅुचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 136/15, धारा 452,354,323,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शासकीय वाहन पर किया पथराव , कर्मचारीयो को लगी चोट

झाबूआ--- अर0 217 देवदास ने बताया कि दिनांक 23/2/15 को रात्रि 10ः30 बजे झगडे की सूचना मिलने पर वह शासकीय मोबाईल लेकर बल के साथ बाडकुआ पहुचे, जहां पर आरोपी पांगलिया पिता नवला देवदा एवं अन्य 11, निवासीगण बाडकुआ पत्थर मारने लगे, जिससे वाहन का कांच फुट गया। उनि एस0डी0सिंह को पीठ में व पैर के घुटने में पत्थर लगे, बाद आरोपी भाग गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 135/15, धारा 336,332,427,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चुनावी हारजीत को लेकर मारपीट के सात प्रकरण 
             
झाबूआ---फरियादी सोमला पिता कलसिंह देवदा, उम्र 40 वर्ष, निवासी बाड़कुआ ने बताया कि आरोपी पांगीया पिता नवला देवदा एवं अन्य -10 निवासीगण बाडकुंआ, एकमत होकर आये और उसके घर में घुसकर उसको बोले, तुमने हमें चुनाव हरवा दिया, कहकर घर पर पत्थर फेंकेे, तोड-फोड कर नुकसान किया तथा अश्लील गांलिया देकर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 134/15, धारा 147,148,149,452,294,427,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी वालसिंह पिता दोला भाबर, उम्र 60 वर्ष निवासी मकोमपुरा ने बताया कि आरोपी मोहन पिता पिदिया भाबोर एवं अन्य-03, निवासी मकोमपुरा ने, तुमने भुण्डिया को वोट क्यों नहीं दिया, कहकर अश्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 35/15, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी माधु पिता रामसिंह, उम्र 25 वर्ष निवासी बावडी ने बताया कि आरोपी जानिया पिता भुरसिंह, निवासी बावडी ने उसको तुमने मेरे प्रत्याशी को हरवा दिया, कहकर अश्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 131/15, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी जानिया पिता भुरसिंह देवडा, उम्र 65 वर्ष निवासी बावडी ने बताया कि आरोपी माधु पिता रामसिंह, निवासी बावडी ने उसको फटाखे फोडने से मना करने की बात पर अश्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 132/15, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी विका पिता वकता भूरिया,  उम्र 45 वर्ष निवासी दोतड ने बताया कि आरोपी नूरा पिता नाना भूरिया एवं अन्य-04, निवासीगण दोतड ने, चुनाव में हार जाने की बात को लेकर अश्लील गांलिया देकर मारपीट की व कामठी से तीर खिचकर मारा, जो बायें पैर पर लगा तथा जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 53/15, धारा 294,324,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी नानु पिता रामचन्द्र मेड़ा जाति भील, भाण्डाखेडा ने बताया कि आरोपी गोरचंद पिता गलिया मेडा एवं अन्य-03, निवासीगण भाण्डाखेडा ने, तुने हमारे आदमी को वोट नहीं दिया इसलिये कालु सरपंच हार गया, कहकर अश्लील गांलिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 54/15, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी महेश पिता रामा डामोर, उम्र 26 वर्ष निवासी लम्बेला ने बताया कि आरोपी दिनेश पिता बसु एवं अन्य-06, निवासीगण लंबेला ने, तुने हमारे आदमी को वोट नहीं दिया है, कहकर अश्लील गालियां दी, पत्थर व लट्ठ से मारपीट कर चोंट पहुॅचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 56/15, धारा 294,323,427,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: